computer glossary - कम्प्यूटर शब्दावली "C"

 आज हम computer in hindi मे आज हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "C" :-

• Character Pitch:-

एक लाइन के टेक्स्ट में एक इंच में लिखे अक्षर Character Pitch कहलाते हैं । 

• Character Printer :-

अक्षर की छपाई करके प्रिंटर द्वारा कम्प्यूटर से दूसरे अक्षर की छपाई के लिए आदेश लेने जाने की प्रक्रिया कैरेक्टर प्रिंटर है ।

• Character Reader :-

अक्षरों को पढ़कर उन्हें कम्प्यूटर में इनपुट करने वाली एक इनपुट डिवाइस 

• Character Set:-

 Character Set अक्षरों का संपूर्ण समूह होता है ।

• Character Template:-

 कैरेक्टर टेम्पलेट में जब मॉनीटर पर Electron Beam द्वारा किसी भी अक्षर की इमेज बनती है । 

• Charactron :-

यह एक विशेष प्रकार की Cathode Ray Tube होती है ।

• Character Per Second:-

 कैरेक्टर पर सेकण्ड में अक्षरों का प्रति सेकण्ड एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित होने की क्रिया होती है ।

• Charge:-

 तत्त्व में किसी भी मात्रा में स्टोर विद्युत प्रवाह Charge कहलाता है ।

• Charge Coupled Device ( CCD ) :-

working terminal के internal storage के लिए memory device । 

• Charles Babbage ( 1792-1871 ) :-

कम्प्यूटर विज्ञान के पिता के नाम से जाने जाते हैं । 

• Chart:-

 visual appearance में डेटा को प्रस्तुत करने का तरीका। 

• Chasis :-

यह कम्प्यूटर की कैबिनेट होती है । 

• Check :-

डाटा की ensure accuracy करना , जैसे - समानता की जांच , अत्याधिक प्रवाह की जांच  

• Check Bit :-

बाइनरी बिट को ही Check कहते हैं । 

• Check Box :-

यह फार्म फील्ड वेब पेज में प्रयोग होता है । इस पर क्लिक करके सक्रिय या निष्क्रिय किया जाता है ।

• Check Character :-

किसी कैरेक्टर को डाटा की इकाई में मिलाना अथवा जोड़ना जैसे - एक समूह जो कि जांच में प्रयुक्त होता है ।
 -:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Check Indication :-

रजिस्टर में किसी बिट को व्यवस्थित करना जो 0 तथा 1 के अंक में यह है कि कोई गलती हुई है अथवा नहीं । 

• Check Out :-

किसी कम्प्यूटर प्रोग्राम में हुई गलतियों को ढूंढ़ना एवं उनको दूर करना । 

• Check Problem:-

 कम्प्यूटर अथवा कम्प्यूटर प्रोग्राम की कार्य प्रणाली को ठीक सुनिश्चित करने के लिए बनायी गयी एक जांच 

• Check Point :-

वह जगह जहां से किसी कमी या खराबी के कारण प्रोग्राम अपना काम करना बंद कर देता है । 

• Check Sum:-

 Check Sum प्रक्रिया में डिजिट या बिट को एक नियम के अंतर्गत जांच के लिए प्रयोग करते हैं ।

• Chip:-

इंटीग्रेटिड सर्किट को Chip कहते हैं ।

• Child:-

 सूचनाओं का वह लेखा प्रमाण जिसे पहले से existing documents की सूची के आधार पर बनाया जा सकता है । 

• Child Program:-

 वह प्रोग्राम जो दूसरे के समाप्त होने पर edited होता है तथा वापस मूल प्रोग्राम पर आ जाता है । 

• Chill :-

वह प्रोग्रामिंग भाषा जो टेलीफोन से सम्बन्धी उपकरणों को प्रोग्राम करती है ।

• Chip Carrier :-

एक ऐसा physical medium जिसमें डाई को ( सांचे को ) चढ़ाया जाता है । 

• Chip Family:-

 सम्बन्धित चिप का समूह आमतौर पर इन्टेल परिवार के चिप हैं 8080 , 8085 , 8086 , 8088 , 80286 , 80386 , 80486 एवं पेंटियम- I , II , III & IV आदि ।

• Chip Select :-

चिप के ढांचे में से पिन निकालना जिससे न तो उससे कोई डाटा प्राप्त किया जा सकता है और न ही कोई डाटा डाला जा सकता है ।

• Chkdsk :-

Storage disk की स्थिति की जांच करने की डॉस की एक कमांड ( दिशा निर्देश ) ।
 -:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Chr:- 

d BASE एवं BASIC का एक कार्य editing जो अपनी संख्याओं के बराबर कार्य करता है । 

• Chroma:-

 किसी भी रंग के तीन गुण होते हैं - Image, Value और Brightness । 

• Chop :-

अनावश्यक टेक्स्ट या डेटा को डीलिट करने की क्रिया ।

• Cipher :-

कम्प्यूटर की सुरक्षा को Assured करने के लिए सूचनाओं को प्रकट करने की secret method । 

• Circuit :-

Argument आधारित electric current होने वाला तारों का एक जाल ।

• Circuit Board :-

सर्किट बने हुए बोर्ड

• Circuit Capacity:-

 एक साथ विद्युत प्रवाह करने की सर्किट की क्षमता को Circuit Capacity कहा जाता है । 

• Circle :-

वीडियो मॉनीटर पर गोल घेरा बनाने के लिए BASIC / Q BASIC में दिया गया एक निर्देश । 

• Cise Architecture:-

 Compled Instruction Set Computing Architecture का रूप

• Cis - COBOL :-

Compact Interactive Standard COBOL का रूप 

• Cladding:-

 फाइबर आप्टिकल की दूसरी सतह Cladding कहलाती है। 

• Class :-

NCERT ( India ) द्वारा शुरू किया गया कम्प्यूटर ज्ञान एवं स्कूल शिक्षा ( Computer Literacy And School Studies ) का अभियान

• Classify:-

 अलग - अलग ग्रुपों में डेटा का वर्गीकरण

• Classifications:-

 कम्प्यूटर को मुख्यतः तीन भागों में classified किया जा सकता है- Digital , Analog एवं Hybrid कम्प्यूटर ।

• Clearing:-

 कम्प्यूटर की Commemoration में information contained को नष्ट करना । 

• Clear To Sends:-

 RS - 232 - C पोर्ट द्वारा प्रयोग किया जाने वाला एक मानक। 
 -:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Color Printer:-

कम्प्यूटर की यह आउटपुट डिवाइस जो मॉनीटर पर Displayed रंगों को कागज पर प्रिंट करती है । 

• Color Monitor :-

RGB ( लाल , हरा , नौला ) अथवा mixed computer 

• Colossus - 1 :-

ब्रिटेन का पहला सफल इलैक्ट्रानिक कम्प्यूटर , जिसने दिसम्बर , 1943 में कार्य करना आरम्भ किया । 

• Colloc :-

' C ' भाषा में दिए गए कार्य Alloc एवं Malloc के समान

• Combination Logic :-

किसी सर्किट का आउटपुट और इनपुट के आधार पर sorted होना 

• Combinatorial Explosion:-

 कम्प्यूटर द्वारा ट्रबल शूटिंग के समय आने वाली यह परिस्थिति जब समस्या की जांच की अनेक सम्भावनाएं हों ।

• Combinatorics :-

अनेक ऑब्जेक्टों में एक जैसे कुछ ऑब्जेक्ट्स को अलग करने की विधि । 
• Command :-
किसी कार्य को करने के लिए कम्प्यूटर को दिया गया संकेत या आदेश कमांड कहलाता है । 

• Command Language :-

आपरेटिंग सिस्टम के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली प्रोग्रामिंग भाषा

• Command Processing :-

कम्प्यूटर निर्देशों का execute होना Command Processing कहलाता है । 

• Column :-

कर्सर द्वारा मॉनीटर पर घेरी गई जगह कालम कहलाती है । 

• Comdex:-

 Communication and Date Processing Exposition का छोटा रूप 

• Command.com :-

DOS आपरेटिंग सिस्टम के अन्तर्गत कमांड प्रोसेसर फाइल

• Command Key:-

 की - बोर्ड के ऊपर स्थित कुछ ' की ' जिनसे कुछ विशिष्ट कार्य सम्पन्न किये जाते हैं ।

• Commodore :-

Commodore Electronic Ltd. का एक ट्रेडमार्क । 

• Commodore International Inc.:-

 घरेलू प्रयोग के माइक्रो कम्प्यूटरों का उत्पाद करने में एक कम्पनी ।

टिप्पणियाँ