सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "T"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "T"

Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "T" :-

• full form in TPI :-

Tracks Per Inch का   पूरा नाम इसको किसी डाटा के घनत्व को मापने में प्रयुक्त किया जाता है । 

• TPJ:-

 इस शब्द को ट्रैक पर इंच के लिए प्रयोग करते हैं ।

• full form in TSR :-

Terminate and Stay Resident का पूरा नाम विभिन्न कम्प्यूटर प्रोग्राम में प्रयुक्त होने वाला एक कथन

• full form in TTL :-

Transistor - Transistor - Logic का पूरा नाम इंटेगरेटिड सर्किट में बहुतायत से प्रयुक्त होने वाला एक विशिष्ट सर्किट । 

• full form in TTY :-

Tele Type Writer का पूरा नाम एक प्रिंटर जो मेनफ्रेम कम्प्यूटर में लगाया जाता है । 

• Turning :-

एक प्रोग्रामिंग भाषा को Turning कहते हैं ।

• full form in TV :-

टेलीविजन को संक्षेप में TV कहा जाता है । 

• Tab:-

 एक बार में पांच कालम की - बोर्ड की यह ' की ' आगे खिसकती है । 

• Table :-

डेटा को इस विधि के अंतर्गत इस प्रकार एकत्रित करते हैं जिससे उसे आसानी से समझा जा सके । 

• Tablet :-

• Tabulate :-

टेबल के रूप में डेटा का collected होना ।

• Tail :-

डेटा सूची के अंत को यह विशेष डेटा दर्शाता है ।

• Tailor Made :-

विशेष तौर पर किसी स्पेशल कार्य के लिए बनाया गया प्रोग्राम। 
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Talking Computer:-

आवाज उत्पन्न करके यह कम्प्यूटर आउटपुट देता है ।

• Tandem Computer:-

 एक समस्या पर दो आपस में जुड़े हुए कम्प्यूटर एक साथ कार्य करते हैं । 

• Tandy Corporation :-

यह ट्रेडमार्क रेडियोशेक नामक संस्था का है ।

• Tangible Benefit :-

कम्प्यूटर के वे फायदे , जिसके बदले में हमें रुपये प्राप्त होते हैं।

• Tape Back UP Unit :-

एक प्रकार का auxiliary storage जो हार्ड डिस्क का बैक - अप ( Back - up ) लेने में प्रयुक्त होता है ।

• Tape Leader:-

 किसी मैग्नेटिक टेप के पहले के कुछ मीटर ( लम्बाई ) जो डाटा को स्टोर करने में प्रयुक्त नहीं होते वरन् सुरक्षा की  डाले जाते हैं । 

• Tape Operating System :-

टेप को नियंत्रित करने वाला आपरेटिंग सिस्टम । 

• Tape Cassette:-

 इस कैसेट में टेप समाहित होता है ।

• Tape Code :-

वह निर्देश जो टेप को नियंत्रित करने के लिए दिए जाते हैं ।

• Tape Drive:-

 इस ड्राइव से टेप कैसेट को प्रयोग करते हैं । 

• Tape Mark :-

किसी फाइल के अंत को टेप में प्रयोग हुआ यह कोड दर्शाता है । 

• Target Disk :-

फाइल को कापी करने वाला डिस्क ।

• Target Program :-

वह आब्जेक्ट प्रोग्राम को कम्पाइल होने के पश्चात् बनता है ।

• Task :-

कोई भी कार्य कम्प्यूटर के द्वारा करना ।

• Technology :-

अनुसंधान किए हुए ज्ञान का निर्माण कार्य में प्रयोग |

• Telecommunication :-

एक स्थान से दूसरे स्थान पर डेटा का स्थानान्तरण ।

• Teleconference:-

 दो से अधिक व्यक्तियों दा टेलीफोन का एक साथ बातचीत करना ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Telecopying:-

एक फाइल को टेलीफोन के द्वारा सुदूर स्थित कम्प्यूटर में भेजकर कॉपी करना । 

• Transfer :-

स्थानान्तरण | 

• Transfer Rate :-

एक स्थान से डेटा को दूसरे स्थान पर ट्रांसफर करने में लगा समय । 

• Transform :-

किसी डेटा का बिना अर्थ बदले रूप में परिवर्तन होना ।

• Transformation :-

ग्राफिक के रूप में या स्थिति में परिवर्तन होना ।

• Transformer:-

 विद्युत के उच्च वोल्टेज को कम अर्थात् नॉर्मल वोल्टेज में बदलकर उसे प्रयोग में लाने योग्य बनाने वाला उपकरण ।

• Transient :-

विद्युत प्रवाह में आया क्षणिक बदलाव । 

• Transient Error :-

कम्प्यूटर में आने वाली ऐसी Error जो केवल एक बार आती है और जिसके पुनः आने की सम्भावना नहीं होती है ।

• Transient Program :-

वह प्रोग्राम जो कम्प्यूटर में डिस्क पर स्टोर रहता है और आवश्यकता पड़ने पर मुख्य मेमोरी में जाता है ।

• Transient Suppressors :-

electric current को निरंतर एक जैसा बनाए रखने वाले उपकरण। 

• Transistor:-

 दो बिन्दुओं के मध्य electric current को यह सेमीकंडक्टर डिवाइस नियंत्रित करता है ।

• Translate :-

डेटा को बदलना । 

• Translator :-

प्रोग्रामिंग भाषा को मशीनी भाषा में परिवर्तित कर देने वाला प्रोग्राम । 

• Transmission :-

एक स्थान से दूसरे स्थान पर डेटा भेजना ।

• Transmission Facility:-

 इस सुविधा द्वारा डेटा स्थानान्तरित होता है ।

• Transpose :-

दो तत्त्वों में आपसी अदला - बदली । 

• Transversal :-

प्रोग्राम की प्रत्येक पंक्ति का implementation जिससे उसमें रह गई समस्त errors दूर हो जाएं ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Trap:-

 एक निर्धारित स्थिति पर प्रोग्राम का स्वतः ही executed होकर पहुंच जाना । 

• Trapping :-

प्रोग्राम के सामान्य प्रवाह को कम्प्यूटर हार्डवेयर के द्वारा बीच में रोकना । 

• Tree :-

डॉस का एक कमांड 

• Tree Network :-

नेटवर्क का एक विशेष समूह 

• Triad :-

तीन बिट या तीन बाइट या तीन अक्षर जैसे समूह को तीन का समूह कहते हैं । 

• Trichromatic :-

कम्प्यूटर ग्राफिक के वे तीन रंग जिनसे मिलकर उसका निर्माण होता है । ये रंग हैं - लाल , हरा और नीला ।

• Trigonometry :-

गणित की एक शाखा को Trigonometry कहते हैं ।

• Trojan Horse :-

कम्प्यूटर के एक वायरस का नाम है ।

• Tron :-

एक प्रसिद्ध तकनीकी शब्द जिसे किसी भी शब्द के पीछे जोड़ देने से एक नया अर्थ प्रदान करता है जैसे Uptron .

• Troublesome :-

समस्या को ढूंढ़कर समाप्त करना । 

• Trouble Shooting :-

हार्डवेयर अथवा सॉफ्टवेयर में गलतियों को ढूंढने का Mechanism

• Truncate :-

जगह के अभाव में प्रिंटर द्वारा किसी बड़े शब्द को छोटा लिखना । 

• Trunk :-

दो टेलीफोन केन्द्रों के मध्य जुड़ी लाइन 

• Tunnel Diode :-

एक डायोड जो अत्यन्त तीव्र गति से कार्य करता है । 

• Turbo Pascal :-

पास्कल भाषा का एक संस्करण । 

• Turbo :-

उच्च गति की प्रोसेसिंग को सूचित करने वाली एक मद यह आमतौर पर किसी हार्डवेयर अथवा सॉफ्टवेयर के ब्रांड की व्याख्या करता है । 
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Turn Around:-

किसी विशिष्ट कार्य को करने में आवश्यक समय 

• Turn Off :-

कम्प्यूटर को बन्द करना । 

• Turn On :-

कम्प्यूटर को चालू करना । 

• Turnaround Form :-

आउटपुट होते हुए भी प्रोसेसिंग के किसी क्रम में यह डॉक्यूमेंट इनपुट माध्यम का कार्य करता है ।

• Turnaround Time :-

हाफ डूपलेक्स नेटवर्क सिस्टम में डेटा ट्रांसमिशन में लगा समय । 

• Trunkey System:-

वह संपूर्ण कम्प्यूटर सिस्टम जिसमें हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर अपनी संपूर्णता के साथ - साथ होता है ।

• Turtle :-

कर्सर का आकार प्रकार लोगो भाषा में

• Trutle Graphics :-

लोगों भाषा में बने आकार - प्रकार एवं चित्र । 

• Tutorial :-

ऐसा प्रोग्राम जो हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर के प्रशिक्षण के लिए बना होता है । 

• Type Ahead :-

वर्ड प्रोसेसिंग की एक विशेषता जिसमें तीव्र गति से टाइप करने पर पीछे के अक्षर मिटते नहीं हैं । 

• Type Face :-

अक्षरों के भिन्न - भिन्न प्रकार की बनावट को Type Face कहते हैं । 

• Type Face Family :-

विभिन्न बनावट वाले अक्षरों का समूह जो एक दूसरे से सम्बन्धित होते हैं । 

• Typematic Rate:-

 की - बोर्ड की किसी कुंजी को दबाये रखने पर भेजे जाने वाले कोड की दर । 

• Type Set :-

किसी पेज पर अक्षरों को प्रिंटिंग के लिए व्यवस्थित करना ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (