आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "V" :-
• VAB :-
आवाज के रूप में टेलीफोन पर उत्तर देने वाला एक उपकरण।
• VAL :-
रोबोट को निर्देश देने में प्रयुक्त भाषा ।
• VAX :-
Digital Equipment Corporation द्वारा विकसित एक ऑपरेटिंग प्रणाली , जिसका छोटे कम्प्यूटरों में प्रयोग किया जाता है ।
• VDL :-
प्रोग्रोमिंग भाषा के प्रयोग के नियमों का निर्धारित करने वाली यह भाषा
• full form in VDT :-
Visual Display Terminal का पूरा नाम
• full form in VDU :-
Visual Display Unit का पूरा नाम
• full form in VGA :-
Video Graphics Array का पूरा नाम movie signs के प्रदर्शन के लिए एक Standard
• VISIC Program :-
defense related tasks में इस प्रोग्राम का प्रयोग किया जाता है । यह प्रोग्राम very high speed से circuit controlled करता है।
• VLDB :-
एक अधिक डेटाबेस सिस्टम
• full form in VRC:-
Verticle Redundancy Check का पूरा नाम ।
• full form in VSAT :-
Very Small Spretuse Terminal का पूरा नाम
• full form in VTOC :-
Visual Table of Contents का पूरा नाम
• full form in VTVM :-
इसका पूरा नाम वैक्यूम ट्यूब वोल्टमीटर है ।
• full form in VS :-
वरचुअल स्टोरेज
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Vacuum Tube :-
electric current को यह उपकरण नियंत्रित करता है ।
• Validation:-
डेटा की शुद्धता ।
• Value :-
किसी का मान ।
• Value - added Nework:-
यह नेटवर्क सिस्टम अत्यन्त तीव्र गति से कार्य करने वाला है ।
• Variable :-
कोई मान निर्धारित करने वाले शब्द या अक्षर
• Vector :-
अंकों की वह सूची , जो एक पंक्ति में लिखे गए हों ।
• Vector Display :-
सी.आर.टी. द्वारा मॉनीटर पर दिखाई दे रहे prepose में प्रयोग की गई तकनीक ।
• Vector Pair :-
एक दूसरे के विपरीत डेटा बिन्दु ।
• Vendee :-
• Vendor :-
वह व्यक्ति या संस्था , जो माल बेचती है ।
• Venu Diagram :-
गोलों की सहायता से बनाने वाला रेखाचित्र ।
• Verifier :-
डेटा एन्ट्री की गलतियों की जांच करने वाला उपकरण ।
• Verify :-
डेटा या प्रोग्राम की शुद्धता का सत्यापन करना ।
• full form in Veronica :-
वेरी इजी रोडेंट ओरिएंटेड नेटवाइड इंडेक्स टू कम्प्यूटर आर्ची ।
• Version :-
संस्करण ।
• Vertex :-
किसी कोण के दो हिस्सों के मिलने का स्थान किसी ग्राफ के उच्चतम तथा न्यूनतम बिन्दु ।
• Vertical Recording :-
डेटा रिकार्ड की इस तकनीक द्वारा टेप में बहुत बड़ी मात्रा में डेटा रिकार्ड किया जाता है ।
• Vertical Scrolling :-
मॉनीटर पर एक बार में एक पेज से अधिक डेटा ऊपर नीचे कर सकने की कम्प्यूटर की क्षमता ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Vetting :-
कम्प्यूटर को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति या कारणों की जांच के लिए प्रयत्न ।
• Videl :-
कम्प्यूटर पर प्राप्त समस्त सूचनाएं वाइडेल नामक इस उपकरण पर दिखाई देती हैं ।
• Video Digitizer:-
वीडियो कैमरे के संकेत को डिजिटल संकेत में बदलकर कम्प्यूटर में भेजने वाला इनपुट डिवाइस ।
• Video Disk :-
वीडियो कैसेट का एक नाम
• Video Game:-
कम्प्यूटर चिप द्वारा संचालित गेम । इन्हें मॉनीटर या टी.वी. दोनों पर खेल सकते हैं ।
• Video Monitor:-
यह उपकरण कम्प्यूटर का मुख्य अंश होता है जिस पर कम्प्यूटर में आई समस्त सूचनाएं दिखाई देती हैं ।
• Videotex:-
घर बैठे इलेक्ट्रानिक सूचनाएं प्राप्त की जा सकने वाली तकनीक ।
• Vidicon :-
फोटो को इलेक्ट्रानिक संकेत में बदलने वाली टी.वी. कैमरे में लगी ट्यूब
• View :-
डेटा प्रस्तुत करने वाला perpose ।
• View Data :-
डेटा को मॉनीटर पर देखना ।
• Virus :-
एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जो ऑपरेटिंग प्रणाली एवं डाटा फाइलों को अपना शिकार बनाता है और उन्हें प्रभावित करता है ।
• Visicale:-
लोटस की तरह का एक सॉफ्टवेयर ।
• Vision Recognition:-
कम्प्यूटर द्वारा इमेज प्रोसेसिंग करने की एक विधि ।
• Visual Display :-
मॉनीटर पर डेटा का visual display ।
• Visual Scanner :-
आप्टिकल स्कैनर को Visual Scanner कहते हैं ।
• Vocabulary:-
प्रोग्रामिंग में इन password या निर्देश का प्रयोग किया जाता है ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Voder :-
आवाज समझने वाला एक उपकरण ।
• Voice:-
एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में आवाज का विस्थापन ।
• Voice Grade:-
टेली कम्युनिकेशन लाइनों द्वारा कम्प्यूटर से कम्प्यूटर को जोड़ने हेतु डेटा ले जाने की गति या क्षमता ।
• Voice Input :-
डेटा का आवाज के रूप में इनपुट करना ।
• Voice Output :-
कम्प्यूटर द्वारा आवाज के रूप में मिलने वाला परिणाम ।
• Voice Recognition :-
एक अत्यंत नई तकनीक जिसमें हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर मनुष्य की आवाज को पहचानते हैं ।
• Voice Recognition System:-
आवाज को डेटा के रूप में परिवर्तित करने वाला कम्प्यूटर सिस्टम ।
• Voice Response :-
आवाज के रूप में कम्प्यूटर का परिणाम सुनना ।
• Voice Synthesis :-
इस क्षमता युक्त कम्प्यूटर मेमोरी में आवाज को जमा करके उसे शब्दों में बदल देता है ।
• Volatile File :-
डेटा डिलीट करने का या नया डेटा जोड़ने का कार्य इस फाइल में अत्यंत तीव्र गति से संपन्न होता है ।
• Volatile Storage :-
वह स्टोरेज माध्यम जिसमें electric current बंद होते ही डाटा भी समाप्त हो जाता है ।
• Volume Table of Contents :-
एप्पल ( Apple ) डिस्क ऑपरेटिंग प्रणाली में हार्ड डिस्क के लिए एक फाइल आबंटित करने वाली सारणी ।
• Volatility :-
फाइल प्रोसेसिंग होते समय रिकार्ड के जुड़ जाने एवं डिलीट होने का प्रतिशत ।
• Voltage :-
विद्युत प्रवाह का दबाव Voltage कहलाता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें