सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "U"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary  "U"

Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "U" :-

• UCSD Pascal :-

पैस्कल भाषा का एक Edition ।

• UCSD P - system :-

आपरेटिंग सिस्टम , एक टेक्स्ट एडिटर , FORTRAN , BASIC तथा पैस्कल आदि के कम्पाइलर से युक्त एक प्रोग्राम। 

• full form in UDP:-

 यूजर डेटाग्राम प्रोटोकॉल का पूरा नाम ।

 • full form in ULSI :-

इसका पूरा नाम अल्ट्रा लार्ज स्केन इन्टीग्रेशन है । 

• full form in UMB :-

Upper Memory Block का पूरा नाम जिसमें 384KB का संरक्षित क्षेत्र होता है । 

• UNIVACI :-

1951 में यह पहला व्यावहारिक इलेक्ट्रानिक डिजिटल कम्प्यूटर बनाया गया था ।

• UNIX :-

एक ऑपरेटिंग प्रणाली जिसे 1970 में अमेरिकन टेलीफोन एवं टेलीग्राफ ने विकसित किया था । इसकी सहायता से अनेक व्यक्ति विभिन्न कम्प्यूटर पर एक प्रोग्राम में कार्य कर सकते है । 
• 

full form in UPC :-

यूनिवर्सल प्रोडक्ट कोड का पूरा नाम

• full form in UPS :-

Uninterrupted Power Supply का पूरा नाम

• full form in URL :-

इंटरनेट का प्रयोग करते समय उपयोग करने वाले व्यक्ति के नाम को यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर कहा जाता है । 

• full form in US :-

Unserviceable का पूरा नाम

• Ultrafiche:-

 इमेज को उसके आकार से हजारों गुना छोटा करके इस फिल्म पर रिकार्ड करते हैं । 

• Ultrasonic:-

 मनुष्य को न सुनाई पड़ने वाली आवाज जिसकी आवृत्ति 20 = KHZ से अधिक होती है । 
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Underflow:-

अपनी वास्तविक क्षमता से कम्प्यूटर द्वारा कम कार्य करना ।

• Unibus :-

यह circuit data transfer करने में बहुत तीव्र गति से काम करता है । 

• Unit :-

इकाई । 

• Uuniversal Language :-

समस्त विश्व में प्रयोग की जाने वाली एक प्रोग्रामिंग भाषा

• Unpack :-

डेटाबेस फाइल के वे रिकार्ड जिन्हें डिलीट किया जा चुका है ।

• Unset:-

 किसी विट के बाइनरी मान के बदलने की प्रक्रिया । 

• Up:-

 कम्प्यूटर द्वारा कार्य करना । 

• Up and Running :-

कम्प्यूटर में किसी सहायक उपकरण के लगते ही कार्य शुरू होना । 

• Update:-

 वर्तमान के अनुसार डेटा फाइलों को edited करते रहना ।

• Upgrade:-

 कम्प्यूटर हार्डवेयर को अत्यधिक सम्पन्न बनाना ।

• Upload :-

फाइल को मेलबॉक्स में या ऑन लाइन सेवा पर स्थानांतरण करने की प्रक्रिया अपलोड कहलाती है । 

• Upper Case :-

बड़े अक्षर जैसे , A , B , C , ... Z . 

• Upper Memory Block ( UMB ) :-

640 किलो बाइट से 1 मेगा बाइट के बीच का मेमोरी का ब्लॉक जो 386 कम्प्यूटर अथवा उससे अधिक क्षमता वाले कम्प्यूटर में होता है ।

• Upward Compatibility :-

हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर के वे edition जो नये Enhanced Edition पर भी चलाये जा सकते है । 

• Use :-

d BASE III , PWS , Fox BASE & Fox Pro भाषाओं में प्रयोग की जाने वाली एक कमांड जो डाटा को खोलने में प्रयुक्त होती है ।

• Usability:-

 कम्प्यूटर प्रयोग करने की व्यक्ति की क्षमता । 
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• User:-

कम्प्यूटर प्रयोग करने वाला व्यक्ति । 

• User Defined Function:-

यह फंक्शन जिनके कार्य का निर्धारण users स्वयं करता है । 

• User Friendly :-

किसी सॉफ्टवेयर को सरलतापूर्वक प्रयोग करने से सम्बन्धित एक statement। 

• User Group:-

 कम्प्यूटर users का एक समूह 

• User Profile:-

users के संबंध की सूचना । 

• User Manual :-

एक ऐसी booklet , जिसमें संबंधित सारी बातों का mention रहता है । 

• User Defined Function :-

इस फंक्शन के कार्य का निर्धारण users स्वयं करता है ।

• User Defined Key:-

 की बोर्ड की वह की जिसके कार्य का निर्धारण users द्वारा होता है । 

• User Friendly :-

इस सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर का प्रयोग सरलतापूर्वक किया जा सकता है । 

• User - oriented Language:-

 इस भाषा का प्रयोग कम्प्यूटर users द्वारा सरलतापूर्वक किया जा सकता है । 

• Utility :-

कम्प्यूटर को ठीक रखने के लिए इस प्रोग्राम का प्रयोग करते हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (