आज हम computer in hindi मे आज हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "B" :-
• Bi - state:-
सिर्फ दो ही सम्भावनाओं वाली कम्प्यूटर components के बीच एक विशेष स्थिति ।
• Biquinary Code :-
दशमलव अंकों को प्रदर्शित करने के लिए 7 बिट कोड ।
• Bisam:-
Basic Indexed Sequential Access Method का रूप
• Bistable:-
एक हार्डवेयर उपकरण जो केवल दो स्थिर स्थिति को मानता है - शुरू या अन्त , 1 या 0
• Bit Control :-
बिट्स को नियंत्रित करने के लिए डेटा ट्रांसमिशन में एक सिस्टम ।
• Bit Density :-
चुम्बकीय टेप की एक इकाई में संग्रह होने वाली बिट्स की संख्या ।
• Bit Image:-
वह आकृति जो बिट की सहायता से बनती है ।
• Bit Manipulation:-
यह बिट की ON या OFF स्थिति होती है ।
• Bit Map :-
एक तरह की ग्राफिक फाइल ।
• Bit Map Rate :-
वह गति जिसमें ट्रांसमिशन के समय बिट एक जगह से दूसरी जगह पर जाती है ।
• Bit Transfer Rate :-
यह बिट के स्थानान्तरित होने की दर होती है ।
• BIT Mapped Display :-
एक ऐसा प्रदर्शन जो रैम की commemoration से प्रत्येक कण को मिलाने से संबंधित है ।
• BIT Matrix :-
दो दिशाओं वाला ढांचा , जिसके बाइनेरी अंक 0 तथा 1 हैं ।
• BIT Oriented Protocol:-
डेटा- बिट के विशिष्ट समूह को अलग करने के लिए एक अनोखी बिट - पद्धति ।
• BIT Pattern:-
बिट का एक समूह जिसमें बिट की predetermined संख्या होती है जो एक बाइनेरी संख्या को बनाती है ।
• Bistable Device:-
केवल दो ही स्थितियों वाला एक device । यह device या तो ऑन होगा या ऑफ ।
• Blackbox:-
वातावरण की की समस्त क्रियाओं का संग्रह करने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकल device। इसका प्रयोग हवाई जहाजों में किया जाता है ।
• Blanking :-
मॉनीटर पर मात्र cursor की उपस्थिति Blanking कहलाती है ।
• Blank :-
किसी भी माध्यम का एक हिस्सा जिसमें कोई डेटा अथवा सूचना accumulated नहीं है ।
• Blind Search :-
ऐसी जांच जो Traditional methods से की जाती है तथा previous knowledge का प्रयोग नहीं किया जाता है अपितु सभी सम्भावनाओं को मानते हुए जांच की जाती है ।
• Blinking :-
graphical shadow अथवा image जो कार्य करने वालों का ध्यान अपनी ओर करने के लिए चमकती रहती है ।
-:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Blip :-
वीडियो अथवा especially radar के मॉनीटर पर चमकती हुई चीज
• Blinking :-
cursor का मॉनीटर पर चमकना ।
Block :-
रिकार्डों का समूह ।
• Block Header :-
रिकाडों के समूह के लिए लिखित सूचना
• Block Length :-
एक ब्लॉक की लंबाई Block Move डेटा समूह के एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने की क्रिया
• Block Structure :-
डेटा समूह का आकार प्रकार ।
• Block Compaction :-
memory को shrink करने की एक method ।
• Block Copy :-
memory के community की copy ।
• Block Diagram:-
Expansion से बनाये गये Flowchart के elements का Study करने से पूर्व बनाया गया एक आसान चित्र ।
• Block Gap :-
articles के बीच की दूरी ।
• Block List:-
किसी फाइल के Format में फेरबदल किये बिना उसकी छाप लेना ।
• Block Sort:-
accumulation करने की वह तकनीक जो एक फाइल को विभिन्न खण्डों में विभाजित करता है ।
-:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Block Structure :-
डेटा समूह के ढांचे को ब्लाक स्ट्रक्चर कहा जाता है ।
• Blocking :-
एक साथ दो या दो से अधिक logical records का आपस में जुड़ना Blocking कहलाता
Blow Up :-
चलते - चलते अचानक प्रोग्राम का रुक जाना ।
• Blue Ribbon Programme :-
एक बार में ही पूर्ण रूप से शुद्ध हो जाने वाले प्रोग्राम |
• Board :-
बोर्ड शब्द Print Circuit Board के लिए प्रयोग में लाया जाता है ।
• Body Works:-
मानव शरीर की प्रक्रिया का अध्ययन करने के लिए बनाया गया एक शैक्षिक सॉफ्टवेयर
• Bolar I.C. :-
एक ऐसा परिपथ जिसके सहायक अंगों के PNP और NPN के संधि बिंदु होते हैं ।
• Bold Printing :-
सॉफ्टवेयर के निर्देश पर प्रिंटर द्वारा अधिक Colored एवं मोटी छपाई की क्रिया ।
• Bomb :-
प्रोग्राम को क्षति पहुंचाने वाले वायरस के elements के विषय में बताता है ।
• Book Keeping :-
एकाउंट का हिसाब - किताब रखना ।
• Boolean Algebra :-
arguments के आपसी सम्बन्धों के चित्रों के माध्यम से revealed करने की प्रक्रिया ।
• Bootean Equation :-
क्रियाओं के समूह Theory को प्रयोग करना ।
• Boole , George ( 1815-1864 ) :-
इन्होंने argument की geometry को विकसित किया , जिसे बूलियन कहा जाता है ।
• Book Keeping :-
Account रखने की क्रिया ।
• Boolean Operator:-
boolean algebra में प्रयुक्त होने वाले logical operator ।
• Borrow :-
अंकगणित रूप से ऋणात्मक , जिसमें घटाने की क्रियाएं होती हैं ।
• Brain Wave Interface :-
हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर की वह क्षमता जिससे कम्प्यूटर मनुष्य के विचारों को पढ़ सकता है और बता सकता है।
-:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Browser:-
वर्ल्ड वाइड वेब W.W.W. पर सूचना प्राप्त करने में सहायक एक सॉफ्टवेयर को ब्राउजर कहते हैं । दो सर्वाधिक प्रचलित ब्राउजर नेटस्केप नेविगेटर तथा माइक्रोसॉफ्ट का इंटरनेट एक्सप्लोरर हैं ।
• Branch:-
प्रोग्राम की शाखा
• Branch Instruction:-
वे निर्देश जिनसे कम्प्यूटर alternate program execution करता है ।
• Branch Point :-
• Bread Board :-
Electrical circuits को जांचने एवं परीक्षण करने के लिए प्रयोग किया जाता है ।
• Break:-
Break शब्द का प्रयोग कम्प्यूटर द्वारा की जा रही ट्रांसमिशन या प्रोसेसिंग को बीच में रोकने के लिए होता है ।
• Break Key:-
किसी प्रोग्राम के implementation को बीच में रोक देने वाली ' की बोर्ड ' की एक ' की ' ।
• Bridge :-
डेटा की विभिन्न वार्तालाप लाइनों को जोड़ने में प्रयुक्त होने वाला अनेक बिन्दुओं वाला परिपथ
• Bridgeware :-
भिन्न - भिन्न प्रकार से कम्प्यूटर के मय Adjustment स्थापित करने वाले कम्प्यूटर में प्रयुक्त प्रोग्राम |
• Briefcase Computer :-
वह कम्प्यूटर जिसको एक Briefcases में बंद किया जा सके ।
• Brightness :-
मॉनीटर की चमक बढ़ाने के लिए प्रयोग होने वाला शब्द ।
• Brom:-
Bipolar Read Only Memory का रूप
• Browse:-
किसी दस्तावेज , सूचनाओं को पढ़ने का d BASE प्रोग्राम का एक अनुदेश
• Browsing :-
किसी फाइल को खोलकर देखने की प्रक्रिया ।
• Brush :-
कम्प्यूटर में डिजाइन बनाते समय रंगों का प्रयोग करने वाला टूल ।
-:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Bsam :-
Basic Sequential Access Method का रूप
• B - tree :-
संतुलित ट्री का brief रूप , सूचनाओं की वापसी के लिए बिन्दुओं को एकत्रित करना ।
• Bubble Memory :-
सूचनाओं को संग्रहित रखने का एक स्थिर चुम्बकीय माध्यम
• Bubble Sort :-
छांटने का एक कार्य , जिसमें समूहों के भेदों के जोड़ों को आपस में तुलना की जाती है ।
• Buddy System :-
Memory को व्यवस्थित करने की method
• Built - in - check:-
स्वचलित जांच
• Burn In :-
इलेक्ट्रानिक उपकरणों एवं माध्यमों की reliability की जांच
• Bus Topology :-
यह इलेक्ट्रानिक जान ( नेटवर्क ) की craftsmanship की explanation करती है ।
• Bucket:-
डेटा समूह को स्टोर करने के लिए मेमोरी में बना चुम्बकीय स्थान
• Bug:-
बग प्रोग्राम में आने वाली त्रुटि को ( Error ) कहते हैं ।
• Bulk Storage :-
Large amount में डेटा स्टोर किया जाने वाला एक स्टोरेज माध्यम
• Bundle :-
• Burning :-
प्रोग्रामिंग की प्रक्रिया जो Read Only Memory के अंतर्गत होती है ।
• Burst :-
संकेतों का एक क्रम जो डेटा ट्रांसमिशन के समय होता है ।
• Burst Mode :-
डेटा पढ़ने एवं लिखने की एक विधि ।
• Bus :-
डेटा या इलेक्ट्रॉनिक सिगनल जिस मार्ग से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचते हैं ।
•Bus Network :-
एक ही डिस्ट्रीब्यूशन चैनल से कई कम्प्यूटरों को जोड़ने वाला एक नेटवर्क सिस्टम ।
• Business Graphics :-
कम्प्यूटर द्वारा तैयार किए गए व्यावसायिक क्षेत्रों में प्रयोग किये जाने वाले चार्ट , क्लिप आर्ट ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें