आज हम computer in hindi मे आज हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "D" :-
• Debugging :-
कम्प्यूटर प्रोग्राम में की गई गलतियों को ढूंढ़ना एवं दूर करना ।• Decode full form in hindi:-
Design Expert For Catalyst Development का नाम• Decimal Number System :-
10 पर आधारित नम्बर सिस्टम ।• Decision Box :-
फ्लो चार्ट में प्रयुक्त हीरे के आकार का चिह्न जो यह बताता है कि यहां निर्णय लेने की आवश्यकता है ।• Decatenate :-
किसी हार्डवेयर या प्रोग्राम का दो या दो से अधिक भागों में विभक्त करने की क्रिया ।• Deceleration Time:-
डेटा रिकार्ड करने के बाद टेप को रोकने में लगने वाला समय• Decimal :-
दशमलव जो अंकों में प्रयोग किया जाता है ।• Decimal System :-
10 पर आधारित नंबर सिस्टम ।• Decimal Code :-
वे password जो डेसिमल नम्बर सिस्टम के द्वारा प्रयोग होते हैं ।• Decimal Digit:-
दशमलव नंबर सिस्टम के तहत आने वाले अंक ये हैं 0 , 1 , 2 , 3 , 4 , 5 , 6 , 7 , 8 , 9• Decimal Instruction :-
प्रोग्राम की किसी अंग के कार्य को प्रभावित करने की क्षमता रखने वाले आदेश ।• Decimal Point :-
दशमलव को प्रदर्शित करने वाला बिन्दु ।• Desktop :-
डाक्यूमेंट और एसेसरीज आदि को देखकर प्रयोग की जाने वाली कम्प्यूटर स्क्रीन ।• Desktop Computer :-
किसी मेज के ऊपर रखे जाने योग्य सम्पूर्ण कम्प्यूटर प्रणाली ।• Desktop Read :-
सूचनाओं को नष्ट करते समय डेटा को पढ़ने की क्रिया ।• Desk Top Publishing ( DTP ) :-
प्रकाशन का कार्य , जिसे कम्प्यूटर स्क्रीन द्वारा एक ही मेज के ऊपर सम्पन्न किया जाता है ।• Destination :-
स्थान बदलने के पश्चात् डेटा को जिस स्थान से प्राप्त किया जाता है ।-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Destructive Operation :-
कम्प्यूटर में जमा सूचनाओं को मिटाने का कार्य ।• Destructive Read :-
डेटा पढ़ने पर उसे मिटाने की क्रिया• Diagram:-
sorted तरीके से बना हुआ सर्किट रेखा चित्र जिसका प्रयोग कम्प्यूटर में किया जाता है ।• Diagnosis :-
कम्प्यूटर उपकरणों में हुई खामियों को ढूंढ़ने की प्रक्रिया का आम नाम• Dial - up :-
एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर का टेलीफोन लाइनों द्वारा एक साथ जुड़ने की प्रक्रिया की शुरुआत ।• Dial - up Line :-
सामान्य तौर पर टेलीफोन नंबर डायल करना ।• Dialog :-
प्रश्न व उत्तरों के द्वारा कम्प्यूटर और मनुष्य के मध्य संबंध• Diddle :-
आवेश में कम्प्यूटर में जमा डेटा के साथ कार्य करना ।• Die:-
एक छोटे से चौकोर टुकड़े को Die कहते हैं , जिसका प्रयोग सेमीकन्डक्टर वस्तुओं में होता है ।• Difference :-
दो मानों के मध्य का अंतर• Difference Engine:-
पहला कम्प्यूटर जिसका निर्माण चार्ल्स बैबेज ने में किया था।• Diffusion:-
परमाणु के उच्चताप पर विस्फोट करने की प्रक्रिया Diffusion कहलाती है ।• Digita :-
0-9 तक के अंकों को दर्शाने वाला प्रतीक ।• Digital :-
इसमें 0 और 1 के रूप में तथ्यों को व्यक्त किया जाता है ।• Digit Place :-
अंकों की स्थिति को Digit Place से जाना जाता है ।• Digital Communication :-
कंप्यूनिकेशन की प्रक्रिया को डिजिटल डेटा द्वारा संपन्न किया जाना है ।• Digital Date :-
सिर्फ 0 और 1 के द्वारा प्रदर्शित होने वाले डेटा को Digital Data कहा जाता है ।-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Digital Data Transmission :-
कम्प्यूटर के electronics signals को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने की प्रक्रिया ।• Digital Control :-
कम्प्यूटर को डिजिटल तकनीक द्वारा नियंत्रित करने की प्रक्रिया ।• Digital Cassette :-
टेप को संग्रह करने का एक विशिष्ट प्रकार का उपकरण ।• Digital Equipment Corporation ( DEC ) :-
मिनी कम्प्यूटर बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कम्पनी• Digital Plotter :-
वह आउटपुट डिवाइस , जो कम्प्यूटरों के साथ प्रयोग कर पेनों द्वारा ग्राफ डिजाइन और भिन्न - भिन्न प्रकार के रेखाचित्रों का निर्माण करती है ।• Digital Repeater:-
डेटा का स्थानान्तरण असफल हो जाने पर डेटा कम्युनिकेशन में जिस उपकरण द्वारा पुनः डेटा का स्थानान्तरण करते हैं , उसे Digital Repeater कहते हैं ।• Digital Signal :-
0 और 1 के रूप में बनाया जाने वाला इलेक्ट्रानिक संकेत ।• Digital Sorting:-
डेटा को sorted करने की प्रणाली ।• Digital Speech :-
डिजिटल तकनीक द्वारा रिकार्ड की गई आवाज ।• Digital to Analog Convertor :-
इस device द्वारा डिजिटल सिगनल को एनलॉग सिगनल में बदला जाता है ।• Digraph :-
Directed Graph का छोटा रूप• Digitize :-
इस प्रक्रिया द्वारा सामान्य ग्राफिक फाइल को डिजिटल ग्राफिक फाइल में बदला जाता है ।• Digitizer :-
किसी चित्र को ट्रेस करके कम्प्यूटर में फीड करने की क्रिया , जिसे इनपुट डिवाइस की सहायता से करते हैं , Digitizer कहलाती है ।• Digital Transmission:-
0 और 1 के रूप में कम्प्यूटर में जमा डेटा का एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्थानान्तरण होने वाला ।• Dimension :-
निर्धारित करने , साथ ही किसी वस्तु का अधिकतम आकार निर्धारित करने वाली कमांड• Demodulation :-
एनलॉग डेटा को मोडेम के द्वारा डिजिटल डेटा में परिवर्तित करने की क्रिया को demodulation कहते हैं ।-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Dinosaurs :-
Commodore - 64 होम कम्प्यूटर पर प्रयुक्त होने वाला सॉफ्टवेयर ।• Direct Access:-
बिना किसी हस्तक्षेप के डेटा को कम्प्यूटर द्वारा पढ़ने की क्रिया को Direct Access कहते हैं ।• Direct Address :-
डेटा स्टोर करने की निश्चित निर्धारित स्थिति ।• Direct Current :-
किसी बैटरी द्वारा एक ही दिशा में प्रवाहित होने वाला इलेक्ट्रान• Direct Data Entry:-
कम्प्यूटर द्वारा बिना किसी मनुष्य की सहायता के डेटा इनपुट करना ।• Direct Memory Access :-
सी.पी.यू. के हस्तक्षेप के बिना कम्प्यूटर की इंटरनल मेमोरी और उसके द्वारा प्रयोग किए जा रहे किसी सहायक उपकरण के मध्य होने वाला डेटा स्थानान्तरण ।• Direct Processing :-
डेटा को सुचारु रेण्डम ऑर्डर में करने की विधि को Direct Processing कहते हैं ।• Direct Connect Modem :-
कम्प्यूटर में लगे मोडेम को टेलीफोन लाइन से सीधा जोड़ा जाना ।• Direct Screen Copy Device:-
ऐसा उपकरण जो स्क्रीन पर दिखने वाली सूचनाओं की प्रतिलिपि तैयार कर देता है ।
• Directory :-
फाइलों को हार्ड डिस्क या फ्लापी डिस्क में जमा करने के लिए निर्धारित स्थान को डायरेक्टरी कहते हैं । कम्प्यूटर सिस्टम में फाइलें स्टोर करने का स्थान ।
• Disassembler :-
मशीनी भाषा के कूट शब्दों को यह प्रोग्राम असेम्बली भाषा में परिवर्तित करता है ।
• Disaster Dump :-
किसी गलती के कारण कम्प्यूटर में जमा हुआ डेटा ।
• Disaster Recovery Plan:-
दुर्घटना के कारण उत्पन्न हुई खराबी को दूर करने की परियोजना ।
• Disc :-
वह चुम्बकीय माध्यम , जिसके द्वारा कम्प्यूटर में डेटा स्टोर किया जाता है ।
• Discrete :-
किसी अक्षर या बिट को Discrete कहते हैं ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Discrete Component:-
एक इलेक्ट्रिकल कम्पोनेंट |
• Disk :-
डेटा स्टोर करने वाला एक चुम्बकीय उपकरण ।
• Disk Duplication :-
डिस्क की दूसरी कॉपी करने की प्रक्रिया ।
• Disk Envelope:-
एक तरह का कवर जिससे डिस्क को ढंकते हैं ।
• Disk Pack :-
डिस्कों का समूह
• Disk Unit Enclosure :-
डिस्क को रखने के लिए बनाया गया प्लास्टिक का डिब्बा ।
• Diskette :-
डेटा स्टोर करने वाला एक माध्यम जो माइक्रोकम्प्यूटर में प्रयुक्त होता है ।
• Disk Copying:-
एक डिस्क से डेटा को उसी तरह की दूसरी डिस्क में कापी करने की प्रक्रिया को Disk Copying कहते हैं ।
• Disk Crash :-
डिस्क का पूरी तरह खराब होना डिस्क क्रैश कहलाता है ।
• Disk Drive :-
डिस्क में डेटा लिखे जाने या पढ़े जाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला एक चुम्बकीय उपकरण ।
• Disk Memory :-
डिस्क मेमोरी में डिस्क में डेटा जमा करने की क्षमता ।
• Dispersed Intelligence :-
नेटवर्क सिस्टम की एक special mode।
• Displacement :-
मशीनी भाषा और आधारभूत ऐड्रेस के मध्य का एड्रेस ।
• Distributed Database:-
केवल नेटवर्क पर प्रयोग की जाने वाली डेटाबेस फाइल ।
• Display :-
कम्प्यूटर के मानीटर पर डेटा के प्रदर्शन को Display कहते हैं ।
• Display Adapter:-
डेटा के इलेक्ट्रानिक संकेत देने वाला कम्प्यूटर में स्थान ।
• Display Background:-
टैक्स्ट या चित्र की बैकग्राउंड जो मॉनीटर पर दिखाई देती है।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Display Device:-
मानीटर जिसके द्वारा सभी इनपुट और आउटपुट related actions स्पष्ट दिखाई देती हैं ।
• Display Image :-
मानीटर पर दिखाई देने वाला किसी भी ग्राफिक फाइल का हिस्सा
• Display Menu:-
प्रोग्राम को संचालित करने से संबंधित समस्त कमांड विंडो के रूप में दिखाई दें , ऐसे किसी प्रोग्राम का संचालन ।
• Display Refresh :-
मानीटर पर दृश्यों को बदलने में लगा समय
• Display Surface:-
डेटा स्पष्ट रूप से दिखाई देने वाली मानीटर की स्क्रीन का सामने का हिस्सा ।
• Display Terminal :-
डेटा या ग्राफिक फाइल को मॉनीटर लाने वाली कम्प्यूटर से जुड़ी डिवाइस
• Display Tolerance :-
मानीटर पर दिखाई देने वाले visual screen की शुद्धता
• Display Type :-
• Display Unit :-
दिखाई दे रहे डेटा की दृश्यता को प्रस्तुत करने वाला उपकरण।
• Documentation :-
कम्प्यूटर द्वारा दस्तावेजों को बनाना ।
• Dongle :-
कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की नकल से बचने के लिए प्रयुक्त हार्डवेयर लॉक ।
• Dot Matrix:-
डोट्स के द्वारा डेटा को प्रिंट करने की विधि ।
• Dot Matrix Printer :-
वह प्रिंटर जो कम्प्यूटर द्वारा प्राप्त इलेक्ट्रानिक संकेतों को डोट्स के द्वारा प्रिंट करता है ।
• Down Line Processor :-
टर्मिनल के पास लगा वह प्रोसेसर , जो डेटा स्थानान्तरण में सहायता करता है ।
• Draft Mode :-
प्रिंटर द्वारा की गई खराब प्रिंटिंग
• Drag :-
माउस का प्रयोग करके विंडोज के अंदर ही फाइलों का स्थानान्तरण करना ।
• Drawing :-
कम्प्यूटर में Drawing का निर्माण ड्राईंग कहलाता है ।
• Draft Quality:-
प्रिंटर द्वारा प्रिंट करने की न्यूनतम गुणवत्ता
• Dragging:-
माउस की सहायता से फोटो , ग्राफ या दूसरे डेटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना ।
• Drift:-
विद्युत प्रवाह के कारण कम्प्यूटर द्वारा प्राप्त आउटपुट में आया बदलाव ।
• Drive :-
डिस्क का प्रयोग करने वाला उपकरण ।
• Drive Number :-
ड्राइवों को पहचान हेतु प्रयोग किया गया नंबर ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें