computer glossary - कम्प्यूटर शब्दावली "D"

आज हम computer in hindi मे आज हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "D" :-

• DB2:-

मेन फ्रेम में प्रयुक्त होने वाला डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम

• DB - 25 Connector :-

सीरियल पोर्ट को किसी अन्य उपकरण से जोड़ने वाला एक प्लग इसमें 25 पिनें होती हैं । 

• DBF full form in hindi :-

Data Base File का संक्षिप्त रूप ऐसी फाइलों में आमतौर पर नाम के आगे DBF Extension होता है । 

• DBMS full form in hindi :-

इसका सम्पूर्ण अर्थ Data Base Management System है ।

• DDAA full form in hindi :-

Data Access Arrangement का  नाम 

• DECUS full form in hindi :-

एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था जिसका सम्पूर्ण नाम Digital Equipment Computer User है । 

• DESIDOC full form in hindi :-

Defence Scientific Documentation Centre का नाम 

• DHTML full form in hindi :-

इसका सम्पूर्ण नाम डॉयनामिक हाइपर टेक्स्ट मार्क अप लैंग्वेज है । 

• DIF full form in hindi :-

इसका सम्पूर्ण नाम , डेटा इंटरचेंज फारमेट है । यह एक प्रकार का फाइल फारमेट होता है ।

• DIP full form in hindi:-

DIP का अर्थ है- Duel In Line Package .

• DIR:-

 डॉस ( DOS ) का एक निर्देश जो डिस्क में समाहित सभी फाइलों की सूचना देती है ।

• DLL full form in hindi:-

इसका पूरा नाम डायनॉमिक लोड लाइब्रेरी है ।

• DMA full form in hindi :-

DMA का अर्थ है : डायरेक्ट मेमोरी ऐसेस । 

• DNC full form in hindi :-

DNC का अर्थ है- डायरेक्ट न्यूमेरिकल कंट्रोल 

• DOD full form in hindi :-

अमेरिका में डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस को इंटरनेट की भाषा में DOD से जाना जाता है 
 -:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• DOM full form in hindi :-

इसका सम्पूर्ण नाम डाक्यूमेंट आब्जेक्ट माडल

• DP full form in hindi :-

Data Processing का छोटा रूप

• DPCM full form in hindi :-

Different Pulse Code Modulation का नाम

• DSS full form in hindi :-

इसका पूरा नाम डिजिटल सिग्नेचर स्टैंडर्ड है । 

• Daisy Chain :-

एक विशेष विधि जिसमें इलेक्ट्रानिक संकेत भेजते हैं ।

• Daisy Wheel :-

धीमी परन्तु अच्छी प्रिंटिंग करने वाला एक प्रिंटर आजकल इन प्रिंटरों का प्रयोग प्रायः समाप्त - सा हो गया है

• Dark Bulb :-

इसका प्रयोग मॉनीटर में किया जाता है तथा यह कैथोड रे ट्यूब का एक प्रकार होता है । 

• Data :-

किसी भी प्रकार के तथ्यों या सूचनाओं को डेटा कहते हैं ।

• Data Bank :-

डेटा को सामूहिक रूप में Store करने का स्थान ।

• Database Administrator:-

 डेटाबेस की administrative activities पर नजर रखने वाला व्यक्ति

• Database Analyst :-

 डेटाबेस के कार्य को आवश्यकता अनुसार analyzed करने वाला व्यक्ति । 

• Database Environment :-

प्रयोगकर्ता , कम्प्यूटर और  डेटाबेस तीनों में तालमेल बनाने वाला वातावरण जिससे परिणाम प्राप्त किए जाते हैं ।

• Database Management :-

डेटा को sorted रखने की एक व्यवस्थित विधि ।

• Database Management System :-

डेटा को व्यवस्थित व sorted करने में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में आपसी Coordination । 

• Dataphone :-

AT & T नामक कम्पनी द्वारा प्रयोग किया जाने वाला एक ट्रेडमार्क 

• DataPro :-

एक मशहूर कम्पनी जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के संबंध में रिसर्च का कार्य करती है ।

• Datum :-

एक इकाई जो कम्प्यूटर विज्ञान में सूचना के लिए प्रयोग की जाती है ।
 -:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Data Acquisition:-

 सहायक उपकरणों जैसे - की - बोर्ड आदि से सूचनाएं एकत्रित करना । 

• Data Module :-

convertible disc के बंद डिब्बे को इस नाम से पुकारा जाता है । 

• Data Card:-

 डेटा कार्ड कम्प्यूटर में प्रयोग किए जाने वाले पंचकार्ड को कहते हैं ।

• Data Catalog :-

वह फाइल जिसमें प्रोसेस होने वाली Data File से संबंधित समस्त सूचना लिखी होती है । 

• Data Center:-

 ऐसे संस्थान जहां पर कम्प्यूटराइज्ड  डेटा प्रोसेसिंग का कार्य होता है ।

• Data Chaining :-

 डेटा तत्त्वों को आपस में जोड़ने की प्रक्रिया Data Chaining कहलाती है ।

• Data Clerk :-

कम्प्यूटर पर  डेटा संबंधित कार्य करने वाला व्यक्ति ।

• Data Collection:-

 डेटा संग्रह करने की क्रिया Data Collection है । 

• Data Communication Equipments:-

 वे उपकरण जो  डेटा कम्युनिकेशन में प्रयोग किये जाते हैं । जैसे , मोडेम । 

• Data Communication System:-

 नेटवर्क आदि सभी सिस्टम से युक्त कम्प्यूटर ।

• Data Control Section:-

 डेटा का आवागमन नियंत्रित करने वाले कम्प्यूटर के Parts|

• Data Definition:-

 प्रोग्रामिंग में प्रयोग करने हेतु  डेटा की फील्डों का आकार और प्रकार निर्धारित करना । 

• Data Definition Language :-

प्रोग्रामिंग भाषा जिसमें डेटा फाइल बनाने और उसे प्रयोग करने वाली प्रोग्रामिंग भाषा । 

• Data Integrity :-

वह परिमाप जो डेटा की शुद्धता व्यक्त करती है । 

• Data Interchange Format :-

एक प्रोग्राम के डेटा को दूसरे के अनुसार बदलना । 

• Data Item :-

डेटा के तत्त्व ही Data Item कहलाते हैं । 

• Data Librarian :-

डेटा एकत्र करने वाला व्यक्ति । 

• Data Lierarchy :-

किसी नियमित क्रम में रखे गए डाटा का ढांचा
 -:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Data Link :-

डेटा और कम्प्यूटर के मध्य संबंध स्थापित करने वाला उपकरण Data Link कहलाता है । 

• Data Logging :-

डेटा को sorted way से रिकार्ड करना Data Logging कहलाता है । 

• Data Management:-

डेटा का उचित प्रबंधन Data Management कहलाता है।

• Data Management System :-

अपनी आवश्यकता के अनुसार डेटा को sorted व duly करने वाला सॉफ्टवेयर (सॉफ्टवेयर क्या हैं तथा उसके प्रकार । Software hindi)

• Data Manipulation:-

 ऐसे कमांड जो डेटा प्रोसेसिंग के प्रयुक्त होते हैं । 

• Data Manipulation Language:-

 Data Processing में प्रयोग होने वाली भाषा ।

• Data Matrix :-

सूचनाओं को rows एवं poles में प्रदर्शित करना । 

• Data Medium:-

 करने का माध्यम Data Medium कहलाता है ।

• Data Model :-

विशेष फॉरमेट वाला  डेटा

• Data Movement Time :-

समय जो  डेटा को स्थानान्तरित करने में लगता है Data Movement Time कहलाता है ।

• Data Name :-

Data Name वे वेरियेबल हैं जिपके द्वारा  डेटा का मान प्रदर्शित किया जाता है । 

• Data Organization:-

 सूचनाओं को उनके Format से मशीन द्वारा समझने योग्य Format में बदलना ।

• Data Origination :-

Data Origination के अन्तर्गत डेटा के रूप में परिवर्तन की जाने वाली क्रिया जिससे वह कम्प्यूटर द्वारा पढ़ा जा सके।

• Data Packet :-

गलतियां जांचने की सुविधा से युक्त सीरियल ट्रांसमिशन हेतु एकत्र किया हुआ डेटा । 

• Data Point :-

ग्राफ के लिए प्रयुक्त अंकीय मान

• Data Preparation:-

 एक क्रम में डेटा को sorted करने की क्रिया । 

• Data Preparation Device:-

डेटा को sorted करने में प्रयोग किये जाने वाले डिवाइस ।
 -:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Data Processing Center:-

 Data Processing किए जाने वाले संस्थान । 

• Data Processing Curriculam:-

 Data Processing का अध्ययन किये जाने वाले syllabus ।

• Data Processing Cycle :-

 Data Processing के लिए कम्प्यूटर द्वारा किए गए कार्य  Data Processing Cycle कहलाते हैं । 

• Data Processing Management :-

 Data Processing सिस्टम को नियंत्रित करने वाली समिति ।

• Data Processing Manager:-

  Data Processing के कार्य की देखरेख करने वाला व्यक्ति ।

• Data Processor:-

 Data Processing करने वाली मशीन

• Data Protection :-

सूचनाओं को जानबूझकर अथवा अनजाने में हुई गलतियों से सुरक्षित रखना ।

• Data Protector:-

डेटा को सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रक्रिया ।

• Data Processing Technology:-

डेटा को प्रोसेस किए जाने वाली तकनीक 

• Data Purification:-

 सूचनाओं को true साबित करने की प्रक्रिया

• Data Rate :-

एक जगह से दूसरी जगह तक जाने की डेटा की गति ।

• Data Record:-

 किसी चैनल द्वारा ले जाने वाली सूचनाओं के दर , जिसे बिट प्रति सेकेण्ड में मापा जाता है । 

• Data Reduction:-

 Data Reduction डेटा फाइल से अनावश्यक डेटा निकालने की प्रक्रिया है ।

• Data Scope :-

डेटा स्थानान्तरण के समय डेटा के तत्वों को देखने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला उपकरण । 

• Data Security :-

Data को किसी भी प्रकार की हानि से बचाने के लिए की गई सुरक्षा ।

• Data Set :-

कम्युनिकेशन में प्रयोग कर स्थानान्तरित किया जाने वाला डेटा का समूह 

• Data Structure :-

डेटा एकत्रित किया जाने वाला ढांचा 
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Data Tablet:-

ग्राफिक्स डेटा को नियंत्रित करने वाली डिवाइस

• Data Terminal Equipment:-

 वह उपकरण , जिसकी जरूरत टर्मिनल से डाटा को भेजने में पड़ती है ।

• Data Transfer Operation:-

 स्थानान्तरित होते समय प्रयोगकर्ता या कम्प्यूटर द्वारा सम्पन्न किए गए कार्य 

• Data Terminal :-

डेटा को आवश्यकतानुसार आउटपुट या इनपुट करने वाला कम्प्यूटर संस्थान

• Data Word :-

अक्षरों का समूह जो डेटा में प्रयोग किया जाता है ।

• Data Transfer Rate :-

एक स्थान से दूसरे स्थान तक डेटा के पहुंचने की गति 

• Data Transmission :-

एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में डेटा स्थानान्तरित करने की प्रक्रिया Data Transmission कहलाती है । 

• Data Validation :-

फार्म फील्ड में निर्देशों के इस समूह का प्रयोग डेटा की वैधता की जांच के लिए किया जाता है । 

• Data Value :-

डेटा का मान 

• Data Warehouse :-

आउटपुट से संबंधित विभिन्न कार्यों में प्रयुक्त होने वाला एक Large electronic storage area ।

• Dead Latter Box:-

 डेटा स्थानान्तरित न कर पाने की अवस्था । 

• Dead Lock:-

 डेटा प्रोसेसिंग की अनसुलझी अवस्था ।

• Debaunce :-

कम्प्यूटर में प्रयुक्त स्विचों को अपना कार्य समाप्त करने के लिए अतिरिक्त समय देना । 

• Debit Card :-

बैंकों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले ए . टी . एम . या क्रेडिट कार्ड Debit Card कहलाते हैं । 

• Deblocking :-

logical records के समूह में से किसी एक logical records को अलग करने की क्रिया । 

• Debug :-

कम्प्यूटर के प्रोग्राम को impeccable करना ।

• Debugging Aids :-

वे छोटे प्रोग्राम जिनकी मदद से बड़े प्रोग्रामों में आई खराबी को ढूंढा जाता है ।



टिप्पणियाँ