सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Relational model concepts in dbms in hindi - DBMS in hindi

 आज हम computers in hindi मे relational model concepts in dbms in hindi - DBMS in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

relational model concepts in dbms in hindi:-

Relation model डाटाबेस को Relations के group के रूप में presented करता है । जब एक Relations को value की table के जैसे समझा जाता है तो table में प्रत्येक row related डाटा वैल्यूज के Collection को presented करती है । Relation model में Schedule में every row एक fact को present करती है जो कि एक Real world entity या relationship के समान होती है । Formal Relation model Glossary में एक row , Tuple कहलाती है , एक Column header attribute कहलाता है और टेबल को Relations कहा जाता है । डाटा टाइप जो value के types को बताते हैं जो प्रत्येक कॉलम में दिखते हैं , डोमेन कहलाते हैं । एक Relation डाटाबेस के Universe को से display किया जाता है , एक Non Empty Finite Set Of Elements A1 , A2 , A3 , ....... An को Attribute Name or Simply Attribute कहते हैं। 

U = { A1, A2, A3 , ... An } ( Database as a Collection of Relations )

डोमेन / वैल्यू सेट ( Domain / Value Set ) :-

यह Atomic values का एक सेट है । यहाँ Atomic से मतलब वह प्रत्येक value है जो डोमेन में अलग है । इसको D से display किया जाता है।

Example:-

- डोमेन ( A ) = { 20,21 ... , 60 } ( if A ; = AGE ) 

सिंपल डोमेन ( Simple Domain ) : - 

एक डोमेन साधारण डोमेन होगा यदि इसके सारे एलीमेन्ट अलग है ।

रिलेशन स्कीमा ( Relation Schema ) : -

एक Relation Schema R , जो R ( A1 , A2 , ............... An ) द्वारा display होता है , Relation name R से बना होता है और इसमें एट्रीब्यूट की लिस्ट A1, A2 , ... ... ...An होती है । प्रत्येक डोमेन A , एक रोल का नाम है जो Relation Schema R मे डोमेन D द्वारा दिखाया जाता है । एक Relation Schema एक Relations को Described करने के लिए प्रयोग किया जाता है । R इस Relations का नाम कहलाता है । एक Relations की डिग्री इसके Relation Schema के Attribute की n संख्या है। 

Eexample - STUDENT ( Name , SSN , Home Phone , Address , Office Phone , Age , GPA)

STUDENT एक Relation का नाम है जिसके सात Attribute हैं । STUDENT Relations के कुछ Attribute के लिए डोमेन्स हैं 

dom ( Name ) = Names , dom ( SSN ) = Social_Security_Numbers , 

dom ( Home Phone ) = Local_Phone_Numbers

characteristics of relation:-

( 1 ) Tuple order in relation:- 

एक Relations को tuple के एक set के रूप में देखा जाता है । गणितीय रूप में एक सेट के Elements के बीच कोई order नहीं होता इसलिए एक Relations में tuple कोई विशेष क्रम में नहीं होती । 

( 2 ) The order of values ​​in tuples and the alternative definition of relationship:-

एक n- tuple n values की एक orders list है । Alternative definition में , एक Relation Schema R = { A , Az ......... .A . ) Attribute का एक set है और एक Relations r ( R ) mapings I = tt .............. } का एक Finite set है , जहाँ प्रत्येक टपल एक Mapping है । R से D तक का और D Attribute डोमेन का यूनियन है , जो कि 

D = dom ( A , ) u dom ( A , ) U ... .... dom ( A)

( 3 ) Values ​​in Tuples : - 

एक tuples में प्रत्येक value एक Atomic value होती है । यह छोटे - छोटे भागों में Divider नहीं होती । एक विशेष tuple में कुछ Attribute की value या तो Unknown होती है या उस tuples पर लागू नहीं होती , तो इस विशेष मान को NULL कहते हैं । 

( 4 ) Interpretation of relation : -

Relation Schema को Declaration की तरह या Essaron के प्रकार की तरह इंटरप्रेट किया जा सकता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (