centralized database system

 आज हम computers in hindi मे centralized database system- dbms in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

centralized database system in dbms:-

centralized database system यह वे सिस्टम होते हैं , जो कि सिंगल कम्प्यूटर सिस्टम पर चलते हैं और अन्य कम्प्यूटर सिस्टम्स से इंटरेक्ट नहीं करते हैं । इस प्रकार ऐसे डाटाबेस सिस्टम्स में पर्सनल कम्प्यूटर पर चलने वाले सिंगल यूजर डाटाबेस सिस्टम्स से लेकर High End Server Systems पर चलने वालेhigh performance डाटाबेस सिस्टम्स तक के सिस्टम आते हैं । इसे हम आधुनिक General Purpose Computer System में एक से कुछ CPUs और कई सारे डिवाईस कंट्रोलर्स से मिलकर बना होता है और ये डिवाईस शेयर्ड मेमोरी पर एक्सेस देने वाली Common bus से जुड़े होते हैं । डाटा को एक्सेस तीव्र करने के लिए CPUs में केश मेमोरीज होती है और जो मेमोरी के हिस्सों की लोकल कॉपियाँ स्टोर करती हैं । प्रत्येक डिवाईस कंट्रोलर के पास विशिष्ट प्रकार के डिवाईस उदाहरण के लिए एक डिस्क ड्राईव , ऑडियो एवं डिवाईस या वीडियो डिस्प्ले का चार्ज होता है । CPUs और Device controllers memory access के लिए Competition करते हुए एक साथ Execute कर सकते हैं । 
इसमे केश मेमोरी एवं मेमोरी एक्सेस के लिए Competition को कम कर देती है । हम चूंकि यह उस संख्या को घटा देती है और जितनी बार CPU को शेयर्ड मेमोरी को एक्सेस करने की आवश्यकता पड़ती है और कम्प्यूटर के उपयोग के दो तरीकें हो सकते हैं सिंगल यूजर सिस्टम्स और मल्टीयूजर सिस्टम । 
पहली श्रेणी में पर्सनल कम्प्यूटर और वर्क स्टेशन आते हैं और एक आदर्श सिंगल यूजर सिस्टम एक डेस्कटॉप यूनिट होती है , जिसे एक व्यक्ति ही उपयोग करता है और usually  पर केवल एक CPU और एक या दो हार्ड डिस्क इसमें होती है । जिस कारण इसमें एक बार में एक ही व्यक्ति मशीन का उपयोग करता है ।
इसमे दूसरी ओर एक ideal multiuser system में अधिक डिस्क व अधिक मेमोरी होती है एवं इसमें एक से अधिक CPUs हो सकते हैं और मल्टीयूजर ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं । यह बड़ी संख्या में यूजर्स को सेवा देता है और जो सिस्टम से टर्मिनल के द्वारा जुड़े होते हैं । सिंगल यूजर के उपयोग के लिए डिजाईन किए डाटाबेस सिस्टम्स में आमतौर पर मल्टीयूजर डाटाबेस द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली कई सुविधाएँ नहीं होती हैं । इसमे खास तौर पर वे कांकरेंसी कंट्रोल को सपोर्ट नहीं करते हैं क्योंकि जब एक ही यूजर अपडेट जनरेट कर रहा हो तो इसकी आवश्यकता नहीं होती है और ऐसे सिस्टम में क्रेश रिकवरी के Provision या तो होते ही नहीं या बहुत प्रारंभिक स्तर के होते हैं ।
उदाहरण:- वे सिर्फ किस भी अपडेट के पूर्व डाटाबेस के बेकअप के बने हो सकते हैं और इनमें से कई सिस्टम SQL (in hindi) को सपोर्ट नहीं करते और QBE के वेरिएंट जैसे और भी सरल क्वेरी लेंग्वेज उपलब्ध कराते हैं । हमे इसके विपरीत मल्टीयूजर सिस्टम के लिए डिजाईन किए डाटाबेस सिस्टम वे सभी ट्रांजेक्शनल फीचर्स सपोर्ट करते हैं ।

टिप्पणियाँ