difference between internet and intranet in hindi - इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर

आज हम internet technology in hindi मे हम difference between internet and intranet in hindi के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

internet and intranet in hindi:-

इंटरनेट एक नेटवर्क का नेटवर्क है , जो सम्पूर्ण विश्व को आपस में जोड़ता है । इसी प्रकार intranet किसी कंपनी का internal network है जो कि Internet Measurements का उपयोग करता है । इन्ट्रानेट , इंटरनेट सॉफ्टवेयर व इंटरनेट प्रोटोकॉल का प्रयोग करता है परन्तु यह हमेशा इंटरनेट से स्थाई कलेक्शन नहीं रखता है । इन्ट्रानेट इन्टरनेट की तकनीकी पर निर्भर करता है ।

difference between internet and intranet in hindi:-

( i ) इन्ट्रानेट के माध्यम से किसी लोकल एरिया नेटवर्क को जोड़ा जा सकता है । जबकि इंटरनेट लोकल एरिया नेटवर्क व वाइड एरिया नेटवर्क दोनों को स्थापित कर सकता है । 
( ii ) इन्ट्रानेट , इन्टरनेट मापकों का प्रयोग करता है , परन्तु किसी एक निश्चित जगह या संगठन में जबकि इंटरनेट इन measurers ( प्रोटोकॉल , टूल आदि ) का प्रयोग Worldwide रूप में करता है । 
( iii ) इंट्रानेट मेल सर्वर व सूचनाओं का प्रयोग निजी न्यूजग्रुप बनाने में करता है जब इंटरनेट मेल सर्वर व सूचनाओं की सहायता से नहीं बनाया जा सकता ।
( iv ) हम किसी इंटरनेट साइट को बिना इंट्रानेट साइट के बना सकते हैं जबकि इंट्रानेट साइट को बिना इंटरनेट साइट की सहायता के नहीं बनाया जा सकता । परन्तु हम इंट्रानेट को इंटरनेट की सहायता के बिना नहीं लागू कर सकते हैं ।
( v ) इंटरनेट (इंटरनेट kya hota hai) का प्रयोग करने वालो की संख्या इंट्रानेट प्रयोग करने वालों से बहुत अधिक होती है । अतः इंटरनेट से जुड़ा हार्डवेयर , इंट्रानेट के साथ जुड़े हार्डवयेर की तुलना में बहुत अधिक क्षमता वाला होता है । इसका अर्थ यह है कि इंटरनेट के माध्यम से हम सूचनाओं , विचारों का आदान - प्रदान विश्व में कहीं भी कर सकते हैं पर इंट्रानेट के माध्यम से यह आदान प्रदान कुछ सीमित क्षेत्र तक ही होता है ।

निवेदन :- अगर आपके लिए यह post थोडा भी useful रहा है तो इसे अपने friends के साथ Facebook, Instagram , telegram और whatsapp में share करिये और आपके subjects से related कोई प्रश्न हो तो नीचे comment में बताइये 
Thanks / धन्यवाद 

टिप्पणियाँ