आज हम computers in hindi मे Database storage and data dictionary in hindi - dbms in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Database storage and data dictionary in hindi:-
( 1 ) कैश ( Cache ) : -
( 2 ) मेन मैमोरी ( Main Memory ) : -
( 3 ) फ्लैश मैमोरी ( Flash Memory ) : -
इसमे यह Electrically Erasable Programmable Read Only Memory- EEPROM के नाम से भी जानी जाती है । फ्लैश मैमोरी , मेन मैमोरी से भिन्न होती है । फ्लैश मैमोरी डाटा के पढने में 100 नैनोसेकेण्ड्स से भी कम समय लेती है और फिर भी फ्लैश मैमोरी में डाटा को लिखना Hard work है इसमें डाटा को केवल एक बार ही लिखा जा सकता है जो 4 से 10 माइक्रोसेकेण्डस का समय लेता है लेकिन इसे सीधे ही दोबारा नहीं लिखा जा सकता है । फ्लैश मैमोरी का मुख्य fault यह है कि यह कुछ सीमित संख्या वाले Erage cycles को ही सपोर्ट कर सकता है ।
( 4 ) मैग्नेटिक डिस्क स्टोरेज ( Magnetic Disk Storage ) : -
इसमे डाटा के बड़े ऑन - लाईन स्टोरेज के लिये प्राइमरी मीडियम मैग्नेटिक डिस्क है और सामान्यतः सम्पूर्ण डाटाबेस मैग्नेटिक डिस्क पर स्टोर होता है और सिस्टम डिस्क से मेन मैमारी में डाटा को मूव कर सकता है । इयीलिये ये एक्सेस किये जा सकते हैं । सिस्टम द्वारा ऑपरेशन्स को परफॉर्म करने के बाद modify किया गया डाटा डिस्क पर लिखा जा सकता है । इसमे मैग्नेटिक डिस्क का आकार कुछ गीगाबाइटस से 80 गीगाबाइटस तक होता है और इस रेंज के दोनों lower और uper and हर साल 50 % की दर से वृद्धि से वृद्धि कर रहे हैं । Disk storage power failure और system crash की स्थिति में भी कार्य करता है । इसमे डिस्क - स्टोरेज डिवाइसेज कभी - कभी स्वयं ही फेल हो सकती है और डाटा को खराब कर सकती है ।
( 5 ) ऑप्टीकल स्टोरेज ( Magnetic Disk Storage ) : -
इसमे Magnetic Disk Storage का सबसे अधिक प्रचलित रूप Compact Disk - CD है जो 640 मेगाबाइटस डाटा को रख सकती है और Digital Video Disk- DVD जो 4.7 या 8.5 गीगाबाइट्स डाटा को रख सकती है । डाटा एवं डिस्क पर Magnetic Disk Storage होता है और लेजर द्वारा पढा जा सकता है । इसमे ऑप्टीकल डिस्क्रीड ओनली कॉम्पैक्ट डिस्क ( CD - ROM ) में उपयोग की जाती है । रीड - ओनली डिजिटल वीडियो ( DVD - ROM ) लिखी नहीं जा सकती है लेकिन यह रिकॉर्ड किये गये डाटा के साथ Supplier की जाती है और रिकॉर्ड होने योग्य Compact Disc, Magnetic Optical Storage Devices होती है जो Magnetically Encoded Data को पढने के लिये Optical को उपयोग करती है ।
( 6 ) टैप स्टोरेज ( Tape Storage ) : -
इसमे Tape Storage, backup और Archival डाटा के लिये उपयोग की जाती है । यद्यपि magnetic tape , डिस्क से सस्ती होती है और यह डाटा को काफी धीमी गति से access करती है और क्योंकि टेप प्रारम्भ से ही Serial form में एक्सेस की जा सकती है । इसी कारण से टेप स्टोरेज Sequential Access Storage की तरह माना जाता है और इसके विपरीत डिस्क स्टोरेज Direct Access Storage की तरह मानी जाती है क्योंकि डिस्क पर किसी भी लोकेशन से डाटा को पढना सम्भव होता है । टेप , उच्चतम कैपेसिटी 40 गीगाबाइट्स से 300 गीगाबाइट्स तक रखते हैं और टेप ड्राइव से रिमूव की जा सकती है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें