computer glossary - कम्प्यूटर शब्दावली "C"

आज हम computer in hindi मे आज हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "C" :-

• CAE :-

कम्प्यूटर ऐडेड इंजीनियरिंग का नाम । 

• CAI:-

 कम्प्यूटर असिस्ट इंस्ट्रक्शन का नाम 

• CAM :-

कम्प्यूटर ऐडेड मैन्युफैक्चरिंग का नाम 

• CBBS :-

कम्प्यूटराइज्ड बुलेटिन बोर्ड सर्विस का नाम 

• CBI :-

चार्ल्स बेवेज द्वारा स्थापित इंस्टीट्यूट को कम्प्यूटर के क्षेत्र में सी . बी . आई . के नाम से जाना जाता है ।

• CBL :-

किसी सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण लेना CBL कहलाता है ।

• CCD :-

एक साथ दो कार्य करने की क्षमता रखने वाला एक बदलने वाला device । 

• CE :-

इस शब्द का प्रयोग ' कस्टमर इंजीनियर ' के लिए किया जाता है । 

• CICS :-

इस शब्द का अर्थ है - कस्टमर इन्फार्मेशन कंट्रोल सिस्टम 

• CD :-

डॉयरेक्ट्री को बदलने का डॉस ( DOS ) में एक निर्देश ।

• CDL :-

Computer Description Language का छोटा रूप

• CDOT :-

Centre For Development Of Telematics का रूप । 

• CDOW:-

 d BASE का एक कार्य editing जो सप्ताह के दिन को वापस कैरेक्टर की दशा में आता है । 

• CDR :-

LISP में प्रयुक्त एक कार्य editing जो सूची के अंतिम मद पर आता है ।

• CD - ROM :-

Compact Disk Read Only Memory का छोटा रूप । 

• CE :-

इस शब्द का प्रयोग कस्टमर इंजीनियर के लिए किया जाता है। 

• CE :-

Chip Enable का  रूप

• CERT :-

यह Computer Emergency Response Team का नाम है । इसका निर्माण क्लियरिंग हाउस नेटवर्क पर उपलब्ध सूचनाओं की सुरक्षा के लिए किया गया है । 

• CIU:-

 कम्प्यूटर इंटरफेस यूनिट का रूप है । 

• CIX :-

कॉमर्शियल इंटरनेट एक्सचेंज professional रूप से इंटरनेट सुविधा को छोटे - छोटे स्तरों पर उपलब्ध कराता है ।

• COM Recorder :-

फोटो फिल्म पर आउटपुट रिकार्ड करने के लिए एक device ।

• COMDEX :-

यह Communication And Data Processing Exposition का रूप है । 

• COMIT :-

एक स्ट्रिंग जो प्रोसेसिंग करने के लिए प्रयोग में लायी जाती है।

 • COMSAT :-

कम्युनिकेशन की एक तकनीक जो Satellite द्वारा नियंत्रित होती है । 

• CP / M:-

 यह एक आपरेटिंग सिस्टम हैं , जिसका पूरा नाम कन्ट्रोल प्रोग्राम फॉर माइक्रोकम्प्यूटर है ।

• CPM :-

यह Critical Path Mathod का रूप 

• CPS :-

Character Per Second का रूप

• CPU :-

• CPU Time:-

 किसी प्रोग्राम को execute करने में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को लगा समय । 

• CR :-

Enter Key के लिए प्रयुक्त शब्द । 

• CRJE:-

 रिमोट टर्मिनलों के संचालन में प्रयोग की जाने वाली एक भाषा ।
 -:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• CROM :-

यह Control Read Only Memory का  रूप ! इसका प्रयोग सी . पी . यू . में लगे एक विशेष चिप के लिए किया जाता है । 

• CRT :-

Cathode Ray Tube का रूप इस शब्द का प्रयोग मॉनीटर में लगी पिक्चर ट्यूब के लिए करते हैं । 

• CRT Terminal :-

यह मॉनीटर का एक नाम है । 

• CSI :-

Computer Society Of India! भारत में स्थापित कम्प्यूटर विशेषज्ञों की एक संस्था । 

• Ctrl  :-

  इस शब्द - संक्षेप का प्रयोग , कम्प्यूटर की की - बोर्ड की एक ' की ' ( कंट्रोल Control ) के लिए किया जाता है ।

• Cable :-

कम्प्यूटर को Power Supply से जोड़ने के लिए प्रयुक्त तारों को केबल कहते हैं ।

• Cable Connector:-

 पावर सप्लाई से कम्प्यूटर को जोड़ने वाले केबल में लगे मेल - फीमेल प्लग 

• Ctrl:-

 इस शब्द का प्रयोग की - बोर्ड में लगी कंट्रोल की के लिए किया जाता है । 

• Cache :-

यह ब्राउजर में अस्थाई भण्डार क्षेत्र है , जिसमें वर्तमान में देखे गए वेब पृष्ठों की सूचनाएं होती हैं ।

• Cache Memory :-

डेटा को अस्थाई तौर पर स्टोर करने के लिए एक तेज गति की मेमोरी । 

• Cadd :-

कम्प्यूटर Computer Aided Design ANd Drafting

• Cadd Centre:-

 चेन्नई ( भारत ) में स्थित कम्प्यूटर प्रशिक्षण स्कूल जो Auto Cadd का प्रशिक्षण देता है । 

• Cage :-

एक frame जिसमें छपे हुए परिपथ कार्ड को चढ़ाया जाता है । 

• Calculator :-

गणित संबंधी कार्य करने के लिए एक मैकेनिकल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ।

• Calculation :-

गणितीय कार्यों के लिए डेटा को प्रोसेस करने की क्रिया ।

• Centronics Interface:-

कम्प्यूटर और प्रिंटर को जोड़ने में प्रयोग किया जाने वाला एक इंटरफेस । प्रिंटर बनाने वाली कंपिनयां इस इंटरफेस का निर्माण करती हैं । 
 -:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Certificates :-

किसी वेब साइट की reliability को verified करने वाले Electronics Security Farm या डॉक्यूमेंट |

• Content :-

किसी वेब साइट पर फाइल , सॉफ्टवेयर , इन्फॉर्मेशन या ग्राफिक्स आदि का Content के रूप में किसी वेब साइट पर प्रदर्शन 

• Chat :-

इंटरनेट पर टाइप के द्वारा Conversations को कहते हैं ।

• Chat Room:-

 वह ऑनलाइन स्थान जहां इलेक्ट्रानिक्स संदेशों को पढ़ा व डाला जाता है । 

• Chain :-

Chain रिकार्डों के एक से दूसरे को जुड़े होने को कहते हैं ।

• Chain Field :-

रिकार्डों का आपस में , एक फील्ड में जुड़े रहना Chain Field कहलाता है । 

• Chain Printer:-

 प्रिंटिंग के लिए चेन रूपी हँड का प्रयोग किया जाने वाला एक तरह का प्रिंटर Chaining Chaining रिकार्डों के Sorted होकर आपस में जुड़ने की प्रक्रिया होती है ।

• Chaining Search :-

चेनिंग सर्च आपस में जुड़े रिकार्डों से आवश्यक रिकार्ड को ढूंढने की क्रिया होती है । 

• Channel Adapter:-

 कम्युनिकेशन को दो चैनलों के बीच शुरू करने वाला उपकरण ।

• Channel Capacity :-

डेटा कम्युनिकेशन में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों द्वारा ज्यादा - से - ज्यादा चैनलों के उपयोग करने की क्षमता । 

• Channel Command :-

आगम / निर्गम चैनल द्वारा edited की गयी दिशा - निर्देश ।

• Chained List :-

एक inventory structure जिसमें प्रत्येक मद दूसरी मद का रास्ता बनाती है ।

• Chad :-

जब किसी भण्डार उपकरण में छेद करते समय वह टूट जाता है । 

• Chained File :-

ऐसी फाइल जहां प्रत्येक सूचना का समूह एक नया समूह बनाता है । 
 -:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-

•Change Dump:-

स्मृति के सभी तत्वों की सूची जो पहले रिकार्ड की गयी घटनाओं में बदल जाती है । 

• Change File :-

सुधारी गयी सूचनाओं की फाइल |

• Character :-

Character की बोर्ड में उपस्थित अक्षर को कहा जाता है । 

• Character Addressable:-

 Byte Addressable के समान । 

• Character Density :-

संचित की गयी सूचनाओं का घनत्व जिसे प्रति इंच , प्रति से . मी . अथवा स्कवायर से.मी. ( इंच ) में प्रदर्शित किया जाता है। 

• Character Fill :-

खाली जगह को भरने के लिए प्रयुक्त किया गया खाली कैरेक्टर । 

• Character Generator :-

कम्प्यूटर का परिचय अथवा ऐसा प्रोग्राम जिससे वर्ण एवं संख्याएं कम्प्यूटर के पर्दे पर आती हैं अथवा प्रिंटर पर आती हैं। 

• Characteristic:-

 प्रवाहित बिन्दु गणना में किसी संख्या की explanation करना ।

• Character Machine:-

 बाइट मशीन से सम्बन्धित

• Character Map :-

पर्दे पर कैरेक्टर द्वारा प्रदर्शित समूहों का frame

• Character Oriented Protocol :-

वह Script जिसमें विशिष्ट कैरेक्टरों का प्रयोग किया जाता है।

• Character Per Second :-

कम गति के प्रिंटर के निर्गम को मापने की इकाई । 

• Character Pitch :-

प्रत्येक पंक्ति की दूरी में कुल कैरेक्टरों की संख्या को दर्शाता है। 

• Character String :-

वर्ण व अंकों के कैरेक्टरों की एक श्रेणी । 

• Character Code :-

अक्षरों को प्रयोग किया जाने वाला password।

• Character Recognition :-

मशीन द्वारा अक्षरों को पढ़ी जाने वाली तकनीक ।

• Character Per Inch:-

 अक्षरों की संख्या जो एक इंच टेप में स्टोर होते हैं । 


टिप्पणियाँ