सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

privileges in dbms - Dbms in hindi

 आज हम computers in hindi मे आज हम computers in hindi मे privileges in dbms - dbms in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Privileges in dbms (DBMS in hindi):-

privileges in dbms मे Oracle stored information को Unauthorized access व Intentional damage किये जाने के Against सुरक्षा देने के लिए Comprehensive Security Features available कराता है और यह सुरक्षा Different User  को उनका responsibilities के base पर अधिकार देकर उपलब्ध कराई जाती है और वह अधिकार जो Oracle के Resources के उपयोग की अनुमति देता है । Privilege कहलाते हैं । Oracle , डाटा एक्सेस को नियंत्रित करने के लिए create user , create role और grant Commands का भी उपयोग करता है । इसमे किसी User द्वारा Built किए गए objects उसी user द्वारा contral किए जाते हैं और उनकी Ownership भी उसी user के पास होता है और यदि कोई user किसी अन्य user के object तक एक्सेस करना चाहता हैं , तो object के owner को ऐसे एक्सेस के लिए Permission देना होगी । इसे Granting of privileges कहते हैं । इसमे एक बार Provide किए गए Privilege object के मालिक द्वारा वापस भी लिए जा सकते हैं , इसे Revoking of privileges कहते हैं।

Creating a user(privileges in dbms) :- 

Oracle SYSTEM , SYS और SCOTT के साथ आता है और जिसमें user पहले से ही निर्मित होता है । अन्य user निर्मित करने के लिए हम SYSTEM user पर log in करें , SYSTEM यूजर के बाद वह privilege होता है ।

 Syntax privileges in dbms :- 

GRANT { object privileges } ON objectname TO username [ WITH GRANT OPTION ] ;

Object Privileges ( privileges in dbms) :-

Object privileges मे Provide किया गया प्रत्येक Privilege grant या वह user जिसे Permission Provide की गई है object पर कुछ Operation performance करने के लिए Authorizes करता है और user या तो सारे privilege दे सकता है या केवल कुछ विशिष्ट object privilege प्रदान कर सकता है । object privilege की list इस प्रकार है - 
1. Alter : यह Grantee को ALTER TABLE कमांड के Through टेबल डेफिनेशन बदलने की premission देता है।
2. Delete : यह Grantee को DELETE की मदद से टेबल से रेकॉर्ड हटाने की premission देता है । 
3. Index : यह Grantee को CREATE INDEX कमांड की मदद से रेकॉर्ड हटाने की premission देता है । 
4. Insert : इसमे यह Grantee को INSERT command की मदद से टेबल में रेकार्ड एड करने की premission देता है । 
5. Select : यह Grantee को SELECT कमांड की मदद से टेबल क्वेरी करने की permission देता है ।
6. Update : यह UPDATE कमांड की मदद से ग्रांटि को टेबल के Record modify करने की premission देता है । 
7. With Grant option : यह ऑप्शन Grantee को अन्य यूजर्स को object privilege प्रदान करने की premission देता है । 
Examples ( 1 ) : GRANT ALL ON Teacher TO HOD ; 
Examples ( 2 ) : GRANT SEELCT , UPDATE , DELETE ON Student TO Faculty : 
Examples ( 3 ) : GRANT ALL ON Teacher TO Faculty WITH GRANT OPTION ; 
इसमे यहाँ HOD और Faculty यूजर हैं और student व teacher टेबल हैं । इसमे अन्य user के टेबल को Reference करने के लिए जब user को दूसरे user के object अथवाobjects को access करने का privilege मिल जाता है और तो user को मालिक के नाम से Prefix कर टेबल एक्सस कर सकता है । 
Examples : SELECT * FROM scott.student ;
Grant privileges when a grantee has been given the GRANT 

privileges in dbms:-

यदि user , अन्य users को privilege देना चाहता है , तो user object का Magic होना चाहिए अथवा उसे object के मालिक द्वारा Grantee option दिया हुआ होना चाहिए । 

privileges in dbms Examples:- 

GRNAT SELECT ON Scott.teacher TO HOD ; इसमे टेबल " स्टूडेंट " मूलत : user scott का है और जिसने हमको ऑब्जेक्ट " Teacher " पर privilege देने का privilege प्रदान कर रखा है । इसमे एक बार privilege देने पर REVOKE command का उपयोग कर इसे user से वापस भी लिया जा सकता है और object का मालिक दूसरे को दिए privilege वापस ले सकता है और एक user जो object का मालिक तो नहीं है , लेकिन उसे privilege प्रदान करने का privilege दिया है , इसके पास Grantee से privilege वापस लेने की शक्ति भी होती है।
Syntax privileges in dbms:-
REVOKE { object privileges } ON objectname FROM username 
Example : Revoke delete on student from faculty . 
इस REVOKE command का उपयोग उस object privilege को वापस लेने में किया जाता है और जो user को पूर्व में सीधे Reebok करने के लिए प्रदान किया गया है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है