आज हम computer in hindi मे आज हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "C" :-
• Compaction:-
डेटा Structure को पैक करके डिस्क में रिक्त स्थान बनाना ।
• Compart :-
कम्प्यूटर द्वारा created picture Compart कहलाते हैं।
• Compatiable Software:-
कम्प्यूटर में तालमेल बिठाने का कार्य करने वाले प्रोग्राम |
• Compile:-
हाई लेवल लैंग्वेज को मशीनी लैंग्वेज में बदलना Compile कहलाता है ।
• Compiler:-
हाई लेवल लैंग्वेज का मशीन लँग्वेज में बदलने वाला प्रोग्राम
• Compiler Language:-
कम्पाइलर के निर्माण में प्रयोग की जाने वाली भाषा Component कम्प्यूटर बनाने में प्रयोग किए जाने वाले parts
• Comparator:-
• Compare:-
दो डिस्कों या डेटा फाइलों की आपस में तुलना ।
• Compile Time:-
प्रोग्राम को कम्पाइल करने में लगा समय
• Comile and Go:-
किसी प्रोग्राम के कम्पाइल होने के पश्चात् स्वयं ही execute हो जाने की तकनीक
• Complementary MOS ( CMOS ):-
मेटैलिक ऑक्साइड सेमीकन्डक्टर के निर्माण की विधि ।
• Composite Symbol:-
दो प्रतीकों योग से तैयार हुआ एक प्रतीक , जैसे - <>
• Composite Video:-
रंगीन आउटपुट देने वाले वीडियो संकेत ।
• Composite Card :-
अनेक प्रकार के डेटा प्रोसेसिंग कार्यों में प्रयोग आने वाला बहुउपयोगी कार्ड ।
• Compound Statement :-
दो या दो से अधिक निर्देशों का समन्वित अर्थ रखने वाले निर्देश ।
• Compuserve:-
यह एक विशाल अमेरिकी नेटवर्क संस्था है ।
• Computation:-
कम्प्यूटेशन कम्प्यूटर के परिणाम होते हैं ।
-:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Comp :-
डॉस ( DOS ) का एक Instructions जो दो फाइलों के विषय की तुलना करता है ।
• Compact Keyboard:-
बहुत छोटा की - बोर्ड जिसे माइक्रो कम्प्यूटर के पहले मॉडल पर प्रयोग किया गया ।
• Compaq Computer Corporation:-
IBM PC से Free विभिन्न माइक्रो कम्प्यूटर बनाने वाली एक कम्पनी
• Compatible :-
कम्प्यूटर उपकरणों के बीच कार्य करने की समानता अथवा Adjustment
• Compilation :-
उच्च स्तर की भाषा को मशीन की भाषा में परिवर्तित करना ।
• Compile Time :-
वह समय जो प्रोग्राम को कम्पाइल करने में लगता है ।
• Composite Video:-
वह वीडियो संकेत जिनके द्वारा रंगीन आउटपुट प्राप्त होते हैं।
• Compressed File :-
किसी फाइल को इस प्रकार संचित करना कि वह कम से कम स्थान ले
• Computer :-
डेटा को sorted करके अर्थपूर्ण डेटा प्रदान करने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
• Computer - aided Manufacturing ( CAM ):-
कम्प्यूटर तकनीक का management control एवं उत्पादन में प्रयोग करना ।
• Computer Code:-
किसी विशिष्ट कम्प्यूटर के लिए बनाया गया मशीनी कोड ।
• Computer Flicks:-
कम्प्यूटर द्वारा निर्मित फिल्में ।
• Computer Graphicist :-
कम्प्यूटर ग्राफिक्स का कार्य करने वाला विशेषज्ञ ।
• Computer Interface Unit :-
कम्प्यूटर के सहायक साधनों को जोड़ने वाला उपकरण ।
• Computerized Date - base :-
किसी संस्था के सभी दस्तावेजों की कम्प्यूटर द्वारा बनायी गयी फाइलें ।
• Computer - Aided Design :-
कम्प्यूटर द्वारा तैयार किए गए डिजाइन ।
• Computer Awareness :-
कम्प्यूटर अवेयरनेस कम्प्यूटर के बारे में जानकारी रखना है।
• Computer Art :-
कम्प्यूटर द्वारा निर्मित आर्ट Computer Art कहलाता है ।
-:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Computer Artist:-
वह व्यक्ति जो कम्प्यूटर पर आब्जेक्ट्स की आकृति बनाता है।
• Computer Conferencing:-
दो कम्प्यूटरों का किसी बड़े नेटवर्क के अन्तर्गत आपस में सम्बन्धित होना ।
• Computer Center :-
ऐसे संस्थान जहां पर कम्प्यूटर ट्रेनिंग या कम्प्यूटरों द्वारा कार्य किया जाता है ।
• Computer Circuits:-
कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाले वे तार जो विद्युत प्रवाह में मदद करते हैं तथा डेटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हैं।
• Computer Crime :-
कम्प्यूटर का जानबूझकर दुरुपयोग करना ।
• Computer Enclosure :-
यह कम्प्यूटर में प्रयोग होने वाला केबिनेट होता है ।
• Computer Kit:-
समस्त कम्प्यूटर सिस्टम का एक पैक के रूप में होना ।
• Computer Learning Company:-
वह कम्पनी जो कम्प्यूटर व अन्य सम्बन्धित उपकरण पट्टे पर किराये पर देती है ।
• Computer Processing Cycle :-
किसी समस्या के समाधान में उठाये गये कदम - दर - कदम
• Computer Professional :-
वह व्यक्ति जिसका कार्य मुख्यतया कम्प्यूटर से ही संबंधित है।
• Computer Information System:-
ऐसे सभी सिस्टम जिनमें भिन्न - भिन्न सम्पूर्ण प्रकार की सूचनाओं का आदान - प्रदान कम्प्यूटर द्वारा होता है ।
• Computer Jargon :-
कम्प्यूटर की तकनीकी शब्दावली Computer Jargon कहलाती है ।
• Computer Kit :-
सम्पूर्ण कम्प्यूटर सिस्टम कम्प्यूटर किट कहलाता है ।
• Computer Letter :-
कम्प्यूटर के वर्ड प्रोसेसर द्वारा निर्मित पत्र Computer Letter कहलाते हैं ।
• Computer Literacy:-
कम्प्यूटर संबंधी ज्ञान ।
• Computer Music :-
कम्प्यूटर द्वारा निर्मित संगीत ।
• Computer Operations :-
कम्प्यूटर द्वारा सम्पन्न होने वाले कार्य
• Computer Assirted Diagnosis:-
वह जांच जो कम्प्यूटर की सहायता से की जाती हो ।
• Computer Flicks :-
फिल्मों का निर्माण कम्प्यूटर द्वारा किया जाना ।
• Computer Game:-
वे गेम जो कम्प्यूटर द्वारा खेले जाते हैं ।
• Computer Industry :-
कम्प्यूटर या कम्प्यूटर से संबंधित वस्तुओं के निर्माण का स्थान।
• Computer Network:-
कम्प्यूटर नेटवर्क में दो या दो से अधिक कम्प्यूटर आपस में जुड़कर काम करते हैं
• Computer Operator :-
कम्प्यूटर को Operate करने वाला व्यक्ति ।
• Computer Program :-
वे Instructions जो कम्प्यूटर पर प्रयोग किए जाते हैं , आदेश कम्प्यूटर प्रोग्राम कहलाते हैं ।
• Computer Programmer :-
डेटा प्रोसेस करने में प्रयुक्त होने वाले Instructions को लिखने वाला व्यक्ति ।
• Computer Science :-
कम्प्यूटर का विज्ञान से संबंधित क्षेत्र ।
• Computer Security :-
वह सुरक्षा जो कम्प्यूटर के abuse को रोकती है ।
• Computer Specialist:-
कम्प्यूटर का विशेषज्
• Computer System :-
कम्प्यूटर तथा सॉफ्टवेयर आदि के संबंध में
• Computer System :-
शब्द का प्रयोग होता है ।
• Computer User :-
कम्प्यूटर या उसके आउटपुट का प्रयोग करने वाला ।
• Computer Vendor :-
कम्प्यूटर बेचने वाला ।
• Computerfobia :-
कम्प्यूटर के प्रयोग या कम्प्यूटर को सीखने से डर लगना कम्प्यूटरफोबिया कहलाती है ।
• Computering :-
डेटा प्रोसेसिंग की क्रिया Computering कहलाती है ।
• Comsat:-
Communication Satellite Corporation का छोटा रूप ।
• Concentrator:-
ऐसा उपकरण जिसके द्वारा दो या दो से अधिक वस्तुओं को जोड़ा जाता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें