सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer glossary - कम्प्यूटर शब्दावली "D"

आज हम computer in hindi मे आज हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "D" :-

• DB2:-

मेन फ्रेम में प्रयुक्त होने वाला डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम

• DB - 25 Connector :-

सीरियल पोर्ट को किसी अन्य उपकरण से जोड़ने वाला एक प्लग इसमें 25 पिनें होती हैं । 

• DBF full form in hindi :-

Data Base File का संक्षिप्त रूप ऐसी फाइलों में आमतौर पर नाम के आगे DBF Extension होता है । 

• DBMS full form in hindi :-

इसका सम्पूर्ण अर्थ Data Base Management System है ।

• DDAA full form in hindi :-

Data Access Arrangement का  नाम 

• DECUS full form in hindi :-

एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था जिसका सम्पूर्ण नाम Digital Equipment Computer User है । 

• DESIDOC full form in hindi :-

Defence Scientific Documentation Centre का नाम 

• DHTML full form in hindi :-

इसका सम्पूर्ण नाम डॉयनामिक हाइपर टेक्स्ट मार्क अप लैंग्वेज है । 

• DIF full form in hindi :-

इसका सम्पूर्ण नाम , डेटा इंटरचेंज फारमेट है । यह एक प्रकार का फाइल फारमेट होता है ।

• DIP full form in hindi:-

DIP का अर्थ है- Duel In Line Package .

• DIR:-

 डॉस ( DOS ) का एक निर्देश जो डिस्क में समाहित सभी फाइलों की सूचना देती है ।

• DLL full form in hindi:-

इसका पूरा नाम डायनॉमिक लोड लाइब्रेरी है ।

• DMA full form in hindi :-

DMA का अर्थ है : डायरेक्ट मेमोरी ऐसेस । 

• DNC full form in hindi :-

DNC का अर्थ है- डायरेक्ट न्यूमेरिकल कंट्रोल 

• DOD full form in hindi :-

अमेरिका में डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस को इंटरनेट की भाषा में DOD से जाना जाता है 
 -:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• DOM full form in hindi :-

इसका सम्पूर्ण नाम डाक्यूमेंट आब्जेक्ट माडल

• DP full form in hindi :-

Data Processing का छोटा रूप

• DPCM full form in hindi :-

Different Pulse Code Modulation का नाम

• DSS full form in hindi :-

इसका पूरा नाम डिजिटल सिग्नेचर स्टैंडर्ड है । 

• Daisy Chain :-

एक विशेष विधि जिसमें इलेक्ट्रानिक संकेत भेजते हैं ।

• Daisy Wheel :-

धीमी परन्तु अच्छी प्रिंटिंग करने वाला एक प्रिंटर आजकल इन प्रिंटरों का प्रयोग प्रायः समाप्त - सा हो गया है

• Dark Bulb :-

इसका प्रयोग मॉनीटर में किया जाता है तथा यह कैथोड रे ट्यूब का एक प्रकार होता है । 

• Data :-

किसी भी प्रकार के तथ्यों या सूचनाओं को डेटा कहते हैं ।

• Data Bank :-

डेटा को सामूहिक रूप में Store करने का स्थान ।

• Database Administrator:-

 डेटाबेस की administrative activities पर नजर रखने वाला व्यक्ति

• Database Analyst :-

 डेटाबेस के कार्य को आवश्यकता अनुसार analyzed करने वाला व्यक्ति । 

• Database Environment :-

प्रयोगकर्ता , कम्प्यूटर और  डेटाबेस तीनों में तालमेल बनाने वाला वातावरण जिससे परिणाम प्राप्त किए जाते हैं ।

• Database Management :-

डेटा को sorted रखने की एक व्यवस्थित विधि ।

• Database Management System :-

डेटा को व्यवस्थित व sorted करने में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में आपसी Coordination । 

• Dataphone :-

AT & T नामक कम्पनी द्वारा प्रयोग किया जाने वाला एक ट्रेडमार्क 

• DataPro :-

एक मशहूर कम्पनी जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के संबंध में रिसर्च का कार्य करती है ।

• Datum :-

एक इकाई जो कम्प्यूटर विज्ञान में सूचना के लिए प्रयोग की जाती है ।
 -:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Data Acquisition:-

 सहायक उपकरणों जैसे - की - बोर्ड आदि से सूचनाएं एकत्रित करना । 

• Data Module :-

convertible disc के बंद डिब्बे को इस नाम से पुकारा जाता है । 

• Data Card:-

 डेटा कार्ड कम्प्यूटर में प्रयोग किए जाने वाले पंचकार्ड को कहते हैं ।

• Data Catalog :-

वह फाइल जिसमें प्रोसेस होने वाली Data File से संबंधित समस्त सूचना लिखी होती है । 

• Data Center:-

 ऐसे संस्थान जहां पर कम्प्यूटराइज्ड  डेटा प्रोसेसिंग का कार्य होता है ।

• Data Chaining :-

 डेटा तत्त्वों को आपस में जोड़ने की प्रक्रिया Data Chaining कहलाती है ।

• Data Clerk :-

कम्प्यूटर पर  डेटा संबंधित कार्य करने वाला व्यक्ति ।

• Data Collection:-

 डेटा संग्रह करने की क्रिया Data Collection है । 

• Data Communication Equipments:-

 वे उपकरण जो  डेटा कम्युनिकेशन में प्रयोग किये जाते हैं । जैसे , मोडेम । 

• Data Communication System:-

 नेटवर्क आदि सभी सिस्टम से युक्त कम्प्यूटर ।

• Data Control Section:-

 डेटा का आवागमन नियंत्रित करने वाले कम्प्यूटर के Parts|

• Data Definition:-

 प्रोग्रामिंग में प्रयोग करने हेतु  डेटा की फील्डों का आकार और प्रकार निर्धारित करना । 

• Data Definition Language :-

प्रोग्रामिंग भाषा जिसमें डेटा फाइल बनाने और उसे प्रयोग करने वाली प्रोग्रामिंग भाषा । 

• Data Integrity :-

वह परिमाप जो डेटा की शुद्धता व्यक्त करती है । 

• Data Interchange Format :-

एक प्रोग्राम के डेटा को दूसरे के अनुसार बदलना । 

• Data Item :-

डेटा के तत्त्व ही Data Item कहलाते हैं । 

• Data Librarian :-

डेटा एकत्र करने वाला व्यक्ति । 

• Data Lierarchy :-

किसी नियमित क्रम में रखे गए डाटा का ढांचा
 -:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Data Link :-

डेटा और कम्प्यूटर के मध्य संबंध स्थापित करने वाला उपकरण Data Link कहलाता है । 

• Data Logging :-

डेटा को sorted way से रिकार्ड करना Data Logging कहलाता है । 

• Data Management:-

डेटा का उचित प्रबंधन Data Management कहलाता है।

• Data Management System :-

अपनी आवश्यकता के अनुसार डेटा को sorted व duly करने वाला सॉफ्टवेयर (सॉफ्टवेयर क्या हैं तथा उसके प्रकार । Software hindi)

• Data Manipulation:-

 ऐसे कमांड जो डेटा प्रोसेसिंग के प्रयुक्त होते हैं । 

• Data Manipulation Language:-

 Data Processing में प्रयोग होने वाली भाषा ।

• Data Matrix :-

सूचनाओं को rows एवं poles में प्रदर्शित करना । 

• Data Medium:-

 करने का माध्यम Data Medium कहलाता है ।

• Data Model :-

विशेष फॉरमेट वाला  डेटा

• Data Movement Time :-

समय जो  डेटा को स्थानान्तरित करने में लगता है Data Movement Time कहलाता है ।

• Data Name :-

Data Name वे वेरियेबल हैं जिपके द्वारा  डेटा का मान प्रदर्शित किया जाता है । 

• Data Organization:-

 सूचनाओं को उनके Format से मशीन द्वारा समझने योग्य Format में बदलना ।

• Data Origination :-

Data Origination के अन्तर्गत डेटा के रूप में परिवर्तन की जाने वाली क्रिया जिससे वह कम्प्यूटर द्वारा पढ़ा जा सके।

• Data Packet :-

गलतियां जांचने की सुविधा से युक्त सीरियल ट्रांसमिशन हेतु एकत्र किया हुआ डेटा । 

• Data Point :-

ग्राफ के लिए प्रयुक्त अंकीय मान

• Data Preparation:-

 एक क्रम में डेटा को sorted करने की क्रिया । 

• Data Preparation Device:-

डेटा को sorted करने में प्रयोग किये जाने वाले डिवाइस ।
 -:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Data Processing Center:-

 Data Processing किए जाने वाले संस्थान । 

• Data Processing Curriculam:-

 Data Processing का अध्ययन किये जाने वाले syllabus ।

• Data Processing Cycle :-

 Data Processing के लिए कम्प्यूटर द्वारा किए गए कार्य  Data Processing Cycle कहलाते हैं । 

• Data Processing Management :-

 Data Processing सिस्टम को नियंत्रित करने वाली समिति ।

• Data Processing Manager:-

  Data Processing के कार्य की देखरेख करने वाला व्यक्ति ।

• Data Processor:-

 Data Processing करने वाली मशीन

• Data Protection :-

सूचनाओं को जानबूझकर अथवा अनजाने में हुई गलतियों से सुरक्षित रखना ।

• Data Protector:-

डेटा को सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रक्रिया ।

• Data Processing Technology:-

डेटा को प्रोसेस किए जाने वाली तकनीक 

• Data Purification:-

 सूचनाओं को true साबित करने की प्रक्रिया

• Data Rate :-

एक जगह से दूसरी जगह तक जाने की डेटा की गति ।

• Data Record:-

 किसी चैनल द्वारा ले जाने वाली सूचनाओं के दर , जिसे बिट प्रति सेकेण्ड में मापा जाता है । 

• Data Reduction:-

 Data Reduction डेटा फाइल से अनावश्यक डेटा निकालने की प्रक्रिया है ।

• Data Scope :-

डेटा स्थानान्तरण के समय डेटा के तत्वों को देखने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला उपकरण । 

• Data Security :-

Data को किसी भी प्रकार की हानि से बचाने के लिए की गई सुरक्षा ।

• Data Set :-

कम्युनिकेशन में प्रयोग कर स्थानान्तरित किया जाने वाला डेटा का समूह 

• Data Structure :-

डेटा एकत्रित किया जाने वाला ढांचा 
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Data Tablet:-

ग्राफिक्स डेटा को नियंत्रित करने वाली डिवाइस

• Data Terminal Equipment:-

 वह उपकरण , जिसकी जरूरत टर्मिनल से डाटा को भेजने में पड़ती है ।

• Data Transfer Operation:-

 स्थानान्तरित होते समय प्रयोगकर्ता या कम्प्यूटर द्वारा सम्पन्न किए गए कार्य 

• Data Terminal :-

डेटा को आवश्यकतानुसार आउटपुट या इनपुट करने वाला कम्प्यूटर संस्थान

• Data Word :-

अक्षरों का समूह जो डेटा में प्रयोग किया जाता है ।

• Data Transfer Rate :-

एक स्थान से दूसरे स्थान तक डेटा के पहुंचने की गति 

• Data Transmission :-

एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में डेटा स्थानान्तरित करने की प्रक्रिया Data Transmission कहलाती है । 

• Data Validation :-

फार्म फील्ड में निर्देशों के इस समूह का प्रयोग डेटा की वैधता की जांच के लिए किया जाता है । 

• Data Value :-

डेटा का मान 

• Data Warehouse :-

आउटपुट से संबंधित विभिन्न कार्यों में प्रयुक्त होने वाला एक Large electronic storage area ।

• Dead Latter Box:-

 डेटा स्थानान्तरित न कर पाने की अवस्था । 

• Dead Lock:-

 डेटा प्रोसेसिंग की अनसुलझी अवस्था ।

• Debaunce :-

कम्प्यूटर में प्रयुक्त स्विचों को अपना कार्य समाप्त करने के लिए अतिरिक्त समय देना । 

• Debit Card :-

बैंकों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले ए . टी . एम . या क्रेडिट कार्ड Debit Card कहलाते हैं । 

• Deblocking :-

logical records के समूह में से किसी एक logical records को अलग करने की क्रिया । 

• Debug :-

कम्प्यूटर के प्रोग्राम को impeccable करना ।

• Debugging Aids :-

वे छोटे प्रोग्राम जिनकी मदद से बड़े प्रोग्रामों में आई खराबी को ढूंढा जाता है ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (