आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "U" :-
• UCSD Pascal :-
पैस्कल भाषा का एक Edition ।
• UCSD P - system :-
आपरेटिंग सिस्टम , एक टेक्स्ट एडिटर , FORTRAN , BASIC तथा पैस्कल आदि के कम्पाइलर से युक्त एक प्रोग्राम।
• full form in UDP:-
यूजर डेटाग्राम प्रोटोकॉल का पूरा नाम ।
• full form in ULSI :-
इसका पूरा नाम अल्ट्रा लार्ज स्केन इन्टीग्रेशन है ।
• full form in UMB :-
Upper Memory Block का पूरा नाम जिसमें 384KB का संरक्षित क्षेत्र होता है ।
• UNIVACI :-
1951 में यह पहला व्यावहारिक इलेक्ट्रानिक डिजिटल कम्प्यूटर बनाया गया था ।
• UNIX :-
एक ऑपरेटिंग प्रणाली जिसे 1970 में अमेरिकन टेलीफोन एवं टेलीग्राफ ने विकसित किया था । इसकी सहायता से अनेक व्यक्ति विभिन्न कम्प्यूटर पर एक प्रोग्राम में कार्य कर सकते है ।
•
full form in UPC :-
यूनिवर्सल प्रोडक्ट कोड का पूरा नाम
• full form in UPS :-
Uninterrupted Power Supply का पूरा नाम
• full form in URL :-
इंटरनेट का प्रयोग करते समय उपयोग करने वाले व्यक्ति के नाम को यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर कहा जाता है ।
• full form in US :-
Unserviceable का पूरा नाम
• Ultrafiche:-
इमेज को उसके आकार से हजारों गुना छोटा करके इस फिल्म पर रिकार्ड करते हैं ।
• Ultrasonic:-
मनुष्य को न सुनाई पड़ने वाली आवाज जिसकी आवृत्ति 20 = KHZ से अधिक होती है ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Underflow:-
अपनी वास्तविक क्षमता से कम्प्यूटर द्वारा कम कार्य करना ।
• Unibus :-
यह circuit data transfer करने में बहुत तीव्र गति से काम करता है ।
• Unit :-
इकाई ।
• Uuniversal Language :-
समस्त विश्व में प्रयोग की जाने वाली एक प्रोग्रामिंग भाषा
• Unpack :-
डेटाबेस फाइल के वे रिकार्ड जिन्हें डिलीट किया जा चुका है ।
• Unset:-
किसी विट के बाइनरी मान के बदलने की प्रक्रिया ।
• Up:-
कम्प्यूटर द्वारा कार्य करना ।
• Up and Running :-
कम्प्यूटर में किसी सहायक उपकरण के लगते ही कार्य शुरू होना ।
• Update:-
वर्तमान के अनुसार डेटा फाइलों को edited करते रहना ।
• Upgrade:-
कम्प्यूटर हार्डवेयर को अत्यधिक सम्पन्न बनाना ।
• Upload :-
फाइल को मेलबॉक्स में या ऑन लाइन सेवा पर स्थानांतरण करने की प्रक्रिया अपलोड कहलाती है ।
• Upper Case :-
बड़े अक्षर जैसे , A , B , C , ... Z .
• Upper Memory Block ( UMB ) :-
640 किलो बाइट से 1 मेगा बाइट के बीच का मेमोरी का ब्लॉक जो 386 कम्प्यूटर अथवा उससे अधिक क्षमता वाले कम्प्यूटर में होता है ।
• Upward Compatibility :-
हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर के वे edition जो नये Enhanced Edition पर भी चलाये जा सकते है ।
• Use :-
d BASE III , PWS , Fox BASE & Fox Pro भाषाओं में प्रयोग की जाने वाली एक कमांड जो डाटा को खोलने में प्रयुक्त होती है ।
• Usability:-
कम्प्यूटर प्रयोग करने की व्यक्ति की क्षमता ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• User:-
कम्प्यूटर प्रयोग करने वाला व्यक्ति ।
• User Defined Function:-
यह फंक्शन जिनके कार्य का निर्धारण users स्वयं करता है ।
• User Friendly :-
किसी सॉफ्टवेयर को सरलतापूर्वक प्रयोग करने से सम्बन्धित एक statement।
• User Group:-
कम्प्यूटर users का एक समूह
• User Profile:-
users के संबंध की सूचना ।
• User Manual :-
एक ऐसी booklet , जिसमें संबंधित सारी बातों का mention रहता है ।
• User Defined Function :-
इस फंक्शन के कार्य का निर्धारण users स्वयं करता है ।
• User Defined Key:-
की बोर्ड की वह की जिसके कार्य का निर्धारण users द्वारा होता है ।
• User Friendly :-
• User - oriented Language:-
इस भाषा का प्रयोग कम्प्यूटर users द्वारा सरलतापूर्वक किया जा सकता है ।
• Utility :-
कम्प्यूटर को ठीक रखने के लिए इस प्रोग्राम का प्रयोग करते हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें