सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

scan line polygon fill algorithm in computer graphics

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "D"

आज हम computer in hindi मे आज हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "D" :-

• Debugging :-

कम्प्यूटर प्रोग्राम में की गई गलतियों को ढूंढ़ना एवं दूर करना ।

• Decode full form in hindi:-

 Design Expert For Catalyst Development का नाम 

• Decimal Number System :-

10 पर आधारित नम्बर सिस्टम । 

• Decision Box :-

फ्लो चार्ट में प्रयुक्त हीरे के आकार का चिह्न जो यह बताता है कि यहां निर्णय लेने की आवश्यकता है ।

• Decatenate :-

किसी हार्डवेयर या प्रोग्राम का दो या दो से अधिक भागों में विभक्त करने की क्रिया । 

• Deceleration Time:-

 डेटा रिकार्ड करने के बाद टेप को रोकने में लगने वाला समय

• Decimal :-

दशमलव जो अंकों में प्रयोग किया जाता है । 

• Decimal System :-

10 पर आधारित नंबर सिस्टम ।

• Decimal Code :-

वे password जो डेसिमल नम्बर सिस्टम के द्वारा प्रयोग होते हैं ।

• Decimal Digit:-

 दशमलव नंबर सिस्टम के तहत आने वाले अंक ये हैं 0 , 1 , 2 , 3 , 4 , 5 , 6 , 7 , 8 , 9 

• Decimal Instruction :-

प्रोग्राम की किसी अंग के कार्य को प्रभावित करने की क्षमता रखने वाले आदेश ।

• Decimal Point :-

दशमलव को प्रदर्शित करने वाला बिन्दु । 

• Desktop :-

डाक्यूमेंट और एसेसरीज आदि को देखकर प्रयोग की जाने वाली कम्प्यूटर स्क्रीन । 

• Desktop Computer :-

किसी मेज के ऊपर रखे जाने योग्य सम्पूर्ण कम्प्यूटर प्रणाली ।

• Desktop Read :-

सूचनाओं को नष्ट करते समय  डेटा को पढ़ने की क्रिया ।

• Desk Top Publishing ( DTP ) :-

प्रकाशन का कार्य , जिसे कम्प्यूटर स्क्रीन द्वारा एक ही मेज के ऊपर सम्पन्न किया जाता है । 

• Destination :-

स्थान बदलने के पश्चात्  डेटा को जिस स्थान से प्राप्त किया जाता है ।
 -:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Destructive Operation :-

कम्प्यूटर में जमा सूचनाओं को मिटाने का कार्य ।

• Destructive Read :-

 डेटा पढ़ने पर उसे मिटाने की क्रिया 

• Diagram:-

 sorted तरीके से बना हुआ सर्किट रेखा चित्र जिसका प्रयोग कम्प्यूटर में किया जाता है ।

• Diagnosis :-

कम्प्यूटर उपकरणों में हुई खामियों को ढूंढ़ने की प्रक्रिया का आम नाम 

• Dial - up :-

एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर का टेलीफोन लाइनों द्वारा एक साथ जुड़ने की प्रक्रिया की शुरुआत ।

• Dial - up Line :-

सामान्य तौर पर टेलीफोन नंबर डायल करना । 

• Dialog :-

प्रश्न व उत्तरों के द्वारा कम्प्यूटर और मनुष्य के मध्य संबंध

• Diddle :-

आवेश में कम्प्यूटर में जमा  डेटा के साथ कार्य करना ।

• Die:-

 एक छोटे से चौकोर टुकड़े को Die कहते हैं , जिसका प्रयोग सेमीकन्डक्टर वस्तुओं में होता है ।

• Difference :-

दो मानों के मध्य का अंतर 

• Difference Engine:-

 पहला कम्प्यूटर जिसका निर्माण चार्ल्स बैबेज ने में किया था।

• Diffusion:-

 परमाणु के उच्चताप पर विस्फोट करने की प्रक्रिया Diffusion कहलाती है ।

• Digita :-

0-9 तक के अंकों को दर्शाने वाला प्रतीक । 

• Digital :-

इसमें 0 और 1 के रूप में तथ्यों को व्यक्त किया जाता है ।

• Digit Place :-

अंकों की स्थिति को Digit Place से जाना जाता है ।

• Digital Communication :-

कंप्यूनिकेशन की प्रक्रिया को डिजिटल डेटा द्वारा संपन्न किया जाना है । 

• Digital Date :-

सिर्फ 0 और 1 के द्वारा प्रदर्शित होने वाले डेटा को Digital Data कहा जाता है ।
 -:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Digital Data Transmission :-

कम्प्यूटर के electronics signals को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने की प्रक्रिया । 

• Digital Control :-

कम्प्यूटर को डिजिटल तकनीक द्वारा नियंत्रित करने की प्रक्रिया ।

• Digital Cassette :-

टेप को संग्रह करने का एक विशिष्ट प्रकार का उपकरण ।

• Digital Equipment Corporation ( DEC ) :-

मिनी कम्प्यूटर बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कम्पनी

• Digital Plotter :-

वह आउटपुट डिवाइस , जो कम्प्यूटरों के साथ प्रयोग कर पेनों द्वारा ग्राफ डिजाइन और भिन्न - भिन्न प्रकार के रेखाचित्रों का निर्माण करती है । 

• Digital Repeater:-

 डेटा का स्थानान्तरण असफल हो जाने पर डेटा कम्युनिकेशन में जिस उपकरण द्वारा पुनः डेटा का स्थानान्तरण करते हैं , उसे Digital Repeater कहते हैं । 

• Digital Signal :-

0 और 1 के रूप में बनाया जाने वाला इलेक्ट्रानिक संकेत ।

• Digital Sorting:-

 डेटा को sorted करने की प्रणाली । 

• Digital Speech :-

डिजिटल तकनीक द्वारा रिकार्ड की गई आवाज ।

• Digital to Analog Convertor :-

इस device द्वारा डिजिटल सिगनल को एनलॉग सिगनल में बदला जाता है । 

• Digraph :-

Directed Graph का छोटा रूप 

• Digitize :-

इस प्रक्रिया द्वारा सामान्य ग्राफिक फाइल को डिजिटल ग्राफिक फाइल में बदला जाता है । 

• Digitizer :-

किसी चित्र को ट्रेस करके कम्प्यूटर में फीड करने की क्रिया , जिसे इनपुट डिवाइस की सहायता से करते हैं , Digitizer कहलाती है । 

• Digital Transmission:-

 0 और 1 के रूप में कम्प्यूटर में जमा डेटा का एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्थानान्तरण होने वाला । 

• Dimension :-

निर्धारित करने , साथ ही किसी वस्तु का अधिकतम आकार निर्धारित करने वाली कमांड 

• Demodulation :-

एनलॉग डेटा को मोडेम के द्वारा डिजिटल डेटा में परिवर्तित करने की क्रिया को demodulation कहते हैं ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

 • Dinosaurs :-

Commodore - 64 होम कम्प्यूटर पर प्रयुक्त होने वाला सॉफ्टवेयर । 

• Direct Access:-

 बिना किसी हस्तक्षेप के डेटा को कम्प्यूटर द्वारा पढ़ने की क्रिया को Direct Access कहते हैं ।

• Direct Address :-

डेटा स्टोर करने की निश्चित निर्धारित स्थिति ।

• Direct Current :-

किसी बैटरी द्वारा एक ही दिशा में प्रवाहित होने वाला इलेक्ट्रान

• Direct Data Entry:-

 कम्प्यूटर द्वारा बिना किसी मनुष्य की सहायता के डेटा इनपुट करना । 

• Direct Memory Access :-

सी.पी.यू. के हस्तक्षेप के बिना कम्प्यूटर की इंटरनल मेमोरी और उसके द्वारा प्रयोग किए जा रहे किसी सहायक उपकरण के मध्य होने वाला डेटा स्थानान्तरण । 

• Direct Processing :-

डेटा को सुचारु रेण्डम ऑर्डर में करने की विधि को Direct Processing कहते हैं ।

• Direct Connect Modem :-

कम्प्यूटर में लगे मोडेम को टेलीफोन लाइन से सीधा जोड़ा जाना ।

• Direct Screen Copy Device:-

 ऐसा उपकरण जो स्क्रीन पर दिखने वाली सूचनाओं की प्रतिलिपि तैयार कर देता है ।

• Directory :-

फाइलों को हार्ड डिस्क या फ्लापी डिस्क में जमा करने के लिए निर्धारित स्थान को डायरेक्टरी कहते हैं । कम्प्यूटर सिस्टम में फाइलें स्टोर करने का स्थान । 

• Disassembler :-

मशीनी भाषा के कूट शब्दों को यह प्रोग्राम असेम्बली भाषा में परिवर्तित करता है । 

• Disaster Dump :-

किसी गलती के कारण कम्प्यूटर में जमा हुआ डेटा ।

• Disaster Recovery Plan:-

 दुर्घटना के कारण उत्पन्न हुई खराबी को दूर करने की परियोजना ।

• Disc :-

वह चुम्बकीय माध्यम , जिसके द्वारा कम्प्यूटर में डेटा स्टोर किया जाता है । 

• Discrete :-

किसी अक्षर या बिट को Discrete कहते हैं ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Discrete Component:-

 एक इलेक्ट्रिकल कम्पोनेंट |

• Disk :-

डेटा स्टोर करने वाला एक चुम्बकीय उपकरण । 

• Disk Duplication :-

डिस्क की दूसरी कॉपी करने की प्रक्रिया ।

• Disk Envelope:-

एक तरह का कवर जिससे डिस्क को ढंकते हैं ।

• Disk Pack :-

डिस्कों का समूह 

• Disk Unit Enclosure :-

डिस्क को रखने के लिए बनाया गया प्लास्टिक का डिब्बा ।

• Diskette :-

डेटा स्टोर करने वाला एक माध्यम जो माइक्रोकम्प्यूटर में प्रयुक्त होता है ।

• Disk Copying:-

 एक डिस्क से डेटा को उसी तरह की दूसरी डिस्क में कापी करने की प्रक्रिया को Disk Copying कहते हैं । 

• Disk Crash :-

डिस्क का पूरी तरह खराब होना डिस्क क्रैश कहलाता है ।

• Disk Drive :-

डिस्क में डेटा लिखे जाने या पढ़े जाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला एक चुम्बकीय उपकरण । 

• Disk Memory :-

डिस्क मेमोरी में डिस्क में डेटा जमा करने की क्षमता ।

• Dispersed Intelligence :-

नेटवर्क सिस्टम की एक special mode।

• Displacement :-

मशीनी भाषा और आधारभूत ऐड्रेस के मध्य का एड्रेस ।

• Distributed Database:-

 केवल नेटवर्क पर प्रयोग की जाने वाली डेटाबेस फाइल ।

• Display :-

कम्प्यूटर के मानीटर पर डेटा के प्रदर्शन को Display कहते हैं । 

• Display Adapter:-

 डेटा के इलेक्ट्रानिक संकेत देने वाला कम्प्यूटर में स्थान ।

• Display Background:-

 टैक्स्ट या चित्र की बैकग्राउंड जो मॉनीटर पर दिखाई देती है।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Display Device:-

 मानीटर जिसके द्वारा सभी इनपुट और आउटपुट related actions स्पष्ट दिखाई देती हैं ।

• Display Image :-

मानीटर पर दिखाई देने वाला किसी भी ग्राफिक फाइल का हिस्सा 

• Display Menu:-

 प्रोग्राम को संचालित करने से संबंधित समस्त कमांड विंडो के रूप में दिखाई दें , ऐसे किसी प्रोग्राम का संचालन ।

• Display Refresh :-

मानीटर पर दृश्यों को बदलने में लगा समय 

• Display Surface:-

 डेटा स्पष्ट रूप से दिखाई देने वाली मानीटर की स्क्रीन का सामने का हिस्सा । 

• Display Terminal :-

डेटा या ग्राफिक फाइल को मॉनीटर लाने वाली कम्प्यूटर से जुड़ी डिवाइस 

• Display Tolerance :-

मानीटर पर दिखाई देने वाले visual screen की शुद्धता

• Display Type :-

• Display Unit :-

दिखाई दे रहे डेटा की दृश्यता को प्रस्तुत करने वाला उपकरण।

• Documentation :-

कम्प्यूटर द्वारा दस्तावेजों को बनाना ।

• Dongle :-

कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की नकल से बचने के लिए प्रयुक्त हार्डवेयर लॉक । 

• Dot Matrix:-

 डोट्स के द्वारा डेटा को प्रिंट करने की विधि । 

• Dot Matrix Printer :-

वह प्रिंटर जो कम्प्यूटर द्वारा प्राप्त इलेक्ट्रानिक संकेतों को डोट्स के द्वारा प्रिंट करता है । 

• Down Line Processor :-

टर्मिनल के पास लगा वह प्रोसेसर , जो डेटा स्थानान्तरण में सहायता करता है । 

• Draft Mode :-

प्रिंटर द्वारा की गई खराब प्रिंटिंग 

• Drag :-

माउस का प्रयोग करके विंडोज के अंदर ही फाइलों का स्थानान्तरण करना । 

• Drawing :-

कम्प्यूटर में Drawing का निर्माण ड्राईंग कहलाता है ।

• Draft Quality:-

प्रिंटर द्वारा प्रिंट करने की न्यूनतम गुणवत्ता 

• Dragging:-

 माउस की सहायता से फोटो , ग्राफ या दूसरे डेटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना । 

• Drift:-

 विद्युत प्रवाह के कारण कम्प्यूटर द्वारा प्राप्त आउटपुट में आया बदलाव ।

• Drive :-

डिस्क का प्रयोग करने वाला उपकरण ।

• Drive Number :-

ड्राइवों को पहचान हेतु प्रयोग किया गया नंबर । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

foxpro commands in hindi

आज हम computers in hindi मे  foxpro commands  क्या होता है उसके कार्य के बारे मे जानेगे?   foxpro all commands in hindi  में  तो चलिए शुरु करते हैं-   foxpro commands in hindi:-  (1) Clear command in foxpro in hindi:-  इस  command  का प्रयोग  foxpro  की main स्क्रीन ( जहां रिकॉर्ड्स / Output प्रदर्शित होते हैं ) को Clear करने के लिए किया जाता है ।  (2) Modify Structure in foxpro in hindi :-  इस  command  का प्रयोग वर्तमान प्रयुक्त  डेटाबेस  फाईल के स्ट्रक्चर में आवश्यक परिवर्तन करने के लिए किया जाता है । इसके द्वारा नये फील्ड भी जोड़े जा सकते हैं तथा पुराने फील्ड्स को हटाया व उनके साईज़ में भी परिवर्तन किया जा सकता है ।  (3) Rename in foxpro in hindi :-  इस  command  के द्वारा किसी  database  file का नाम बदला जा सकता है जिस फाईल को Rename करना हो वह मैमोरी में खुली नहीं होनी चाहिए ।   Syntax : Rename < Old filename > to < New filename >  Foxpro example: -  Rename Student.dbf to St.dbf (4) Copy file in foxpro in hindi :- इस command के द्वारा किसी एक डेटाबेस फाईल के रिकॉ