सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

hyperlink in hindi - हाइपरलिंक क्या है?

आज हम internet technology in hindi मे हम hyperlink in hindi - हाइपरलिंक क्या है? के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

hyperlink in hindi (हाइपरलिंक क्या है?):-

इंटरनेट सूचना और ज्ञान का महासागर है जिसमें लगभग सभी विषयों एवं क्षेत्रों से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध है । मनुष्य ने अब तक जो कुछ भी उपलब्धि प्राप्त की है वह सब कुछ इंटरनेट के माध्यम से दुनियां के किसी भी भाग में प्राप्त है । वेब पेज के द्वारा इंटरनेट से जुड़े कम्प्यूटर पर सूचना और document submission किये जाते हैं । 
hyperlink kya hai

हाइपर टैक्स्ट ( Hyper Text ) :-

वेब पेज में किसी शब्द , वाक्य अथवा चित्र को किसी अन्य पेज या टैक्स्ट से जोड़ने पर वेब पेज अधिक उपयोगी हो जाता है । ऐसे हाइपर टैक्स्ट पर माउस click द्वारा टैक्स्ट पर show हो जाता है ।

हाइपर लिंक्स ( Hyperlink in hindi ):-

 किसी वेब पेज में जब किसी पेज से जोड़ा जाता है तो ऐसे टैक्स्ट को हाइपर टैक्स्ट कहते हैं । हाइपर टैक्स्ट के ऊपर माउस पॉइंटर की shape change हो जाती है । इससे हाइपर की उपस्थिति का signal user को मिलता है । हाइपर टैक्स्ट पर क्लिक करने पर कम्प्यूटर का control अन्य पेज में transferred होता है इस क्रिया को हाइपर जम्प ( hyper jump ) कहते हैं । 

Types of Hyperlink in hindi:-

1 बाह्य लिंक ( external link ) :-

 एक वेब पेज से दूसरे वेब पेज में transfer।
किसी वेब पेज में हाइपर टैक्स्ट पर क्लिक करने पर अन्य वेबसाइट स्क्रीन show होती है तो इसे external link कहते हैं । इसके लिए एन्कर टैग <A HREF> का use किया जाता है । 
 Step 1 : सबसे पहले प्रथम टैम्पलेट में मुख्य वेब पेज को सामान्य तरीके से बनाते हैं और इसी में एंकर टैग का प्रयोग करते हैं । एंकर टैग <A HREF> के एट्रीब्यूट में द्वितीय टैम्पलेट का पाथ और फाइलनेम करते हैं । 
Step 2 : इसके बाद द्वितीय टैम्पलेट बनाते हैं जिसे प्रथम टैम्पलेट के हाइपर टैक्स्ट से लिंक करना है । 

<A HREF> टैग : - 

हाइपर टैक्स्ट को select करने के लिए एन्कर टैग <A HREF> का प्रयोग किया जाता है । इस टैग के HREF एट्रीब्यूट में Related template file का नाम दिया जाता है । 
Syntax : 
< A HREF = 44 अन्य टैम्पलेट या वेब साइट का नाम " > हाइपर टैक्स्ट के लिए शब्द या वाक्य 
</A> 
यहाँ HREF अन्य टैम्पलेट फाइ का नाम और पाथ देने के लिए use होता है । जिससे हाइपर टैक्स्ट को हम लिंक करना चाहते हैं ।
  HREF का पूरा नाम “ हाइपरटैक्स्ट रेफरेन्स "

2 आन्तरिक लिंक ( internal link ) :-

 एक ही वेब पेज में एक स्थान से दूसरे स्थान पर transfer।

इमेज लिंक्स ( Image Links ):-

 किसी वेब पेज में इमेजों को हाइपर लिंक बना देने से वेब पेज और अधिक उपयोगी हो जाता है । ऐसे इमेज जिन पर क्लिक करने से अन्य पेज show होता है , हाइपर इमेज लिंक कहलाते हैं । 

Method for creating image links:-

किसी वेब पेज में इमेजों को हाइपर टैक्स्ट के समान क्लिक करने योग्य हाइपर लिंक बनाया जा सकता है । जब IMG टैग को एन्कर टैग <A HREF> में दिया जाता है तो इमेज हाइपर लिंक वाली जाती है । इस कार्य के लिए एन्कर और इमेज टैग का format का प्रकार होता है । 
Syntax : 
<A HREF="हाइपर लिंक टैम्पलेट का पाथ"> 
< IMG SRC = " इमेज फाइल का पाथ " > </A>
इसे भी पढे! 

निवेदन :- अगर आपके लिए यह post थोडा भी useful रहा है तो इसे अपने friends के साथ Facebook, Instagram , telegram और whatsapp में share करिये और आपके subjects से related कोई प्रश्न हो तो नीचे comment में बताइये 
Thanks / धन्यवाद 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

method for handling deadlock in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम   method for handling deadlock in hindi  के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- method for handling deadlock in hindi:- deadlock  को बचाने या हटाने के लिये हमें protocol  का प्रयोग करना पड़ सकता है और जब हम यह fixed कर लें कि सिस्टम को deadlock की state में नहीं जायेगा । हम सिस्टम को deadlock की state में पहचान करने एवं recover करने के लिए जाने दे सकते है । हम सारी परेशनियों को एक साथ हटा सकते हैं , और सिस्टम में फिर दुबारा से deadlock मौजूद नहीं होगा । यह solution कई ऑपरेटिंग सिस्टम एवं UNIX के द्वारा use में लिया जाता है , यह fix करने के लिये कि deadlock कभी नहीं होगा , सिस्टम को या तो  deadlock  बचाव scheme का use करना पड़ेगा या फिर deadlock को हटाने की scheme का use करना पड़ेगा । एक methods का set है जो यह fix करता है कि स्थिति में से एक को sald नहीं किया जा सकता । यह method को रोकते हैं Constraining के द्वारा resource की जरूरत पड़ती है । दूसरी तरफ , deadlock को हटाने की जरूरत पड़ती है ऑपरेटिंग सिस्टम की advanced addition