सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "U"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary "U"

Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "U" :-

• full form in W3C :-

वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टियम का पूरा नाम । 

• full form in Wais :-

वाइड एरिया इंफार्मेशन सर्वर का पूरा नाम । 

• Wami:-

 कम्प्यूटर का प्रयोग करने वाली मेडिकल साइंस की एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था | 

• full form in WAN:-

 Wide Area Network का पूरा नाम। 

• WATFOR :-

कम्प्यूटर में प्रयोग की जाने वाली FORTRAN नामक प्रोग्रामिंग भाषा का new version । 

• full form in WATS :-

इसका पूरा नाम वाइंड एरिया टेलीफोन सर्विस है । 

• full form in WP :-

Word Processing का पूरा नाम। बाजार में सैकड़ों वर्ड प्रोसेसिंग के सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं । जिसमें प्रमुख हैं Word Star , Microsoft Word , Word Perfect आदि ।

• WPM :-

वे शब्द जो एक मिनट में translate होते हैं । 

• full form in WYSIWYG :-

What - you - see - is - what - you - get का पूरा नाम । 

• Wafer:-

 एक चिप पर आधारित डिस्क ।

• Wait :-

डी - बेस की एक कमांड जो किसी प्रोग्राम के सम्पादन को बीच में रोकने में सक्षम है जब तक कि किसी कुंजी ( ' की ' ) को न दबाया जाये । 

• Wait State :-

सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट की वह अवस्था जिसमें वह कोई कार्य नहीं करती है । 

• Wait Time:-

 वह समय जब कम्प्यूटर पहले से हो रहे किसी कार्य के समाप्ति की प्रतीक्षा करता है । 

• Wand :-

वह हैण्डी उपकरण जो बार कोड को पढ़ता है । 
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Wang Laboratories:-

अमेरिका की वर्ड प्रोसेसर और माइक्रो - कम्प्यूटर बनाने वाली विख्यात कम्पनी । 

• Warning Box:-

 एक चेतावनी का संदेश जो विंडोज प्रोग्राम में आमतौर पर आता है । 

• Warm Boot :-

मुख्य स्विच द्वारा कम्प्यूटर को ऑन करना । 

• Warm Start :-

कम्प्यूटर को मुख्य बटन के द्वारा ऑन करना । 

• Warm - up Time :-

वह समय जो स्विच ऑन होने से लेकर कार्य करने की अवस्था तक आने में लगा । 

• Warning Message:-

 कम्प्यूटर प्रोग्राम के implementation या compilation के संबंध में यह संदेश चेतावनी देता है । 

• Wash Out :-

वेब पर प्रयोग होने वाली ग्राफिक्स के लिए बनाया गया एक विशेष प्रभाव । 

• Web Browser:-

 यह एक ग्राफिक्स यूजर इन्टरफेस वाला एप्लिकेशन प्रोग्राम है जो कि वाइड वेब में माउस के सिर्फ क्लिक से नेविगेशन संभव करता है । इसके ब्राउजर हैं - मोजेक , नेटस्केप नेविगेटर और माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर अधिकतर वर्तमान ब्राउजर सेवाएं , जैसे FTP या गोफर में न्यूज ग्रुप को एक्सेस करने तथा ई - मेल को भेजने व लेने के लिए मॉड्यूल समाहित रखते हैं ।

• Web Case :-

सर्वर और क्लाइंट के कम्प्यूटर के बीच रहने वो इलेक्ट्रानिक डेटा को वेबकेस कहते हैं ।

• Web Developer :-

वेब साइट को डिजाइन करने तथा विकसित करने वाली कम्पनी को वेब डेवलेपर कहते हैं । 

• Web Document :-

वर्ल्ड वाइड वेब पर ब्राउज किए जा सकने वाले HTML डॉक्यूमेंट को वेब डॉक्यूमेंट कहते हैं । 

• Web Page :-

वेब द्वारा प्राप्त किया जा सकने वाले HTML डॉक्यूमेंट को वेब पेज कहा जाता है । 

• Web Server :-

इस कम्प्यूटर पर वेब पेजों की पोस्टिंग करते हैं । 

• Web Site :-

किसी भी व्यक्ति या संस्था के परस्पर संबंधित वेब पृष्ठों के समूह को वेब साइट कहा जाता है । 

• Weed :-

अनावश्यक तत्त्वों को कम्प्यूटर की किसी फाइल से निकालना। 
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Weghted Code:-

वह बिट समूह जिसमें कोई - न - कोई मान होता है ।

• Wetzel:-

 किसी फोटो की चमक या गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए इस तत्त्व का प्रयोग कैथोड रे ट्यूब द्वारा करते हैं । 

• Wheel Printer :-

एक ऐसा प्रिंटर जिसमें अक्षर एक गोल पहिये द्वारा छापते हैं ।

• Watch Point :-

किसी प्रोग्राम में गलतियों को दूर करने के उद्देश्य से कोई चरण डालना । 

• White Space Character :-

ऐसे अंक जो स्क्रीन पर दिखायी नहीं देते । उदाहरण - Space Tab आदि । 

• White Noise :-

कम्प्यूटर में लगे अन्य उपकरण या प्रिंटर द्वारा उत्पन्न आवाज।

• Whole Number:-

 बिना दशमलव के धनात्मक संख्याएं , जैसे -97,35,9601

• Wide Area Network :-

दूर - दूर रखे कम्प्यूटरों का आपस में संबद्ध होकर कार्य करना। 

• Wild Card:-

 फाइल मैनेजमेंट में इस विधि का प्रयोग करते हैं ।

• Winchester Disk Drive:-

 एक प्रकार की हार्ड डिस्क । 

• Window :-

मॉनीटर का वह हिस्सा जहां पर किसी Window के अंदर से सूचनाएं दिखाई देती हैं । 

• Windows Metafile :-

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज द्वारा प्रयोग किये जाने वाला ग्राफिक्स फाइल का ढांचा 

• Wire Board :-

कंट्रोल चैनल । 

• Wizzybig:-

 Wysiwyg का Pronunciation

• Word :-

बाइटों का एक समूह सूचना की एक तार्किक इकाई ।

• Word Processor:-

 ऐसा सॉफ्टवेयर जो मुख्य रूप से शब्द adjustment का कार्य सम्पन्न करता है । 

• Working Directory :-

ऐसी डायरेक्टरी जो वर्तमान में कार्यशील है ।

• Word Length:-

 एक शब्द में अक्षरों की संख्या
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Word Processing Centre :-

शब्द adjustment का कार्य होने वाला स्थान ।

• Word Processing Operator :-

शब्द adjustment करने वाला व्यक्ति । 

• Word Processing Program:-

 शब्द adjustment करने वाला सॉफ्टवेयर ।

• Word Processor:-

 वह प्रोग्राम जो वर्ड प्रोसेसिंग के लिए प्रयोग किया जाता है ।

• Word Wrap :-

शब्दों का स्वतः ही खिसक कर adjustment होना ।

• Wordstar:-

 एक प्रसिद्ध वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम । 

• Work Year:-

 किसी कार्य को पूरा करने में लगा वर्ष ।

• Workbench:-

 हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का मिलकर कार्य करने का बना वातावरण । 

• Working Storage :-

अस्थाई मेमोरी । 

• Work Sheet :-

लोटस के अंतर्गत बनी फाइल । 

• Work Space :-

कार्य करने के लिए शेष स्थान । 

• Work Station :-

जहां पर संपूर्ण कम्प्यूटर सिस्टम लगा हो । 

• Write Enable Ring :-

इस प्लास्टिक के टुकड़े को ऊपर या नीचे करके डिस्क को लिखने की अवस्था में लाने की क्रिया । 

• Write Head :-

प्रिंटर इस भाग द्वारा प्रिंट करता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है