सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

what is Polygon Clipping

Internet security in hindi

 आज हम computers in hindi मे internet security in hindi -  Internet tools in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

what is internet security in hindi:-

internet security मे नेटवर्क(नेटवर्क क्या है) कम्यूनिकेशन में डेटा का काफी आदान प्रदान होता है । डेटा में व्यक्तिगत डेटा , फाइनेंशियल डेटा आदि भी होते हैं । ऐसे डेटा के गलत हाथों में पहुंचने पर उसके गलत इस्तेमाल की आशंका भी बढ़ जाती है । 
डेटा को सुरक्षित रखने के लिए यह जानना जरूरी है कि उसे किस प्रकार के खतरे हैं , तभी उसे सुरक्षित रखने के बारे में सोचा जा सकेगा ।

Theft of Identity:-

नेटवर्क (नेटवर्क क्या है) पर विभिन्न व्यक्तियों की बातचीत के समय उनकी पहचान ( यूजरनेम , पासवड ) को गलत प्रयोग के लिए चुरा लेने का खतरा बना रहता है । 

Phishing:- 

कोई हैकर अपनी पहचान छुपा कर किसी अन्य व्यक्ति के रूप में यूजर्स से अतिरिक्त जानकारी मांग कर उसे ठग सकता है । इसके वह लिए यूजर को अतिरिक्त फायदे पहुंचाने का लालच देता है । 

Unauthorized Recording:- 

नेटवर्क(नेटवर्क क्या है) पर किए गए कम्यूनिकेशन को रिकॉर्ड कर उसे बाद में गलत उपयोग में लेने का खतरा रहता है।

Data Manipulation:-

Data Manipulation किसी अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा कम्यूनिकेशन के दौरान आदान प्रदान किए जाने वाले डेटा में छेड़छाड़ किए जाने का भय रहता है । 

Delay in Services:-

ऐसी सेवा जिसमें समय काफी महत्वपूर्ण हो , में नेटवर्क(नेटवर्क क्या है) के कारण देरी होनी की संभावना रहती है।

Remedies in hindi(बचाव):-

ऐसे खतरों से बचने के लिए हमें सुरक्षा से संबंधित कुछ उपाय करने चाहिए । ऐसे उपायों को हम इंटरनेट सिक्योरिटी के नाम से जान सकते हैं । इंटरनेट सिक्योरिटी के लिए हम कुछ टूल्स तथा सावधानियों का प्रयोग कर सकते हैं । 
ऐसे ही कुछ टूल्स का use करते हैं : 

एंटीवायरसः-

ऐसे सॉफ्टवेयर इंटरनेट के माध्यम से आने वाले वायरसों से सुरक्षा प्रदान करते हैं । इन्हें समय - समय पर अपडेट करते रहना चाहिए , ताकि नए वायरसों से भी सुरक्षा मिल सके ।

एंटी स्पायवेयरः-

स्पायवेयर ऐसा प्रोग्राम है जो यूज़र के कम्प्यूटर पर इंस्टॉल होकर यूज़र की मर्जी के बिना उसकी जानकारियां चुराता रहता है । स्पायवेयर यूजर के कम्प्यूटर की सैटिंग भी उसकी जानकारी के बिना बदल देता है , जो कि कम्प्यूटर की स्पीड कम कर देता है , होम पेज बदल देता है । एंटी स्पायवेयर ऐसे प्रोग्राम को इंस्टॉल होने से रोक देता है । 

फायरवॉलः-

यह ऐसा प्रोग्राम है जो यूजर के कम्प्यूटर पर इंटरनेट के माध्यम से अनाधिकृत पहुंच को रोक देता है । फायरवॉल हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर  दोनों माध्यमों से प्रयोग में लिया जा सकता है । इसे नेटवर्क(नेटवर्क क्या है) में प्रयोग में आने वाली डिवाइसेज जैसे राउटर्स , सर्वर , आदि पर इंस्टॉल किया जा सकता है । 
चूंकि यह इंटरनेट से प्राप्त होने वाले पैकेट तथा भेजे जाने वाले पैकेट्स की जांच करता है , अतः इस कारण से नेटवर्क (नेटवर्क क्या है) की स्पीड थोड़ी कम हो जाती है । बड़ी कंपनियां फायरवॉल का प्रयोग इंटरनेट तथा इंट्रानेट के बीच में करती है । इससे वह हैकर्स को कंपनी के आंतरिक नेटवर्क(नेटवर्क क्या है) तक पहुंच से रोक देती है ।
पेरेंटल कंट्रोलः 
यह ऐसा प्रोग्राम होता है जो बच्चों के लिए unusefull कंटेंट display नहीं होने देता है । ऐसे टूल के माध्यम से मुख्यतः कार्य किए जा सकते हैं : 
● कंटेंट फिल्टरिंग : उम्र के अनुसार कंटेट पर नियंत्रण । 
● यूजेज कंट्रोलः प्रयोग की समय सीमा तय करने के लिए ।

SSL in hindi(Secure Socket Layer in hindi):-

 Secure Socket Layer प्रोटोकॉल का प्रयोग प्राइवेट डॉक्यूमेंट्स को इंटरनेट के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर सुरक्षित भेजने के लिए किया जाता है । यह प्रोटोकॉल ऐसा cryptographic सिस्टम प्रयोग में लेता है जिसमें डेटा को encrypt करने के लिए दो प्रकार की keys का प्रयोग किया जाता है । इन दो keys में से एक public key होती है जो सभी को पता होती है . तथा दूसरी private key होती है जो सिर्फ डेटा प्राप्तकर्ता को पता होती है।
इस प्रकार encrypt किए गए डेटा को पढ़ने के लिए private key की आवश्यकता होती है । इस private key को डेटा पर apply करते हुए डेटा को decrypt किया जा सकता है । चूंकि private key प्रत्येक के पास ना होकर सिर्फ संबंधित प्राप्तकर्ता के पास ही होती है , अतः इस माध्यम से भेजा गया डेटा कोई अन्य नहीं पढ़ सकता है । 
कई वेबसाइट इस प्रोटोकॉल को यूजर संबंधी गोपनीय जानकारी ( जैसे क्रेडिट कार्ड नंबर ) प्राप्त करने के लिए प्रयोग में लेती है । जहां यह तकनीक प्रयोग में ली जाती है वहां http : की जगह https : का प्रयोग देखा जा सकता है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

  आज हम  computers in hindi  मे  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है)  - ms access in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):- Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं ।  MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :- 1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं ।  2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं ।  3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है ।  4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है ।  5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं ।  6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है ।  7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं ।  8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदल