आज हम internet technology in hindi मे हम difference between internet and intranet in hindi के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
internet and intranet in hindi:-
इंटरनेट एक नेटवर्क का नेटवर्क है , जो सम्पूर्ण विश्व को आपस में जोड़ता है । इसी प्रकार intranet किसी कंपनी का internal network है जो कि Internet Measurements का उपयोग करता है । इन्ट्रानेट , इंटरनेट सॉफ्टवेयर व इंटरनेट प्रोटोकॉल का प्रयोग करता है परन्तु यह हमेशा इंटरनेट से स्थाई कलेक्शन नहीं रखता है । इन्ट्रानेट इन्टरनेट की तकनीकी पर निर्भर करता है ।
difference between internet and intranet in hindi:-
( i ) इन्ट्रानेट के माध्यम से किसी लोकल एरिया नेटवर्क को जोड़ा जा सकता है । जबकि इंटरनेट लोकल एरिया नेटवर्क व वाइड एरिया नेटवर्क दोनों को स्थापित कर सकता है ।
( ii ) इन्ट्रानेट , इन्टरनेट मापकों का प्रयोग करता है , परन्तु किसी एक निश्चित जगह या संगठन में जबकि इंटरनेट इन measurers ( प्रोटोकॉल , टूल आदि ) का प्रयोग Worldwide रूप में करता है ।
( iii ) इंट्रानेट मेल सर्वर व सूचनाओं का प्रयोग निजी न्यूजग्रुप बनाने में करता है जब इंटरनेट मेल सर्वर व सूचनाओं की सहायता से नहीं बनाया जा सकता ।
( iv ) हम किसी इंटरनेट साइट को बिना इंट्रानेट साइट के बना सकते हैं जबकि इंट्रानेट साइट को बिना इंटरनेट साइट की सहायता के नहीं बनाया जा सकता । परन्तु हम इंट्रानेट को इंटरनेट की सहायता के बिना नहीं लागू कर सकते हैं ।
( v ) इंटरनेट (इंटरनेट kya hota hai) का प्रयोग करने वालो की संख्या इंट्रानेट प्रयोग करने वालों से बहुत अधिक होती है । अतः इंटरनेट से जुड़ा हार्डवेयर , इंट्रानेट के साथ जुड़े हार्डवयेर की तुलना में बहुत अधिक क्षमता वाला होता है । इसका अर्थ यह है कि इंटरनेट के माध्यम से हम सूचनाओं , विचारों का आदान - प्रदान विश्व में कहीं भी कर सकते हैं पर इंट्रानेट के माध्यम से यह आदान प्रदान कुछ सीमित क्षेत्र तक ही होता है ।
• इंटरनेट kya hota hai click here
निवेदन :- अगर आपके लिए यह post थोडा भी useful रहा है तो इसे अपने friends के साथ Facebook, Instagram , telegram और whatsapp में share करिये और आपके subjects से related कोई प्रश्न हो तो नीचे comment में बताइये
Thanks / धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें