सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Internet security in hindi

 आज हम computers in hindi मे internet security in hindi -  Internet tools in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

what is internet security in hindi:-

internet security मे नेटवर्क(नेटवर्क क्या है) कम्यूनिकेशन में डेटा का काफी आदान प्रदान होता है । डेटा में व्यक्तिगत डेटा , फाइनेंशियल डेटा आदि भी होते हैं । ऐसे डेटा के गलत हाथों में पहुंचने पर उसके गलत इस्तेमाल की आशंका भी बढ़ जाती है । 
डेटा को सुरक्षित रखने के लिए यह जानना जरूरी है कि उसे किस प्रकार के खतरे हैं , तभी उसे सुरक्षित रखने के बारे में सोचा जा सकेगा ।

Theft of Identity:-

नेटवर्क (नेटवर्क क्या है) पर विभिन्न व्यक्तियों की बातचीत के समय उनकी पहचान ( यूजरनेम , पासवड ) को गलत प्रयोग के लिए चुरा लेने का खतरा बना रहता है । 

Phishing:- 

कोई हैकर अपनी पहचान छुपा कर किसी अन्य व्यक्ति के रूप में यूजर्स से अतिरिक्त जानकारी मांग कर उसे ठग सकता है । इसके वह लिए यूजर को अतिरिक्त फायदे पहुंचाने का लालच देता है । 

Unauthorized Recording:- 

नेटवर्क(नेटवर्क क्या है) पर किए गए कम्यूनिकेशन को रिकॉर्ड कर उसे बाद में गलत उपयोग में लेने का खतरा रहता है।

Data Manipulation:-

Data Manipulation किसी अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा कम्यूनिकेशन के दौरान आदान प्रदान किए जाने वाले डेटा में छेड़छाड़ किए जाने का भय रहता है । 

Delay in Services:-

ऐसी सेवा जिसमें समय काफी महत्वपूर्ण हो , में नेटवर्क(नेटवर्क क्या है) के कारण देरी होनी की संभावना रहती है।

Remedies in hindi(बचाव):-

ऐसे खतरों से बचने के लिए हमें सुरक्षा से संबंधित कुछ उपाय करने चाहिए । ऐसे उपायों को हम इंटरनेट सिक्योरिटी के नाम से जान सकते हैं । इंटरनेट सिक्योरिटी के लिए हम कुछ टूल्स तथा सावधानियों का प्रयोग कर सकते हैं । 
ऐसे ही कुछ टूल्स का use करते हैं : 

एंटीवायरसः-

ऐसे सॉफ्टवेयर इंटरनेट के माध्यम से आने वाले वायरसों से सुरक्षा प्रदान करते हैं । इन्हें समय - समय पर अपडेट करते रहना चाहिए , ताकि नए वायरसों से भी सुरक्षा मिल सके ।

एंटी स्पायवेयरः-

स्पायवेयर ऐसा प्रोग्राम है जो यूज़र के कम्प्यूटर पर इंस्टॉल होकर यूज़र की मर्जी के बिना उसकी जानकारियां चुराता रहता है । स्पायवेयर यूजर के कम्प्यूटर की सैटिंग भी उसकी जानकारी के बिना बदल देता है , जो कि कम्प्यूटर की स्पीड कम कर देता है , होम पेज बदल देता है । एंटी स्पायवेयर ऐसे प्रोग्राम को इंस्टॉल होने से रोक देता है । 

फायरवॉलः-

यह ऐसा प्रोग्राम है जो यूजर के कम्प्यूटर पर इंटरनेट के माध्यम से अनाधिकृत पहुंच को रोक देता है । फायरवॉल हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर  दोनों माध्यमों से प्रयोग में लिया जा सकता है । इसे नेटवर्क(नेटवर्क क्या है) में प्रयोग में आने वाली डिवाइसेज जैसे राउटर्स , सर्वर , आदि पर इंस्टॉल किया जा सकता है । 
चूंकि यह इंटरनेट से प्राप्त होने वाले पैकेट तथा भेजे जाने वाले पैकेट्स की जांच करता है , अतः इस कारण से नेटवर्क (नेटवर्क क्या है) की स्पीड थोड़ी कम हो जाती है । बड़ी कंपनियां फायरवॉल का प्रयोग इंटरनेट तथा इंट्रानेट के बीच में करती है । इससे वह हैकर्स को कंपनी के आंतरिक नेटवर्क(नेटवर्क क्या है) तक पहुंच से रोक देती है ।
पेरेंटल कंट्रोलः 
यह ऐसा प्रोग्राम होता है जो बच्चों के लिए unusefull कंटेंट display नहीं होने देता है । ऐसे टूल के माध्यम से मुख्यतः कार्य किए जा सकते हैं : 
● कंटेंट फिल्टरिंग : उम्र के अनुसार कंटेट पर नियंत्रण । 
● यूजेज कंट्रोलः प्रयोग की समय सीमा तय करने के लिए ।

SSL in hindi(Secure Socket Layer in hindi):-

 Secure Socket Layer प्रोटोकॉल का प्रयोग प्राइवेट डॉक्यूमेंट्स को इंटरनेट के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर सुरक्षित भेजने के लिए किया जाता है । यह प्रोटोकॉल ऐसा cryptographic सिस्टम प्रयोग में लेता है जिसमें डेटा को encrypt करने के लिए दो प्रकार की keys का प्रयोग किया जाता है । इन दो keys में से एक public key होती है जो सभी को पता होती है . तथा दूसरी private key होती है जो सिर्फ डेटा प्राप्तकर्ता को पता होती है।
इस प्रकार encrypt किए गए डेटा को पढ़ने के लिए private key की आवश्यकता होती है । इस private key को डेटा पर apply करते हुए डेटा को decrypt किया जा सकता है । चूंकि private key प्रत्येक के पास ना होकर सिर्फ संबंधित प्राप्तकर्ता के पास ही होती है , अतः इस माध्यम से भेजा गया डेटा कोई अन्य नहीं पढ़ सकता है । 
कई वेबसाइट इस प्रोटोकॉल को यूजर संबंधी गोपनीय जानकारी ( जैसे क्रेडिट कार्ड नंबर ) प्राप्त करने के लिए प्रयोग में लेती है । जहां यह तकनीक प्रयोग में ली जाती है वहां http : की जगह https : का प्रयोग देखा जा सकता है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना