सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Database storage and data dictionary in hindi

 आज हम computers in hindi मे  Database storage and data dictionary in hindi - dbms in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Database storage and data dictionary in hindi:-

कम्प्यूटर सिस्टम में various types के data storage उपस्थित होते हैं । यह Storage media अपनी speed , cost और media की reliability के base पर किये जाते हैं । कुछ प्रमुख उपलब्ध media निम्नलिखित हैं 

( 1 ) कैश ( Cache ) : - 

कैश सबसे अधिक तीव्र और महँगा स्टोरेज फॉर्म है । कैश मैमोरी छोटी होती है और इसे कम्प्यूटर सिस्टम हार्डवेयर द्वारा मैनेज किया जाता है । 

( 2 ) मेन मैमोरी ( Main Memory ) : - 

डाटा के लिये उपयोग किया जाने वाला Storage medium इसकी main memory में operate करने के लिये उपलबध होता है । सामान्य objective वाले Machine Instructions Main Memory पर operate किये जाते हैं और यद्यपि main memory कई सारे megabytes को या बडे सर्वर सिस्टम में gigabytes को सम्मिलित कर सकती है । सामान्यतः यह सम्पूर्ण डाटाबेस को स्टोर करने के लिये काफी छोटा होता है । मेन मैमोरी के contant अक्सर नष्ट हो जाते हैं यदि power fail हो जाये या सिस्टम क्रैश उत्पन्न होता है ।

( 3 ) फ्लैश मैमोरी ( Flash Memory ) : - 

इसमे यह Electrically Erasable Programmable Read Only Memory- EEPROM  के नाम से भी जानी जाती है । फ्लैश मैमोरी , मेन मैमोरी से भिन्न होती है । फ्लैश मैमोरी डाटा के पढने में 100 नैनोसेकेण्ड्स से भी कम समय लेती है और फिर भी फ्लैश मैमोरी में डाटा को लिखना Hard work है इसमें डाटा को केवल एक बार ही लिखा जा सकता है जो 4 से 10 माइक्रोसेकेण्डस का समय लेता है लेकिन इसे सीधे ही दोबारा नहीं लिखा जा सकता है । फ्लैश मैमोरी का मुख्य fault यह है कि यह कुछ सीमित संख्या वाले Erage cycles को ही सपोर्ट कर सकता है । 

( 4 ) मैग्नेटिक डिस्क स्टोरेज ( Magnetic Disk Storage ) : - 

इसमे डाटा के बड़े ऑन - लाईन स्टोरेज के लिये प्राइमरी मीडियम मैग्नेटिक डिस्क है और सामान्यतः सम्पूर्ण डाटाबेस मैग्नेटिक डिस्क पर स्टोर होता है और सिस्टम डिस्क से मेन मैमारी में डाटा को मूव कर सकता है । इयीलिये ये एक्सेस किये जा सकते हैं । सिस्टम द्वारा ऑपरेशन्स को परफॉर्म करने के बाद modify किया गया डाटा डिस्क पर लिखा जा सकता है । इसमे मैग्नेटिक डिस्क का आकार कुछ गीगाबाइटस से 80 गीगाबाइटस तक होता है और इस रेंज के दोनों lower और uper and हर साल 50 % की दर से वृद्धि से वृद्धि कर रहे हैं । Disk storage power failure और system crash की स्थिति में भी कार्य करता है । इसमे डिस्क - स्टोरेज डिवाइसेज कभी - कभी स्वयं ही फेल हो सकती है और डाटा को खराब कर सकती है ।

( 5 ) ऑप्टीकल स्टोरेज ( Magnetic Disk Storage ) : - 

इसमे Magnetic Disk Storage का सबसे अधिक प्रचलित रूप  Compact Disk - CD है जो 640 मेगाबाइटस डाटा को रख सकती है और Digital Video Disk- DVD जो 4.7 या 8.5 गीगाबाइट्स डाटा को रख सकती है । डाटा एवं डिस्क पर Magnetic Disk Storage होता है और लेजर द्वारा पढा जा सकता है । इसमे ऑप्टीकल डिस्क्रीड ओनली कॉम्पैक्ट डिस्क ( CD - ROM ) में उपयोग की जाती है । रीड - ओनली डिजिटल वीडियो ( DVD - ROM ) लिखी नहीं जा सकती है लेकिन यह रिकॉर्ड किये गये डाटा के साथ Supplier की जाती है और रिकॉर्ड होने योग्य Compact Disc, Magnetic Optical Storage Devices होती है जो Magnetically Encoded Data को पढने के लिये Optical को उपयोग करती है ।

( 6 ) टैप स्टोरेज ( Tape Storage ) : - 

इसमे Tape Storage, backup और Archival  डाटा के लिये उपयोग की जाती है । यद्यपि magnetic tape , डिस्क से सस्ती होती है और यह डाटा को काफी धीमी गति से access करती है और क्योंकि टेप प्रारम्भ से ही Serial form में एक्सेस की जा सकती है । इसी कारण से टेप स्टोरेज  Sequential Access Storage की तरह माना जाता है और इसके विपरीत डिस्क स्टोरेज Direct Access Storage की तरह मानी जाती है क्योंकि डिस्क पर किसी भी लोकेशन से डाटा को पढना सम्भव होता है । टेप , उच्चतम कैपेसिटी 40 गीगाबाइट्स से 300 गीगाबाइट्स तक रखते हैं और टेप ड्राइव से रिमूव की जा सकती है ।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट ...

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-1:- कुंभ मेला दुनियां में आस्था और आध्यात्मिकता की सबसे असाधारण अभिव्यक्तियों में से एक है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म के शाश्वत सार को दर्शाता है। यह हिंदू परंपराओं में गहराई से निहित एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जहाँ लाखों भक्त, साधु- सन्त (पवित्र पुरुष), विद्वान् और साधक ईश्वर में अपनी सामूहिक आस्था का उत्सव मनाने के लिए एकत्र होते हैं। जहां राष्ट्रीय एकात्मता और सामाजिक समरसता के सहज दर्शन होते हैं।* यह स्मारकीय आयोजन महज धार्मिक उत्सव की सीमाओं से परे जाकर भक्ति, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक जागृति के जीवंत संगम के रूप में विकसित होता है। महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-2:- चार पवित्र स्थानों- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन - पर चक्रीय रूप से आयोजित होने वाला कुंभ मेला सत्य और मोक्ष की शाश्वत खोज का प्रतीक है। इन स्थानों को मनमाने ढंग से नहीं चुना जाता है; वे प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों और आकाशीय संरेखण से आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं, जो इन पर्वों को गहन आध्यात्मिक महत्त्व देते हैं। प्रत्येक स्थल नदियों या तीर...

शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए? (What should be the behaviour of a teacher?)

 शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए:-  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-1:- एक विद्यार्थी अपने शिक्षक से ज्ञान प्राप्त कर जीवन में अग्रसर होता है, अपने जीवन का निर्माण करता है। जो विद्यार्थी अच्छे गुणों को ग्रहण कर शिष्टाचारी बनकर जीवन- पथ पर आगे बढ़ता है; जीवन में उच्च पद, सम्मान आदि प्राप्त करता है और उसको समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व का दर्जा प्राप्त होता है। दूसरी ओर वह शिष्य है, जो अशिष्ट है। वह इस दुनियां में आता है और चला जाता है। उसका जीवन कीड़े-मकोड़े की तरह होता है- अर्थात् उनका कोई अस्तित्व नहीं होता। वह निरुद्देश्य जीवन जीते मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। जहाँ एक ओर विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों, शिक्षकों के साथ सम्मानजनक उचित व्यवहार करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी अपने शिष्यों, विद्यार्थियों के सम्मान का उचित ध्यान रखना चाहिए, अर्थात् दोनों का एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार आवश्यक है।  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-2:- विद्यार्थी को अपना कार्य स्वयं करना चाहिए, न कि अपने माता-पिता अथवा अभिभावक पर निर्भर होना चाहिए। जो विद्यार्थी अपना कार्य स्वयं कर...