सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "S"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary "S"

Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "S" :-

• Software Product:-

ये सॉफ्टवेयर पैकेज भिन्न - भिन्न प्रकार के कार्यों को सम्पन्न करने के लिए बनाए जाते हैं । 

• Software Protection:-

सॉफ्टवेयर को चोरी होने से बचाने की प्रक्रिया को Software Protection कहते हैं ।

• Software System :-

कम्प्यूटर द्वारा प्रयोग किया जा सकने वाला एक सम्पूर्ण प्रोग्राम । 

• Sort:-

 एक क्रम में डेटा को sorted करना ।

• Sound Hood :-

इस उपकरण द्वारा प्रिंटर की आवाज को कम किया जाता है ।

• Source Document :-

किसी लेन - देन का मुख्य formal record , उदाहरणार्थ - purchase order invoice आदि ।

• Source Disk :-

डेटा या प्रोग्राम को इस डिस्क द्वारा कापी किया जाता है ।

• Source Language :-

इस भाषा में प्रोग्राम लिखते हैं । 

• Source Program:-

 वह प्रोग्राम जिन्हें किसी कम्प्यूटर की भाषा में लिखा गया है ।

• Space :-

अक्षरों के मध्य के रिक्त स्थान को Space कहते हैं ।

• Space Bar :-

की - बोर्ड की वह कुंजी जिसके द्वारा अक्षरों या शब्दों के मध्य रिक्त स्थान छोड़ते हैं । 

• Spacing:-

 अक्षरों के मध्य स्थान ( खाली स्थान ) बनाना । 

• Status Report:-

 कम्प्यूटर या किसी प्रोग्राम की वर्तमान अवस्था के बारे में जानकारी देना । 

• Step :-

किसी निर्देश के implementation का कारण ।

• Stepped Motor:-

 यह मोटर हार्ड डिस्क में प्रयोग की जाती है ।

• Stochastic Procedure :-

किसी सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम का प्रारम्भिक प्रयोग । 

• Stop Bit :-

डेटा के अंत को प्रकट करने वाली विट । 

• Stop Code :-

वे नियंत्रित अक्षर जो पहले से निर्धारित हों ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Stop Line:-

स्कैन ( Scan ) की वह पंक्ति जहां कर्सर किसी चित्र को समाप्त करता है । 

• Storage :-

डेटा को जमा करने का स्थान 

• Storage Block:-

 डेटा जमा करने वाले माध्यम का एक निश्चित स्थान या फील्ड

• Storage Capacity :-

डेटा के जमा करने की क्षमता । 

• Storage Device :-

डेटा स्टोर करने वाला उपकरण ।

• Storage Dump :-

स्टोरेज माध्यम में स्टोर्ड पूर्ण डेटा का प्रिंट आउट लेना ।

• Storage Location :-

डेटा स्टोर किए जाने वाले स्टोरेज माध्यम की स्थिति ।

• Storage Map :-

हार्डडिस्क में डेटा कहां स्टोर किया गया है इसका पता चलने के लिए लिया गया रेखाचित्र ।

• Structured Program :-

वह प्रोग्राम जिसे schematic विधि से एक निश्चित क्रम से निर्देशों को लिखकर बनाया जाता है ।

• Structural Design :-

नियंत्रण लाजिक व प्रोसेसिंग व पूरा आकार - प्रकार Structural Design कहलाता है । 

• Structure :-

किसी फाइल का आकार प्रकार । 

• Stylus :-

यह इनपुट डिवाइस पेन की तरह दिखाई देता है । 

• Stub :-

प्रोग्राम का वह आयाम जिसके लिए अभी कोड नहीं लिखा गया है । 

•Style:-

Record को लिखने की एक तकनीक , जिसमें अक्षरों को सामान्य रूप से , टेढ़े रूप से एवं मोटे रूप में लिखा जाता है ।

• Sub - directory:-

 भिन्न - भिन्न नामों से बनाए गए स्टोरेज माध्यम के वह भाग जहां डेटा स्टोर करते हैं । 

• Sub - program :-

किसी कार्य को करने में सक्षम प्रोग्राम का छोटा भाग । 

• Sub - routine :-

इसे सब प्रोग्राम भी कहते हैं । 
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Stub:-

प्रोग्राम का वह आयाम जिसके लिए अभी कोड नहीं लिखा गया है । 

• Style :-

अभिलेख को लिखने की एक तकनीक , जिसमें अक्षरों को सामान्य रूप से , टेढ़े रूप से एवं मोटे रूप में लिखा जाता है ।

• Sub - system :-

मुख्य कम्प्यूटर के कार्य में यह सहायक कम्प्यूटर हाथ बंटाता है । 

• Subscripted Variable:-

 किसी श्रेणी का कोई तत्त्व 

• Sudo Name:-

मेलबॉक्स या ऑन लाइन सेवाओं में प्रयुक्त प्रयोगकर्ता का pseudonym

• Suite:-

 एक - दूसरे से अच्छी तरह संबंधित प्रोग्रामों का समूह कहलाता है । 

• Surfing:-

 इन्टरनेट की साइटों पर विजिट 

• Surge :-

अचानक वोल्टेज बढ़ जाना या विद्युत प्रवाह में अचानक आया चढ़ाव Surge कहलाता है ।

• Surge Protector:-

 यह उपकरण electric current ( वोल्टेज ) को स्थिर रखता है ।

• Suspend :-

अस्थाई रूप से किसी प्रोग्राम के implementation को रोकना 

• Swap File :-

हार्ड डिस्क का वह भाग जो विण्डोज के प्रयोग के लिए अलग रखा जाता है । 

• Swarm :-

प्रोग्राम के अंदर उत्पन्न खराबियों को Swarm कहते हैं ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है