सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

land mobile communication

आज हम computers in hindi मे land mobile communication - mobile communication in hindi - computer network in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

mobile communication in hindi:-

land mobile communication:-

land mobile communication का उपयोग कम रेंज में communication के लिये किया जाता है । इसका आम तौर पर प्रचलित application dispatch communication में है । Dispatch communication की प्रकृति तथा उसका स्वरूप broadcast या point to multipoint होता है । Dispatch service  voice based होती है । Dispatcher डेटा या संदेश को broadcast करता है अर्थात् प्रसारित करता है तथा रिसीवर उस पर अपनी प्रतिक्रिया देता है । land mobile communication को तीन प्रकार से operate किया जा सकता है- सिम्प्लैक्स मोड , हाफ डुप्लैक्स मोड तथा फुल डुप्लैक्स मोड
सिम्लैक्स मोड ट्रांस्मिटर तथा रिसीवर दोनों के लिए एक ही चैनल होता है तथा इस मोड को 25-30 MHz बैण्ड की रेंज में संचालित किया जाता है । हाफ डुप्लैक्स मोड में दो अलग - अलग frequencies का प्रयोग किया जाता है तथा इस मोड को 450-470 MHz बैण्ड की रेंज में संचालित किया जाता है । इस मोड़ में डेटा ट्रांस्मिट तथा रिसीव एक ही समय पर नहीं हो सकते हैं , एक समय पर या तो डेटा ट्रॉस्मिट होगा या फिर डेटा रिसीव होगा । फुल डुप्लैक्स मोड में भी दो अलग - अलग frequencies का प्रयोग किया जाता है तथा इस मोड को 800 MHz बैण्ड से अधिक की रेंज में संचालित किया जाता है । इसमें एक ही समय पर डेटा को ट्रांस्मिट तथा रिसीव भी किया जा सकता है । 
Private land mobile system में सामान्यतः दो frequencies होती है । प्रथम base station  से और Mobile portable इकाईयों से ट्रांस्मिशन के लिये होती है तथा द्वितीय आवृत्ति mobile relay से ट्रॉस्मिशन के लिए होती है ।

Land Mobile Vs Inbuilding Communication:-

land mobile communication का उपयोग कम रेंज में cominunication के लिये किया जाता है । इसका आम तौर पर प्रचलित application dispatch communication में है । Private land mobile system में सामान्यतः दो frequencies होती है । प्रथम  base station से और Mobile portable इकाईयों से ट्रांस्मिशन के लिये होती है तथा द्वितीय आवृत्ति mobile relay से ट्रांस्मिशन के लिए होती है । 
जबकि इन बिल्डिंग कम्यूनिकेशन एक ऐसा कम्यूनिकेशन है जो सिग्नल के लेवल को बढ़ाने के लिए किया जाता है । यह अत्यंग उपयुक्त विधि है जो कि वर्तमान में प्रचिलित है । इसके द्वारा एक ही भवन में उपलब्ध विभिन्न उपकरणों को आपस में जोड़कर कम्यूनिकेशन किया जा सकता है । जैसे कि कॉर्डलैस फोन , प्रिन्टर , पैरीफेरल डिवाइसेस इत्यादि ।

architecture of mobile communication:-

सैल्यूलर सिस्टम वायरलैस कम्यूनिकेशन अर्थात् मोबाईल कम्यूनिकेशन में प्रयोग किया जाता है । Cellular system के द्वारा frequency spectrum में अधिक संख्या में users , arge geographical area में आपस में  communication कर सकते हैं ।
Celleular -system , land line system से अच्छी गुणवत्ता ( high quality ) की सेवा प्रदान करता है । इसमें एक छोटे भौतिक क्षेत्र को सेल ( Cell ) कहते हैं । प्रत्येक सैल में एक base station होता है । जब कोई प्रयोगकर्ता एक सैल से दूसरे सैल में जाता है तो उस पर दूसरे सेल का base station नियंत्रण करता है , इस प्रक्रिया को handoff कहते है।
 सभी सैल के base station को Mobile switching center ( MSC ) द्वारा नियंत्रित किया जाता है । जब Cell में प्रयोगकर्ता की संख्या बढ़ती है तो Cell को दिए गए चैनलों की संख्या इन प्रयोगकर्ता के लिए पर्याप्त नहीं होती हैं इस कारण cell की क्षमता ( capacity ) को बढ़ाने के लिए Cell Splitting Technique . Cell Sectoring Technique . Microcel's Zone Technique . Repeater for Range Expansion तकनीकों का प्रयोग किया जाता है ।
सैल्यूलर सिस्टम का प्रयोग अधिक संख्या में users को नेटवर्क प्रदान करने के लिए किया जाता है । इस प्रकार की तकनी में नेटवर्क के बड़े क्षेत्र को छोटे - छोटे उप - क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है जिन्हें cell कहा जाता है । प्रत्येक cell का एक base station होता है । जो कि एक से अधिक simultaneous users के लिए रेडियो लिंक उपलब्ध कराने में सक्षम होता है । नेटवर्क के जिस क्षेत्र में बेस स्टेशन को एक्सेस किया जा सके उसे सर्विस एरिया कहा जाता है । प्रत्येक टर्मिनल को एक बेग स्टेशन को handed over कर दिया जाता है । इसका नेटवर्क स्ट्रक्चर एक ही होता है अर्थात् यह बदलता नहीं है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना

acid properties in dbms - computers in hindi

 आज हम computers in hindi के अन्दर Properties of Transaction (acid properties in dbms) के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:- Properties of Transaction ( कार्यसम्पादन के गुण ) (ACID in hindi) :- Atomicity , Consistency , Isolation , Durability - ACID सामान्यत : किसी transaction की 4 प्रॉपर्टीज़ होती हैं-  1. Atomicity  2. Consistency  3. Isolation  4. Durability  1. Atomicity transaction :-   Atomicity transaction की प्रॉपर्टी के द्वारा यह comfirm किया जाता है की transaction   के द्वारा किए जाने वाले सभी ऑपरेशन पूर्ण होंगे या उनमें से एक भी execute नहीं होगा । इसमें transaction के प्रत्येक ऑपरेशन को एक अकेली यूनिट की भांति व्यवहार किया जाता है । आइए इसे एक example की सहायता से समझते हैं। acid properties with example :-  यदि प्रथम ऑपरेशन सफल पूर्ण हो जाए तथा द्वितीय ऑपरेशन पर आते ही transaction असफल अर्थात् फेल हो जाए तो ऐसी स्थिति में प्रथम ऑपरेशन भी rollback हो जाएगा । Atomicity को transaction manager के द्वारा नियंत्रित किया जाता है । transaction manager डेटाबेस