सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

types of internet connection in hindi

 आज हम computers in hindi मे types of internet connection in hindi -  Internet tools in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

Types of internet connection in hindi:-

इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर types of Internet connection users को उपलब्ध कराते हैं-

dial up connection in hindi:-

dial up connection ऐसे connection से है जो टेलीफोन लाइन के माध्यम से इंटरनेट सिग्नलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाता है । ऐसी टेलीफोन लाइन कई यूजर्स द्वारा शेयर की जाती है । जब यूजर को इंटरनेट से कनेक्ट होना होता है तो वह अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के सर्वर का नंबर डायल करता है । जब यूजर के कम्प्यूटर का कनेक्शन सर्वर से हो जाता है तो इंटरनेट डेटा का आदान प्रदान किया जा सकता है । चूंकि समान टेलीफोन लाइनों को कई यूजर्स के मध्य शेयर किया जाता है , अतः यह कनेक्शन सीमित समय के लिए ही होता है । यह इंटरनेट से कनेक्ट होने का सबसे सरल तरीका है । इसकी अधिकतम स्पीड 56 kbps होती है ।

Advantages of dial up connection in hindi:-

• कम लागत , आसान इंस्टॉलेशन । 
• मौजूदा टेलीफोन लाइन का अतिरिक्त प्रयोग। 

Disadvantages of dial up connection in hindi:-

• सीमित स्पीड 
• जब इंटरनेट का प्रयोग किया जाता है तो टेलीफोन कॉल्स नहीं की जा सकती हैं ।

ISDN connection in hindi (Integrated service digital network) :-

Integrated service digital network से मतलब ऐसे Communication standard से है . जिसमें वॉइस तथा अन्य डेटा भेजने के लिए Traditional telephone network का प्रयोग किया जाता है । 
चूंकि इसमें डेटा को डिजिटल रूप में भेजा जाता है अतः , इसकी स्पीड dial up connection से 2-4 गुना अधिक होती है । 

Advantages of ISDN connection in hindi:-

• डायलअप से बेहतर स्पीड । 
• Digital signals का प्रयोग।

Disadvantages of ISDN connection in hindi:-

• यह तकनीक प्रयोग में लेने के लिए अतिरिक्त डिवाइसेज लगानी पड़ती है , जो इसकी लागत को बढ़ा देती है।
• सभी जगह इसका प्रयोग संभव नहीं । 

DSL connection in hindi:-

Digital subscriber line से  मतलब ऐसी तकनीक से है जो लोकल टेलीफोन नेटवर्क पर डिजीटल डेटा का ट्रांसमिशन संभव बनाती है । इसकी स्पीड 128 Kbps से 3 Mbps तक होती है । यदि किसी DSL कनेक्शन की स्पीड 1.5 Mbps | 128 Kbps बताई.जाती है तो इसका आशय है कि 1.5 Mbps बैण्डविड्थ डाउनलोड के लिए है तथा 128 Kbps अपलोड के लिए । 

Two types of dsl connection in hindi:-

1. असिमेट्रिक डिजीटल सबस्क्राइबर लाइन ( ADSL : Asymmetric Digital Subscriber Line )
2. सिमेट्रिक डिजीटल सबस्क्राइबर लाइन ( SDSL : Symmetric Digital Subscriber Line ) 
ADSL में डाउनलोड स्पीड अधिक होती है तथा अपलोड स्पीड कम । आम घरेलू यूजर सामान्य कंडीशन में डाउनलोड अधिक करता है , ऐसे में उसके लिए यह कनेक्शन बेहतर रहता है । 
दूसरी ओर SDSL की स्थिति में अपलोड स्पीड अधिक रहती है तथा डाउनलोड स्पीड कम । यह कनेक्शन उन व्यावसायिक ग्राहकों के लिए उपयुक्त है , जो अपने नेटवर्क / सर्वर पर डेटा अपलोड करते रहते हैं ।

Advantages of DSL connection in hindi:-

• तुलनात्मक रूप से बेहतर स्पीड । इससे एक ही कनेक्शन से एक से अधिक कम्प्यूटर्स पर कार्य किया जा सकता है । 
• मौजूदा फोन लाइनों का प्रयोग होता है । 
• उसी फोन लाइन पर एक साथ इंटरनेट तथा टेलीफोन कॉल्स की जा सकती है ।

• बेहतर स्पीड होने के कारण आसानी से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग , ऑनलाइन एप्लीकेशन , गेम्स आदि सेवाओं का प्रयोग संभव।

Disadvantages of DSL connection in hindi:-

• इस तकनीक का प्रयोग वहीं संभव है , जहां पर पहले से कॉपर वायर का नेटवर्क बिछा हुआ हो ।
• ADSL तथा SDSL इस तकनीक को जटिल बनाते हैं । 
• इसे प्रयोग में लेने के लिए विशेष मॉडेम का प्रयोग करना पड़ता है।

cable modem connections:-

आज केबल टीवी से सभी लोग परिचित हैं । केबल टीवी में प्रयोग में आने वाली केबल Coaxial cable होती है । इस केबल से कई चैनल साफ पिक्चर के साथ प्राप्त किए जा सकते हैं । 
एक Coaxial cable सैकड़ों मेगाहर्टज सिग्नल को एक साथ प्रोसेस करने में सक्षम होती है । एक चैनल को लगभग 6 मेगाहर्टज सिग्नल provide किए जाते हैं । 
जहां हमें केबल टीवी की स्थिति में डेटा सिर्फ प्राप्त ही होते हैं , वहीं केबल मॉडेम केबल पर दोनों दिशाओं में डेटा भेजने की क्षमता रखता है । यह एक या दो टीवी चैनल्स को डेटा के आदान प्रदान के लिए प्रयोग में लेता है । 
एक केबल मॉडेम में दो कनेक्टर्स होते हैं । एक कनेक्टर में Coaxial केबल को कनेक्ट किया जाता है तथा दूसरे कनेक्टर Ethernet के माध्यम से कम्प्यूटर को जोड़ा जाता है । नए मॉडेम कम्प्यूटर में जोड़ने के लिए USB कनेक्टर भी पाया जाता है । कम्प्यूटर ना होने की स्थिति में केबल मॉडेम की आवश्यकता नहीं होती है । ऐसी स्थिति में एक सेट टॉप बॉक्स सिग्नल्स को स्प्लिट करने का कार्य करता है । इसकी स्पीड 1 मेगाबिट प्रति सैकंड से भी अधिक होती है । भारत में यह सेवा अभी दिल्ली , मुंबई , कलकत्ता , चेन्नई , पूना , हैदराबाद गुडगांव आदि शहरों में उपलब्ध है।

Advantages of Cable modem connections:-

• चूंकि घरों में केबल कनेक्शन होना आम बात है , अतः उसी तकनीक का श्रेष्ठ उपयोग संभव हो पाता है । 
• तुलनात्मक रूप से बेहतर स्पीड । इससे एक ही कनेक्शन द्वारा एक से अधिक कम्प्यूटर्स पर कार्य किया जा सकता है ।
 • चूंकि ISP से हमारे कम्प्यूटर तक आने वाला डेटा Coaxial केबल के माध्यम से आता है , अतः सर्वर से दूरी का स्पीड पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है । 

Disadvantages of cable modem connections:-

• प्रयोग वहीं संभव है , जहां पर केबल कनेक्शन मौजूद हो । 
• लागत में केबल मॉडेम अथवा स्प्लिटर की आवश्यकता होती है , जो कि लागत को बढ़ाती है । 
• केबल ऑपरेटर पर निर्भरता रहती है ।

Wi-fi in hindi:-

Wi-Fi connection से मतलब ऐसे कनेक्शन से है जो एक विशेष ( IEEE 802.11 ) वायरलैस लोकल एरिया नेटवर्क ( WLAN ) स्टैण्डर्ड पर कार्य करते हो तथा जो Wi - Fi Alliance से सर्टिफाइड हो । यह Wi - Fi Aliance का एक ट्रेडमार्क है । 
Wi - Fi डिवाइसेज जैसे  personal computer, वीडियो गेम्स , मोबाइल फोन आदि को इंटरनेट से जोड़ने के लिए आवश्यक है कि इसकी रेंज में ऐसा वायरलैस नेटवर्क हो जो इंटरनेट से जुड़ा हो । 
उदाहरण के लिए BSNL का wireless enabled मॉडेम यदि इंटरनेट से कनेक्ट है तथा उसकी रेंज में कोई Wi - Fi सक्षम लैपटॉप है तो उस पर भी इंटरनेट का प्रयोग किया जा सकता है ।

Full form of wi-fi:- Wireless Fidelity

भारत में वर्तमान में टाटा इंडिकॉम 500 से अधिक केन्द्रों पर Wi - Fi सुविधा उपलब्ध करा रहा है । इन केन्द्रों में प्रमुख होटल , एयरपोर्ट , अस्पताल , स्टेडियम , रेलवे स्टेशन , शैक्षणिक संस्थाएं आदि शामिल हैं । इस नेटवर्क को प्रयोग में लेने के लिए टाटा का Wi - Fi अकाउंट होना आवश्यक है । 

Advantage of wi-fi:-

• प्रयोग में आसान 
• कहीं भी घूमते हुए इंटरनेट का प्रयोग किया जा सकता है ।

Disadvantages of  wi-fi:- 

• किसी भी एरिया को Wi - Fi इनेबल्ड बनाने के लिए कई हॉट स्पॉट बनाने होते हैं , जो इसे महंगा बनाते हैं । 
• चूंकि Wi - Fi एरिया में इसे कोई भी आसानी से प्रयोग कर सकता है , अत : नेटवर्क की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त इंतजाम करने होते हैं ।

Leased Line Connection in hindi:-

जहां dial up connection को विभिन्न यूजर्स के मध्य शेयर किया जाता है , वहीं लीज्ड लाइन की स्थिति में फाइबर ऑप्टिक की लाइन dedicated लाइन यूजर तथा इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के मध्य विछा दी जाती है ऐसी स्थिति में हर समय इंटरनेट कनेक्शन ऑन रहता है । ऐसे कनेक्शन का प्रयोग इंटरनेट के अतिरिक्त टेलीफोन अथवा डेटा के लिए भी किया जा सकता है । 
चूंकि इसमें नेटवर्क ट्रेफिक के लिए हर समय निश्चित बैण्डविड्थ मिलती रहती है , अतः अलग - अलग क्षेत्रों में स्थिति किसी कंपनी के विभिन्न ऑफिसों को आपस में जोड़ने लिए अक्सर इसका प्रयोग किया जाता है । इसकी स्पीड 64 किलोबिट्स प्रति सैकंड से लेकर 45 मेगाबिट्स प्रति सैकंड तक होती है । 

Advantages of Leased Line Connection in hindi:- 

• बहुत अच्छी स्पीड मिलती है । 
• Dedicated connection होने के कारण से हमेशा समान स्पीड मिलती है । 
• उपलब्ध बैण्डविड्थ को डेटा , वॉइस में इच्छानुसार बांटा जा सकता है।

Disadvantages of Leased Line Connection in hindi:-

• Dedicated connection के लिए ISP - इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर तथा कनेक्शन पॉइंट के मध्य फायबर ऑप्टिक का नेटवर्क बिछाना होता है , अतः काफी अधिक लागत आती है ।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है