syntax of sql commands - sql in dbms in hindi

 आज हम computers in hindi मे syntax of sql commands sql in - DBMS in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

syntax of sql commands - sql in dbms in hindi:-

इसमे SQL पूर्व Defined commands का set उपलब्ध करता है , जो हमें Relational database पर काम करने में मदद करता है और SQL commands में उपयोग किए जाने वाली Glossary से Familiar होना चाहिए ।
इसमे Keywords वे keywords होते हैं , जिनका SQL में अर्थ होता है । SQL keywords बड़े अक्षरों में छापे गए हैं और command या  statement  Instructions होते हैं , जो आप SQL डाटाबेस को देते हैं । command एक या अधिक लॉजिकल आधार पर Specific parts के बने होते हैं , जिन्हें clauses कहते हैं और Clauses की शुरूआत उस keywords  से होता है। इसमे ये keywords और Argument की बनी होती हैं । 
क्लाजेस के उदाहरण " FROM sales " और " WHERE value = 1500.00 " हैं । Oints किसी क्लॉज के अर्थ को पूरा करते हैं । 
उपरोक्त उदाहरण में ' sales ' Argument है और FROM , FROM clause का keyword है और इसी प्रकार ' value = 1500.00 ' WHERE Clause का Argument है। objects डाटाबेस में वे Compositions होते है , जिन्हें नाम देकर मेमोरी में storage किया जाता है । हम इनमें base table व view और indexed शामिल होते हैं।
syntax of sql commands - sql in dbms in hindi

इसमे Oracle SQL में एकस्टेटमेंट semicolon ( ;) से पूरा किया जाता है । SQL स्टेंटमेंट के अंत में आपको एक semicolon ( ; ) देना पड़ता है और आप SQL स्टेटमेंट को किसी भी केस में लिख सकते हैं अर्थात् lower  या uper case में , क्योंकि SQL में Command Sensitive नही होता है।

टिप्पणियाँ