computer glossary - कम्प्यूटर शब्दावली "C"

  आज हम computer in hindi मे आज हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "C" :-

• Concurrent Program Execution:-

दो या दो से अधिक  प्रोग्राम को एक साथ edited करना ।

• Codition Stub:-

 Decision table के चार भागों का एक भाग

• Consecutive:-

 दो घटनाओं का बिना किसी अन्य घटना की Obstacle के क्रम से घटित होना । 

• Cont:-

 BASIC का एक Instructions जो रुके हुए  प्रोग्राम को शुरू करने में प्रयोग होता है । 

• Contigency Plan :-

कम्प्यूटर सूचना प्रणाली को प्राप्त करने के लिए बनायी गयी योजना 

• Conned Routine:-

 किसी विशिष्ट कम्प्यूटर पर प्रयोग के लिए पहले से लिखित कोई प्रोग्राम । 

• Conditional Jump Instruction:-

 किसी predetermined condition के कारण एक कार्य को छोड़ दूसरा कार्य करने वाले आदेश

• Conditional Statement :-

किसी शर्त को पूरा कर अपना कार्य करने वाले आदेश

• Configure :-

हार्डवेयर और साफ्टवेयर के बीच coordinate करने की क्रिया 

• Connect Time:-

 व्यक्ति के इंटरनेट से जुड़े रहने के समय को कनेक्ट टाइम कहते हैं । 

• Connecting Cable:-

 दो कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ने वाली केबल ।

• Connector :-

दो या दो से अधिक वस्तुओं को आपस में जोड़ने वाली डिवाइस 

• Connector Symbols:-

 फ्लोचार्ट बनाते समय दो बाक्सों को जोड़ने वाला प्रतीक या चिह्न 

• Console:-

 कम्प्यूटर में प्रयुक्त मॉनीटर Console कहलाता है ।

• Console Operator :-

कम्प्यूटर आपरेटर को Console Operator भी कहा जाता है । 

• Constant:-

 प्रत्येक अवस्था में स्थिर रहने वाली प्रोग्राम में प्रयुक्त होने वाली वैल्यू

• Contention :-

कम्युनिकेशन में बहुत से प्वाइन्ट्स का एक दूसरे से जुड़ना Contention कहलाता है । 

• Contrast :-

कम्प्यूटर में एक विपरीत स्थिति ।
 -:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Convert:-

बदलने की प्रक्रिया Convert कहलाती है । 

• Converter :-

 डेटा परिवर्तन करने वाले उपकरण को Converter कहते हैं । 

• Cook Book:-

 किसी सॉफ्टवेयर को चलाने के serial details वाली पुस्तक 

• Cookie :-

इंटरनेट प्रयोगकर्ता के कम्प्यूटर में स्टोर कर दिया जाने वाला Small amount वाला डेटा ।

• Co - ordinate Indexing:-

 दो फील्डों पर की जाने वाली इन्डेक्सिंग जिनमें आपसी संबंध होता है । 

• Copy Protection:-

 डेटा स्टोरेज माध्यम को लेखनमुक्त रखना Copy Protection कहलाता है । 

• Core Storage:-

 मेग्नेटिक तत्व प्रयोग किये जाने वाले स्टोरेज माध्यम

• Coral :-

Real - time के लिए बनायी गयी उच्च स्तर की प्रोग्रामिंग भाषा 

• Coral Draw :-

DTP में प्रयोग किया जाने वाला एक सॉफ्टवेयर जिसमें डिजाइन तैयार किये जाते हैं ।

• Corrective Maintenance :-

खोजने एवं दूर करने का कार्य । 

• Corner Cut :-

एक जैसे कार्डों की पहचान करने के लिए पंच कार्डों का कटा हुआ ऊपर का हिस्सा

• Co - routine:-

 इनपुट को आउटपुट में परिवर्तित करने वाले आदेश । 

• Co SN:-

 इंटरनेट पर मुफ्त में सेवाएं प्रदान करने वाला सामूहिक प्रोफेशनलों का समूह 

• Cost Anlysis :-

कम्प्यूटर द्वारा किसी उत्पाद की कीमत का Analysis ।

• Costing :-

किसी उत्पाद का मूल्य कम्प्यूटर द्वारा तय करना ।

• Coulomb:-

 विद्युत आवेश की इकाई ( SI ) का आधार । 

• Counter Clockwise:-

 दायें से बायें की ओर बढ़ना ।

• Count :-

डेटाबेस के अंदर के रिकार्डों की गिनती कम्प्यूटर द्वारा करना Count कहलाती है ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Courseware:-

कम्प्यूटर प्रोग्राम को दिया गया नाम

• CPI :-

एक इंच Space में आने वाले अक्षरों की संख्या  

• CPS :-

एक सेकण्ड में स्थानान्तरित होने वाले अक्षर

• Cracker :-

इंटरनेट की सुरक्षा व्यवस्था को criminal law से तोड़ने का प्रयास करने वाला व्यक्ति Cracker कहलाता है ।

• Crash:-

 हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर की गलती के कारण अचानक कम्प्यूटर के बंद हो जाने की स्थिति 

• Cray :-

सुपर कम्प्यूटर को बनाने वाली कम्पनी का नाम Cray है ।

• Creat :-

डीबेस में यह एक कमांड होता है , जिससे डिस्क पर किसी फाइल का निर्माण होता है । 

• Crop:-

 कम्प्यूटर ग्राफिक्स में से किसी चित्र का कुछ हिस्सा काटना

• Cross - compiler :-

ऐसा प्रोग्राम जो उच्च स्तर की भाषा को मशीन की भाषा में बदलता है । 

• Cross - Check:-

 दो अलग - अलग विधियों द्वारा किसी प्रोग्राम को जांचना

• Crosshatching :-

आकृति के थोड़े से भाग को ग्राफिक्स में शेड करना

• Crowbar :-

कम्प्यूटर को विद्युत के खतरों से बचाने वाला सर्किट , Crowbar कहलाता है ।

• Crystal :-

एक निश्चित आकृति पर ऊर्जा प्रवाहित करने वाला वैरिएबल

• Current :-

इलेक्टानों का किसी वस्तु में होने वाला प्रवाह

• Current Page :-

पेज व्यू के अंतर्गत दिखाई दे रहे पेज को करेंट पेज कहा जाता है । 

• Current Web:-

 तुरन्त खुली हुई वेब को करेंट वेब कहते हैं । 

• Cursor :-

मॉनीटर पर दिखने वाला एक चमकदार प्वाईंट जो मॉनीटर पर दिखाई देता है और जहां से मॉनीटर पर लिखना शुरू करते हैं।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Cursor Control:-

मॉनीटर पर कर्सर को नियंत्रित करने की क्रिया । 

• Cursor Control Key:-

 कर्सर को मॉनीटर पर चारों ओर घुमाने में प्रयोग की जाने वाली की बोर्ड की कीज 

• Cursor Tracking :-

मॉनीटर पर कर्सर का इधर - उधर घूमना 

• Custom Dictionary :-

शब्दों का एक ऐसा समूह जिसे स्पेलिंग चैक करते समय प्रयोगकर्ता ने स्वयं ही बनाया हो । 

• Custom IC :-

किसी विशेष उद्देश्य के लिए निर्मित किये गए इन्टिग्रेटिंग सर्किट 

• Custom Software :-

ऐसे प्रोग्राम जिनका निर्माण किसी विशेष उद्देश्य के लिए किया जाता है । 

• Cut :-

मॉनीटर पर शो हो रहे टेक्स्ट या ग्राफिक्स को काटकर क्लिपबोर्ड में कॉपी करने की क्रिया Cut कहलाती है ।

• Cut - and - paste :-

मॉनीटर पर शो हो रहे टेक्स्ट या ग्राफिक्स को एक स्थान से काटकर दूसरे स्थान पर Copy करने की क्रिया कट एण्ड - पेस्ट कहलाती है ।

• Cut - sheet - feeder :-

प्रिंटर में एक - एक कागज फीड करने वाली डिवाइस

• Cyan:-

 नीले रंग को कम्प्यूटर में स्थान कहते हैं ।

टिप्पणियाँ