आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "T" :-
• full form in TPI :-
Tracks Per Inch का पूरा नाम इसको किसी डाटा के घनत्व को मापने में प्रयुक्त किया जाता है ।
• TPJ:-
इस शब्द को ट्रैक पर इंच के लिए प्रयोग करते हैं ।
• full form in TSR :-
Terminate and Stay Resident का पूरा नाम विभिन्न कम्प्यूटर प्रोग्राम में प्रयुक्त होने वाला एक कथन
• full form in TTL :-
Transistor - Transistor - Logic का पूरा नाम इंटेगरेटिड सर्किट में बहुतायत से प्रयुक्त होने वाला एक विशिष्ट सर्किट ।
• full form in TTY :-
Tele Type Writer का पूरा नाम एक प्रिंटर जो मेनफ्रेम कम्प्यूटर में लगाया जाता है ।
• Turning :-
एक प्रोग्रामिंग भाषा को Turning कहते हैं ।
• full form in TV :-
टेलीविजन को संक्षेप में TV कहा जाता है ।
• Tab:-
एक बार में पांच कालम की - बोर्ड की यह ' की ' आगे खिसकती है ।
• Table :-
डेटा को इस विधि के अंतर्गत इस प्रकार एकत्रित करते हैं जिससे उसे आसानी से समझा जा सके ।
• Tablet :-
एक इनपुट उपकरण ।
• Tabulate :-
टेबल के रूप में डेटा का collected होना ।
• Tail :-
डेटा सूची के अंत को यह विशेष डेटा दर्शाता है ।
• Tailor Made :-
विशेष तौर पर किसी स्पेशल कार्य के लिए बनाया गया प्रोग्राम।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Talking Computer:-
आवाज उत्पन्न करके यह कम्प्यूटर आउटपुट देता है ।
• Tandem Computer:-
एक समस्या पर दो आपस में जुड़े हुए कम्प्यूटर एक साथ कार्य करते हैं ।
• Tandy Corporation :-
यह ट्रेडमार्क रेडियोशेक नामक संस्था का है ।
• Tangible Benefit :-
कम्प्यूटर के वे फायदे , जिसके बदले में हमें रुपये प्राप्त होते हैं।
• Tape Back UP Unit :-
एक प्रकार का auxiliary storage जो हार्ड डिस्क का बैक - अप ( Back - up ) लेने में प्रयुक्त होता है ।
• Tape Leader:-
किसी मैग्नेटिक टेप के पहले के कुछ मीटर ( लम्बाई ) जो डाटा को स्टोर करने में प्रयुक्त नहीं होते वरन् सुरक्षा की डाले जाते हैं ।
• Tape Operating System :-
टेप को नियंत्रित करने वाला आपरेटिंग सिस्टम ।
• Tape Cassette:-
इस कैसेट में टेप समाहित होता है ।
• Tape Code :-
वह निर्देश जो टेप को नियंत्रित करने के लिए दिए जाते हैं ।
• Tape Drive:-
इस ड्राइव से टेप कैसेट को प्रयोग करते हैं ।
• Tape Mark :-
किसी फाइल के अंत को टेप में प्रयोग हुआ यह कोड दर्शाता है ।
• Target Disk :-
फाइल को कापी करने वाला डिस्क ।
• Target Program :-
वह आब्जेक्ट प्रोग्राम को कम्पाइल होने के पश्चात् बनता है ।
• Task :-
कोई भी कार्य कम्प्यूटर के द्वारा करना ।
• Technology :-
अनुसंधान किए हुए ज्ञान का निर्माण कार्य में प्रयोग |
• Telecommunication :-
एक स्थान से दूसरे स्थान पर डेटा का स्थानान्तरण ।
• Teleconference:-
दो से अधिक व्यक्तियों दा टेलीफोन का एक साथ बातचीत करना ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Telecopying:-
एक फाइल को टेलीफोन के द्वारा सुदूर स्थित कम्प्यूटर में भेजकर कॉपी करना ।
• Transfer :-
स्थानान्तरण |
• Transfer Rate :-
एक स्थान से डेटा को दूसरे स्थान पर ट्रांसफर करने में लगा समय ।
• Transform :-
किसी डेटा का बिना अर्थ बदले रूप में परिवर्तन होना ।
• Transformation :-
ग्राफिक के रूप में या स्थिति में परिवर्तन होना ।
• Transformer:-
विद्युत के उच्च वोल्टेज को कम अर्थात् नॉर्मल वोल्टेज में बदलकर उसे प्रयोग में लाने योग्य बनाने वाला उपकरण ।
• Transient :-
विद्युत प्रवाह में आया क्षणिक बदलाव ।
• Transient Error :-
कम्प्यूटर में आने वाली ऐसी Error जो केवल एक बार आती है और जिसके पुनः आने की सम्भावना नहीं होती है ।
• Transient Program :-
वह प्रोग्राम जो कम्प्यूटर में डिस्क पर स्टोर रहता है और आवश्यकता पड़ने पर मुख्य मेमोरी में जाता है ।
• Transient Suppressors :-
electric current को निरंतर एक जैसा बनाए रखने वाले उपकरण।
• Transistor:-
दो बिन्दुओं के मध्य electric current को यह सेमीकंडक्टर डिवाइस नियंत्रित करता है ।
• Translate :-
डेटा को बदलना ।
• Translator :-
प्रोग्रामिंग भाषा को मशीनी भाषा में परिवर्तित कर देने वाला प्रोग्राम ।
• Transmission :-
एक स्थान से दूसरे स्थान पर डेटा भेजना ।
• Transmission Facility:-
इस सुविधा द्वारा डेटा स्थानान्तरित होता है ।
• Transpose :-
दो तत्त्वों में आपसी अदला - बदली ।
• Transversal :-
प्रोग्राम की प्रत्येक पंक्ति का implementation जिससे उसमें रह गई समस्त errors दूर हो जाएं ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Trap:-
एक निर्धारित स्थिति पर प्रोग्राम का स्वतः ही executed होकर पहुंच जाना ।
• Trapping :-
प्रोग्राम के सामान्य प्रवाह को कम्प्यूटर हार्डवेयर के द्वारा बीच में रोकना ।
• Tree :-
डॉस का एक कमांड
• Tree Network :-
नेटवर्क का एक विशेष समूह
• Triad :-
तीन बिट या तीन बाइट या तीन अक्षर जैसे समूह को तीन का समूह कहते हैं ।
• Trichromatic :-
कम्प्यूटर ग्राफिक के वे तीन रंग जिनसे मिलकर उसका निर्माण होता है । ये रंग हैं - लाल , हरा और नीला ।
• Trigonometry :-
गणित की एक शाखा को Trigonometry कहते हैं ।
• Trojan Horse :-
कम्प्यूटर के एक वायरस का नाम है ।
• Tron :-
एक प्रसिद्ध तकनीकी शब्द जिसे किसी भी शब्द के पीछे जोड़ देने से एक नया अर्थ प्रदान करता है जैसे Uptron .
• Troublesome :-
समस्या को ढूंढ़कर समाप्त करना ।
• Trouble Shooting :-
• Truncate :-
जगह के अभाव में प्रिंटर द्वारा किसी बड़े शब्द को छोटा लिखना ।
• Trunk :-
दो टेलीफोन केन्द्रों के मध्य जुड़ी लाइन
• Tunnel Diode :-
एक डायोड जो अत्यन्त तीव्र गति से कार्य करता है ।
• Turbo Pascal :-
पास्कल भाषा का एक संस्करण ।
• Turbo :-
उच्च गति की प्रोसेसिंग को सूचित करने वाली एक मद यह आमतौर पर किसी हार्डवेयर अथवा सॉफ्टवेयर के ब्रांड की व्याख्या करता है ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Turn Around:-
किसी विशिष्ट कार्य को करने में आवश्यक समय
• Turn Off :-
कम्प्यूटर को बन्द करना ।
• Turn On :-
कम्प्यूटर को चालू करना ।
• Turnaround Form :-
आउटपुट होते हुए भी प्रोसेसिंग के किसी क्रम में यह डॉक्यूमेंट इनपुट माध्यम का कार्य करता है ।
• Turnaround Time :-
हाफ डूपलेक्स नेटवर्क सिस्टम में डेटा ट्रांसमिशन में लगा समय ।
• Trunkey System:-
वह संपूर्ण कम्प्यूटर सिस्टम जिसमें हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर अपनी संपूर्णता के साथ - साथ होता है ।
• Turtle :-
कर्सर का आकार प्रकार लोगो भाषा में
• Trutle Graphics :-
लोगों भाषा में बने आकार - प्रकार एवं चित्र ।
• Tutorial :-
ऐसा प्रोग्राम जो हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर के प्रशिक्षण के लिए बना होता है ।
• Type Ahead :-
वर्ड प्रोसेसिंग की एक विशेषता जिसमें तीव्र गति से टाइप करने पर पीछे के अक्षर मिटते नहीं हैं ।
• Type Face :-
अक्षरों के भिन्न - भिन्न प्रकार की बनावट को Type Face कहते हैं ।
• Type Face Family :-
विभिन्न बनावट वाले अक्षरों का समूह जो एक दूसरे से सम्बन्धित होते हैं ।
• Typematic Rate:-
की - बोर्ड की किसी कुंजी को दबाये रखने पर भेजे जाने वाले कोड की दर ।
• Type Set :-
किसी पेज पर अक्षरों को प्रिंटिंग के लिए व्यवस्थित करना ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें