SMTP Kya hai? - what is SMTP in hindi

आज हम computers in hindi मे SMTP Kya hai? ( what is SMTP in hindi) smtp ka full form kya hai - internet tools in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

SMTP Kya hai? (what is SMTP in hindi):-

यह प्रोटोकॉल ई - मेल मैसेज को सीधे सर्वर पर अपलोड कर देता है । स्टैटिक IP एड्रेस वाले सर्वर इस प्रोटोकॉल के माध्यम से मैसेज भी प्राप्त कर सकते हैं ।

smtp ka full form kya hai:- simple mail transfer protocol 

simple mail transfer protocol in hindi:-

इंटरनेट प्रोटोकॉल नेटवर्क पर ई - मेल ट्रांसफर के लिए यह प्रोटोकॉल प्रयोग में लिया जाता है । ई - मेल क्लाइंट सॉफ्टवेयर ई - मेल मैसेज भेजने के लिए SMTP का प्रयोग करते हैं तथा मैसेज प्राप्त करने के लिए पोस्ट ऑफिस प्रोटोकॉल ( POP ) या इंटरनेट मैसेज एक्सेस प्रोटोकॉल ( IMAP ) का प्रयोग करते हैं । SMTP  सर्वर इसके लिए पोर्ट नंबर 25 का प्रयोग करते हैं । 

simple mail transfer protocol  ई - मेल मैसेज को सीधे  सर्वर पर अपलोड कर देता है । स्टैटिक IP एड्रेस वाले  सर्वर इस प्रोटोकॉल के माध्यम से मैसेज भी प्राप् कर सकते हैं ।

simple mail transfer protocol क्लाइंट से  सर्वर की तरफ TCP कनेक्शन बनाने के पश्चात्  सर्वर के जवाब का इंतजार करता है । जब  सर्वर की तरफ से ready सिग्नल प्राप्त होता है तो क्लाइंट , प्राप्तकर्ता तथा भेजनेवाले का ई - मेल एड्रेस  सर्वर को भेज देता है ।  सर्वर यह जांच करता है कि यह ई - मेल एड्रेस वास्तव में मौजूद है या नहीं । यदि एड्रेस मिल जाता है तो  सर्वर सिग्नल देता है कि ई - मेल मैसेज भेज दिया जाए । ऐसे में क्लाइंट मैसेज  सर्वर को भेज देता है ।

objective simple mail transfer protocol in hindi:-

इस प्रकार यह कहा जा सकता है कि इसका मुख्य उद्देश्य भेजी जाने वाली मेल को अगले प्राप्तकर्ता को फॉरवर्ड करना है । जिस प्रकार वास्तवित जीवन में जो मेल हम भेजते हैं वह पोस्ट ऑफिस प्राप्त कर उसे प्राप्तकर्ता तक पहुंचाने के लिए अगले उचित पोस्ट ऑफिस को फॉरवर्ड कर देता है , उसी प्रकार SMTP कार्य करता है ।

टिप्पणियाँ