सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

storage access in dbms

 आज हम computer in hindi मे storage access in dbms - dbms in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Storage access in dbms:-

Storage access in dbms मे विभिन्न फाइल्स में map किया जाने वाले डाटाबेस , underline ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा Organized किया जाता है । यह file disk पर tap backup के साथ Permanent form से स्थित होती हैं । प्रत्येक File fixed length वाली Storage units में विभाजित होती है जो block कहलाती है , Storage allocation और data transfer दोनों की ही units होती है।
एक block कई सारे डाटा item's को रख सकता है । block द्वारा included किया जाने वाला डाटा item's का सैट उपयोग किये जाने वाले Physical data organization के द्वारा निश्चित किया जाता है । हम ऐसा मानते हैं कि कोई भी डाटा item's दो या दो से अधिक block को नहीं रखता है । यह अनुमान अधिकतर डाटा Processing application के लिये वास्तविक होता है । डाटाबेस सिस्टम का मुख्य Objective disk और memory के मध्य block transfer की संख्या को न्यूनतम करना होता है । disk access को कम करने का एक तरीका मेन मैमोरी में अधिकतम blocks को रखना है । 
चूँकि सभी blocks को मेन मैमोरी मे रखना सही नहीं है इसलिये हमें blocks के स्टोरेज के लिये मेन मैमोरी में उपलब्ध space के division को Organized करने की आवश्यकता होती है । Buffer main memory का वह भाग होता है जो disk block की copy के स्टोरेज के लिये उपलब्ध होता है । यहां पर प्रत्येक block के डिस्क पर कॉपी को रखा जाता है परन्तु डिस्क पर उपस्थित copy block का version's हो सकती है जो बफर में उपस्थित version's से पुरानी होती है । buffer space के division के लिये उतरदायी सब system buffer manager कहलाता है ।

1. Buffer Manager in dbms: - 

डाटाबेस सिस्टम में उपस्थित program buffer manager पर resquest को तब bulit करती हैं जब उन्हे disk से block की आवश्यकता होती है । यदि buffer में block पहले से ही उपस्थित है तो buffer manager block के address को main memory मे से resquester के पास भेज देता है । यदि block buffer में नहीं है तो buffer manager द्वारा सबसे पहले block के लिये buffer में space को Split किया जाता है । यह block disk पर केवल तभी लिखे जाते हैं जब ये Modify किये जा चुके हों । ईसके बाद Buffer manager requested block में डिस्क से buffer तक पढे जाते हैं और मेन मैमोरी से resquester के पास block address को भेजते हैं । Buffer manager के Internal action उन programs के लिये Transparent होते हैं जो Disk-block request को issue करते हैं । 
यदि आप ऑपरेटिंग सिस्टम concept को अच्छी प्रकार से जानते है तो एक बात को अवश्य ध्यान में रखना चाहिये कि buffer manager एक Virtual memory manager से अधिक कुछ भी नहीं होता है । एक अन्तर यह भी है कि डाटाबेस का आकार मशीन के हार्डवेयर address space से काफी बडा हो सकता है , इसलिये memory address सभी डिस्क ब्लॉक्स को एड्रैस करने के लिये उपयुक्त नहीं होता है । इसके अतिरिक्त , डाटाबेस सिस्टम को अच्छी प्रकार से ऑपरेट करने के लिये buffer managers को Complex virtual memory management scheme के स्थान पर अधिक प्रभावशाली निम्न तकनीकों का उपयोग करना चाहिये । 

2.Buffer Replacement Strategy in dbms :- 

यदि बफर में कोई भी रूम खाली नहीं है तो एक ब्लॉक बफर सेremove कर दिया जाना चाहिये । अधिकतर ऑपरेटिंग सिस्टम LRU स्कीम बफर से remove किया जाता है । यह सरल सी Approach Database Application के लिये विकसित की जा सकती है । 

3.Pinned Blocks in dbms:-

Crashes सेRecover करने योग्य डाटाबेस सिस्टम के लिये , उस समय को Restricted करना आवश्यक होता है जब ब्लॉक को डिस्क पर लिखा जाता है । 
उदाहरण के लिये- अधिकतर रिकवरी सिस्टम को ऐसे ब्लॉक की आवश्यकता होती है जो कि ब्लॉक को अपडेट करने के दौरान डिस्क पर लिखे जाते हैं । ऐसा ब्लॉक जिसे डिस्क पर लिखने की आज्ञा नहीं दी जाती है उसे पिन्ड ( Pinned ) कहा जाता है यद्यपि ऑपरेटिंग सिस्टम pinned blocks को सपोर्ट नहीं करते हैं । 

4. Forced Output of Blocks in dbms:- 

कभी कभी ऐसी स्थिति भी उत्पन्न होती है जिसमें यह आवश्यक होता है कि ब्लॉक को डिस्क पर लिखा जाये । इस प्रकार से ब्लॉक को लिखना ब्लॉक का Forced output कहलाता है । 

5. Buffer Replacement Policies in dbms:-

Blocks के लिये Replacement Strategy का objective डिस्क के एक्सेस को minimum करना होता है । सामान्य objective वाले programs के लिये यह अनुमान लगाना संभव नहीं है कि कौन - सा Block reference किया जायेगा । इसलिये ऑपरेटिंग सिस्टम ब्लॉक reference पुराने तरीके को उपयोग करते हैं । यदि किसी ब्लॉक को replace किया जा सकता है तो Reference block को भी replace किया जाता है । यह Approach LRU Block Replacement Scheme कहलाती हैं । 
LRU ऑपरेटिंग सिस्टम में Acceptable Replacement Scheme होती है । फिर भी डाटाबेस सिस्टमऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में Future reference के patterns का अनुमान लगाने में अधिक योग्य होता है । यूजर डाटाबेस सिस्टम से कई सारे step को included करने की रिक्वैस्ट करता है । डाटाबेस सिस्टम , अक्सर यह निर्धारित करने में योग्य होता है कि भविष्य में किस ब्लॉक की आवश्यकता हो सकती है । एक आदर्श ​​Database - Block Replacement Strategy उन सभी डाटाबेस ऑपरेशन्स की जानकारी की आवश्यकता होती है जो परफॉर्म हो चुके हैं और जो भविष्य में परफॉर्म किये जाने हैं । ऐसी कोई भी strategy नहीं है जो इन सभी को अकेले ही हैण्डल कर सके । buffer managervद्वारा ब्लॉक Replacement के लिये उपयोग की जाने वाली strategy कुछ facters से प्रभावित होती है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है