आज हम C language tutorial in hindi मे हम data types in c in hindi (Data Types क्या होता है?) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
data types in c in hindi (Data Types क्या होता है?) :-
अभी तक हमने डाटा ( Data ) के बारे में अध्ययन किया था। सी लैंग्वेज में जब डाटा का उपयोग होता है तो इन्हें use करने से पहले इनका set type किया जाना आवश्यक होता है जिससे कम्प्यूटर की सीमित memory में इसे Suitable situation पर स्थान दिया जा सके । डाटा के variety मेमोरी में विभिन्न Space घेरते हैं । डाटा के प्रकारों का वर्गीकरण करके उनके लिये आवश्यक मेमोरी में स्थान का निर्धारण करना जरूरी है ।
Data Types of C language in hindi:-
1. इंटीजर ( Integer ) और
2. फ्लोटिंग पॉइंट ( Floating Point ) ।
इन दो प्रकारों के Derivatives अन्य दो प्रकार के होते हैं । Character और Double । Void एक अन्य प्रकार का डाटा होता है जिसका उपयोग कम होता है । प्रत्येक डाटा टाइप द्वारा मेमोरी में स्थान के घेरने के लिये बाइट की संख्या भिन्न होती है।
C - data Types:-
1. primary data type (Character, Interger, Float, Double, void)
2. secondary data type (Array, Pointer, Structure, Union, Enum)
(i) Char:-
यह मेमोरी में 1 बाइट स्थान घेरता है । Char डाटा टाइप C करेक्टर समूह के करेक्टरों को मेमोरी में store कर सकता है।
(ii) int:-
यह पूर्णांक संख्याओं को store करता है और यह मेमोरी में 2 बाइट के बराबर स्थान घेरता है । इस डाटा के प्रकार में -32768 से +32767 तक की संख्याएँ store की जा सकती हैं । इन संख्याओं में भिन्न वाली संख्याएँ और दशमलव बिन्दु नहीं होते हैं ।
(iii) float:-
ये डाटा टाइप दशमलव बिन्दु युक्त संख्याओं को store करता है ( जैसे 8.13 ) । यह मेमोरी में 4 byte के बराबर स्थान घेरता है ।
(iv) double :-
यह टाइप float के समान दशमलव युक्त संख्याओं को store करता है लेकिन गणनाओं में 15 अंकों तक की शुद्धता देता है । यह मेमोरी में 8 byte के बराबर स्थान घेरता है ।
(v) void:-
यह विशेष , डाटा टाइप है जो Valueless गुण रखता है । जिसका अर्थ है कि डाटा का कोई प्रकार नहीं है । यह Values के रिक्त समूह को व्यक्त करता है । ये सभी डाटा मिलकर एक श्रेणी में रखे गये हैं जिसे प्राथमिक डाटा टाइप कहते हैं ।
प्राथमिक डाटा टाइप ( Primary Data Type ) के अलावा C- भाषा में अनेक अन्य डाटा टाइप भी होते हैं जिन्हें द्वितीयक डाटा टाइप ( Secondary Data Type ) या Derived Data Type कहते हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें