सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

syntax of sql commands - sql in dbms in hindi

 आज हम computers in hindi मे syntax of sql commands sql in - DBMS in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

syntax of sql commands - sql in dbms in hindi:-

इसमे SQL पूर्व Defined commands का set उपलब्ध करता है , जो हमें Relational database पर काम करने में मदद करता है और SQL commands में उपयोग किए जाने वाली Glossary से Familiar होना चाहिए ।
इसमे Keywords वे keywords होते हैं , जिनका SQL में अर्थ होता है । SQL keywords बड़े अक्षरों में छापे गए हैं और command या  statement  Instructions होते हैं , जो आप SQL डाटाबेस को देते हैं । command एक या अधिक लॉजिकल आधार पर Specific parts के बने होते हैं , जिन्हें clauses कहते हैं और Clauses की शुरूआत उस keywords  से होता है। इसमे ये keywords और Argument की बनी होती हैं । 
क्लाजेस के उदाहरण " FROM sales " और " WHERE value = 1500.00 " हैं । Oints किसी क्लॉज के अर्थ को पूरा करते हैं । 
उपरोक्त उदाहरण में ' sales ' Argument है और FROM , FROM clause का keyword है और इसी प्रकार ' value = 1500.00 ' WHERE Clause का Argument है। objects डाटाबेस में वे Compositions होते है , जिन्हें नाम देकर मेमोरी में storage किया जाता है । हम इनमें base table व view और indexed शामिल होते हैं।
syntax of sql commands - sql in dbms in hindi

इसमे Oracle SQL में एकस्टेटमेंट semicolon ( ;) से पूरा किया जाता है । SQL स्टेंटमेंट के अंत में आपको एक semicolon ( ; ) देना पड़ता है और आप SQL स्टेटमेंट को किसी भी केस में लिख सकते हैं अर्थात् lower  या uper case में , क्योंकि SQL में Command Sensitive नही होता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना

acid properties in dbms - computers in hindi

 आज हम computers in hindi के अन्दर Properties of Transaction (acid properties in dbms) के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:- Properties of Transaction ( कार्यसम्पादन के गुण ) (ACID in hindi) :- Atomicity , Consistency , Isolation , Durability - ACID सामान्यत : किसी transaction की 4 प्रॉपर्टीज़ होती हैं-  1. Atomicity  2. Consistency  3. Isolation  4. Durability  1. Atomicity transaction :-   Atomicity transaction की प्रॉपर्टी के द्वारा यह comfirm किया जाता है की transaction   के द्वारा किए जाने वाले सभी ऑपरेशन पूर्ण होंगे या उनमें से एक भी execute नहीं होगा । इसमें transaction के प्रत्येक ऑपरेशन को एक अकेली यूनिट की भांति व्यवहार किया जाता है । आइए इसे एक example की सहायता से समझते हैं। acid properties with example :-  यदि प्रथम ऑपरेशन सफल पूर्ण हो जाए तथा द्वितीय ऑपरेशन पर आते ही transaction असफल अर्थात् फेल हो जाए तो ऐसी स्थिति में प्रथम ऑपरेशन भी rollback हो जाएगा । Atomicity को transaction manager के द्वारा नियंत्रित किया जाता है । transaction manager डेटाबेस