सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer glossary - कम्प्यूटर शब्दावली "C"

  आज हम computer in hindi मे आज हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "C" :-

• Compaction:-

डेटा Structure को पैक करके डिस्क में रिक्त स्थान बनाना । 

• Compart :-

कम्प्यूटर द्वारा created picture Compart कहलाते हैं।

• Compatiable Software:-

 कम्प्यूटर में तालमेल बिठाने का कार्य करने वाले  प्रोग्राम |

• Compile:-

 हाई लेवल लैंग्वेज को मशीनी लैंग्वेज में बदलना Compile कहलाता है । 

• Compiler:-

 हाई लेवल लैंग्वेज का मशीन लँग्वेज में बदलने वाला प्रोग्राम

• Compiler Language:-

 कम्पाइलर के निर्माण में प्रयोग की जाने वाली भाषा Component कम्प्यूटर बनाने में प्रयोग किए जाने वाले parts 

• Comparator:-

डेटा कम्युनिकेशन के समय डेटा की शुद्धता को जांचने वाले उपकरण । 

• Compare:-

 दो डिस्कों या डेटा फाइलों की आपस में तुलना । 

• Compile Time:-

 प्रोग्राम को कम्पाइल करने में लगा समय 

• Comile and Go:-

 किसी प्रोग्राम के कम्पाइल होने के पश्चात् स्वयं ही execute हो जाने की तकनीक 

• Complementary MOS ( CMOS ):-

 मेटैलिक ऑक्साइड सेमीकन्डक्टर के निर्माण की विधि ।

• Composite Symbol:-

 दो प्रतीकों योग से तैयार हुआ एक प्रतीक , जैसे - <>

• Composite Video:-

 रंगीन आउटपुट देने वाले वीडियो संकेत । 

• Composite Card :-

अनेक प्रकार के डेटा प्रोसेसिंग कार्यों में प्रयोग आने वाला बहुउपयोगी कार्ड । 

• Compound Statement :-

दो या दो से अधिक निर्देशों का समन्वित अर्थ रखने वाले निर्देश । 

• Compuserve:-

 यह एक विशाल अमेरिकी नेटवर्क संस्था है ।

• Computation:-

 कम्प्यूटेशन कम्प्यूटर के परिणाम होते हैं । 
 -:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Comp :-

डॉस ( DOS ) का एक Instructions जो दो फाइलों के विषय की तुलना करता है । 

• Compact Keyboard:-

 बहुत छोटा की - बोर्ड जिसे माइक्रो कम्प्यूटर के पहले मॉडल पर प्रयोग किया गया ।

• Compaq Computer Corporation:-

 IBM PC से Free विभिन्न माइक्रो कम्प्यूटर बनाने वाली एक कम्पनी 

• Compatible :-

कम्प्यूटर उपकरणों के बीच कार्य करने की समानता अथवा Adjustment

• Compilation :-

उच्च स्तर की भाषा को मशीन की भाषा में परिवर्तित करना ।

• Compile Time :-

वह समय जो प्रोग्राम को कम्पाइल करने में लगता है ।

• Composite Video:-

 वह वीडियो संकेत जिनके द्वारा रंगीन आउटपुट प्राप्त होते हैं। 

• Compressed File :-

किसी फाइल को इस प्रकार संचित करना कि वह कम से कम स्थान ले 

• Computer :-

डेटा को sorted करके अर्थपूर्ण डेटा प्रदान करने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

• Computer - aided Manufacturing ( CAM ):-

 कम्प्यूटर तकनीक का management control एवं उत्पादन में प्रयोग करना । 

• Computer Code:-

 किसी विशिष्ट कम्प्यूटर के लिए बनाया गया मशीनी कोड

• Computer Flicks:-

 कम्प्यूटर द्वारा निर्मित फिल्में ।

• Computer Graphicist :-

कम्प्यूटर ग्राफिक्स का कार्य करने वाला विशेषज्ञ ।

• Computer Interface Unit :-

कम्प्यूटर के सहायक साधनों को जोड़ने वाला उपकरण ।

• Computerized Date - base :-

किसी संस्था के सभी दस्तावेजों की कम्प्यूटर द्वारा बनायी गयी फाइलें । 

• Computer - Aided Design :-

कम्प्यूटर द्वारा तैयार किए गए डिजाइन ।

• Computer Awareness :-

कम्प्यूटर अवेयरनेस कम्प्यूटर के बारे में जानकारी रखना है।

• Computer Art :-

कम्प्यूटर द्वारा निर्मित आर्ट Computer Art कहलाता है । 
 -:computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Computer Artist:-

वह व्यक्ति जो कम्प्यूटर पर आब्जेक्ट्स की आकृति बनाता है।

• Computer Conferencing:-

 दो कम्प्यूटरों का किसी बड़े नेटवर्क के अन्तर्गत आपस में सम्बन्धित होना ।

• Computer Center :-

ऐसे संस्थान जहां पर कम्प्यूटर ट्रेनिंग या कम्प्यूटरों द्वारा कार्य किया जाता है । 

• Computer Circuits:-

 कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाले वे तार जो विद्युत प्रवाह में मदद करते हैं तथा डेटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हैं। 

• Computer Crime :-

कम्प्यूटर का जानबूझकर दुरुपयोग करना । 

• Computer Enclosure :-

यह कम्प्यूटर में प्रयोग होने वाला केबिनेट होता है ।  

• Computer Kit:-

 समस्त कम्प्यूटर सिस्टम का एक पैक के रूप में होना ।

• Computer Learning Company:-

 वह कम्पनी जो कम्प्यूटर व अन्य सम्बन्धित उपकरण पट्टे पर किराये पर देती है । 

• Computer Processing Cycle :-

किसी समस्या के समाधान में उठाये गये कदम - दर - कदम

• Computer Professional :-

वह व्यक्ति जिसका कार्य मुख्यतया कम्प्यूटर से ही संबंधित है। 

• Computer Information System:-

 ऐसे सभी सिस्टम जिनमें भिन्न - भिन्न सम्पूर्ण प्रकार की सूचनाओं का आदान - प्रदान कम्प्यूटर द्वारा होता है ।

• Computer Jargon :-

कम्प्यूटर की तकनीकी शब्दावली Computer Jargon कहलाती है । 

• Computer Kit :-

सम्पूर्ण कम्प्यूटर सिस्टम कम्प्यूटर किट कहलाता है ।

• Computer Letter :-

कम्प्यूटर के वर्ड प्रोसेसर द्वारा निर्मित पत्र Computer Letter कहलाते हैं । 

• Computer Literacy:-

 कम्प्यूटर संबंधी ज्ञान । 

• Computer Music :-

कम्प्यूटर द्वारा निर्मित संगीत । 

• Computer Operations :-

कम्प्यूटर द्वारा सम्पन्न होने वाले कार्य 

• Computer Assirted Diagnosis:-

वह जांच जो कम्प्यूटर की सहायता से की जाती हो ।

• Computer Flicks :-

फिल्मों का निर्माण कम्प्यूटर द्वारा किया जाना ।

• Computer Game:-

 वे गेम जो कम्प्यूटर द्वारा खेले जाते हैं ।

• Computer Industry :-

कम्प्यूटर या कम्प्यूटर से संबंधित वस्तुओं के निर्माण का स्थान। 

• Computer Network:-

 कम्प्यूटर नेटवर्क में दो या दो से अधिक कम्प्यूटर आपस में जुड़कर काम करते हैं 

• Computer Operator :-

कम्प्यूटर को Operate करने वाला व्यक्ति । 

• Computer Program :-

वे Instructions जो कम्प्यूटर पर प्रयोग किए जाते हैं , आदेश कम्प्यूटर प्रोग्राम कहलाते हैं । 

• Computer Programmer :-

डेटा प्रोसेस करने में प्रयुक्त होने वाले Instructions को लिखने वाला व्यक्ति ।

• Computer Science :-

कम्प्यूटर का विज्ञान से संबंधित क्षेत्र । 

• Computer Security :-

वह सुरक्षा जो कम्प्यूटर के abuse को रोकती है ।

• Computer Specialist:-

 कम्प्यूटर का विशेषज्

• Computer System :-

कम्प्यूटर तथा सॉफ्टवेयर आदि के संबंध में

• Computer System :-

शब्द का प्रयोग होता है ।

• Computer User :-

कम्प्यूटर या उसके आउटपुट का प्रयोग करने वाला ।

• Computer Vendor :-

कम्प्यूटर बेचने वाला । 

• Computerfobia :-

कम्प्यूटर के प्रयोग या कम्प्यूटर को सीखने से डर लगना कम्प्यूटरफोबिया कहलाती है ।

• Computering :-

डेटा प्रोसेसिंग की क्रिया Computering कहलाती है ।

• Comsat:-

 Communication Satellite Corporation का छोटा रूप । 

• Concentrator:-

 ऐसा उपकरण जिसके द्वारा दो या दो से अधिक वस्तुओं को जोड़ा जाता है । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (