सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

public key encryption in hindi

आज हम computers in hindi मे public key encryption in hindi - e commerce in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

meaning encryption in hindi:-

Encrypt एक तकनीक है जिससे डेटा अथवा संदेश को form में बदला जाता है जिससे उसकी गोपनीयता बनी रहती है । encryption एक तकनीक होती है । जिसमें किसी भी तरह की व्यक्तिगत जानकारी को गोपनीय व सुरक्षित रखा जा सकता है । Encrypt तकनीक का उपयोग ई - मेल में किया जाता है । क्योंकि ई मेल के द्वारा कई प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी तथा फाइलों व डॉक्यूमेंट्स का आदान प्रदान किया जाता है । सामान्यत : ई - मेल में एनक्रेप्शन विधि का उपयोग किया जाता है ।

public key encryption in hindi:-

Public key encryption को E - Commerec के अन्तर्गत जब कोई Transation किया जाता है तो इसके लिये नेटवर्क का प्रयोग किया जाता है । नेटवर्क पर किसी भी प्रकार का Safe communcation करने के लिये Cryptographic का प्रयोग किया जाता है । Cryptopraphic System के अन्तर्गत Encryption तथा Decryption करने के लिये Public key तथा Private key का प्रयोग किया जाता है । इन दोनों Keys के आधार पर Cryptographic System कार्य करता है । 
Publie key का प्रयोग उन users के द्वारा किया जाता है जो Communication के दौरान Message भेज रहे है तथा जिस user को Message प्राप्त हो रहा है वह Private Key का प्रयोग करता है ।

Example of public key encryption in hindi:-

यदि दीपक भावना को कोई Secure Message भेजना चाहे तो वह Message को encrypt करने के लिये भावना की Public key का प्रयोग करेगा तथा उस Message को encrypt करने के लिये भावना के द्वारा private key का प्रयोग किया जायेगा । 
यह कह सकते है कि Private key तथा Public key दोनों ही एक दूसरे से संबंधित है । किसी भी Message को Encrypt करने के लिये Public Key का प्रयोग किया जाता है तथा उस Message को encrypt करने के लिये Public key उस से संबंधित Private Key का ही प्रयोग किया जाता है । Public Key तथा Private Key दोनों ही Cryptographic system का महत्वपूर्ण अंश है। 
वर्तमान में Public Key system जैसे कि PGP ( Pretty Good Privacy ) बहुत ही प्रचलित है जो कि इन्टरनेट के द्वारा सूचना प्रसारण के लिये प्रचलित है यह बहुत सुरक्षित होता है तथा अपेक्षाकृत सरल भी होता है इसमें केवल यह ध्यान रखा जाना चाहिये कि जिस व्यक्ति को संदेश भेजा जा रहा है , संदेश को encrypt करने के लिये संदेश प्राप्तकर्ता की Public Key का प्रयोग किया जायेगा ।

difference between private key and public key encryption:-

जैसा कि हम जानते हैं कि Private Key तथा Public key दोनों ही Cryptographic system का महत्वपूर्ण भाग हैं परन्तु फिर भी इनमें कुछ अन्तर पाये गये है -
Public Key 
1. इसका प्रयोग संदेश  Sendar अर्थात संदेश भेजने वाले के द्वारा किया जाता है । 
2. सामान्यत : इसका प्रयोग संदेश को encrypt करने के लिये किया जाता है । 
Private key
1. इसका प्रयोग संदेश Recipient अर्थात संदेश प्राप्त करने वाले के द्वारा किया जाता है । 
2 . इसका प्रयोग संदेश की decrypt करने के लिये किया जाता है ।

Importane of Public Key in E - Commerce:-

1 . Secuse Electronic communication: -

ई - कॉमर्स में Communication के लिये किसी बड़े तथा खुले नेटवर्क का प्रयोग किया जाता है । जिसमें सुरक्षा कम होती है तथा वह संदेश किसी attacker के द्वारा access किया जा सकता है जिसे वह information leak हो सकती है । संदेश को नेटवर्क पर सुरक्षित भेजने के लिये Public key Cryptography का प्रयोग किया जाता है। 

2. Encryption and Decryption : - 

Public Key के द्वारा encrypt किये गये message को उसी से संबंधित private Key के द्वारा ही Decrpyit किया जा सकता है अत : किसी attacker के द्वारा वह संदेश access किया जायेगा तो वह उस संदेश को Decprite करके पढ़ नहीं पायेगा जिससे हमारी infomation leak नहीं होगी क्योंकि encrypt किया गया संदेश पढ़ने योग्य स्थिति में नहीं होगा । 

3. Easy to Use : - 

इस प्रकार की Cryptographic तकनीक प्रयोग में आसान होती है क्योंकि इसमें गणित्तिय समीकरण / गणनाओं का प्रयोग किया जाता है जिसे कम्प्यूटर द्वारा आसानी से encrypt कर अन्य observer , attackers से सुरक्षित रखा जाता है तथा मैसेज का गन्तव्य स्थान के पहुँचने के पश्चात् उसे आसानी से decrypt भी किया जाता है ।

4. High Protection: - 

ई - कॉमर्स के अंतर्गत जब कोई Transaction किया जाता है तो इसके लिए information का सुरक्षित रहना आवश्यक होता है अत : इन Cryptographic तकनीकों / keys का उपयोग करके हम अपने Transaction / information को  Protect कर सकते हैं । 
ई - कॉमर्स का उपयोग एक बड़े नेटवर्क के माध्यम से किया जाता है जिस पर सूचना व Transaction का सुरक्षित होना अति आवश्यक है । अन्तर्राष्ट्रीय Transaction में कई सूचना ऐसी होती है जिन्हें गुप्त रखा जाना आवश्यक होता है तथा विभिन्न attackers उन जानकारी पर दृष्टि बनाए रखते है तथा उनका उसका दुरूप्रयोग करते हैं । 
ऐसी स्थिति में अपने संदेश व Transaction को गुप्त व सुरक्षित रखने के लिए cryptographic system का प्रयोग किया जाता है जिससे हम अपने व्यापारिक क्षेत्र को सुरक्षित बना सकते हैं तथा अपनी सूचनाओं को गुप्त व सुरक्षित रख सकते हैं । इसके लिए cryptographic system का प्रयोग अत्यन्त महत्वपूर्ण है , जो कि encryption / Decryption को Public key तथा Private key के द्वारा सम्पन्न करता है ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है