आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "U" :-
• full form in W3C :-
वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टियम का पूरा नाम ।
• full form in Wais :-
वाइड एरिया इंफार्मेशन सर्वर का पूरा नाम ।
• Wami:-
कम्प्यूटर का प्रयोग करने वाली मेडिकल साइंस की एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था |
• full form in WAN:-
Wide Area Network का पूरा नाम।
• WATFOR :-
कम्प्यूटर में प्रयोग की जाने वाली FORTRAN नामक प्रोग्रामिंग भाषा का new version ।
• full form in WATS :-
इसका पूरा नाम वाइंड एरिया टेलीफोन सर्विस है ।
• full form in WP :-
Word Processing का पूरा नाम। बाजार में सैकड़ों वर्ड प्रोसेसिंग के सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं । जिसमें प्रमुख हैं Word Star , Microsoft Word , Word Perfect आदि ।
• WPM :-
वे शब्द जो एक मिनट में translate होते हैं ।
• full form in WYSIWYG :-
What - you - see - is - what - you - get का पूरा नाम ।
• Wafer:-
एक चिप पर आधारित डिस्क ।
• Wait :-
डी - बेस की एक कमांड जो किसी प्रोग्राम के सम्पादन को बीच में रोकने में सक्षम है जब तक कि किसी कुंजी ( ' की ' ) को न दबाया जाये ।
• Wait State :-
सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट की वह अवस्था जिसमें वह कोई कार्य नहीं करती है ।
• Wait Time:-
वह समय जब कम्प्यूटर पहले से हो रहे किसी कार्य के समाप्ति की प्रतीक्षा करता है ।
• Wand :-
वह हैण्डी उपकरण जो बार कोड को पढ़ता है ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Wang Laboratories:-
अमेरिका की वर्ड प्रोसेसर और माइक्रो - कम्प्यूटर बनाने वाली विख्यात कम्पनी ।
• Warning Box:-
एक चेतावनी का संदेश जो विंडोज प्रोग्राम में आमतौर पर आता है ।
• Warm Boot :-
मुख्य स्विच द्वारा कम्प्यूटर को ऑन करना ।
• Warm Start :-
कम्प्यूटर को मुख्य बटन के द्वारा ऑन करना ।
• Warm - up Time :-
वह समय जो स्विच ऑन होने से लेकर कार्य करने की अवस्था तक आने में लगा ।
• Warning Message:-
कम्प्यूटर प्रोग्राम के implementation या compilation के संबंध में यह संदेश चेतावनी देता है ।
• Wash Out :-
वेब पर प्रयोग होने वाली ग्राफिक्स के लिए बनाया गया एक विशेष प्रभाव ।
• Web Browser:-
यह एक ग्राफिक्स यूजर इन्टरफेस वाला एप्लिकेशन प्रोग्राम है जो कि वाइड वेब में माउस के सिर्फ क्लिक से नेविगेशन संभव करता है । इसके ब्राउजर हैं - मोजेक , नेटस्केप नेविगेटर और माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर अधिकतर वर्तमान ब्राउजर सेवाएं , जैसे FTP या गोफर में न्यूज ग्रुप को एक्सेस करने तथा ई - मेल को भेजने व लेने के लिए मॉड्यूल समाहित रखते हैं ।
• Web Case :-
सर्वर और क्लाइंट के कम्प्यूटर के बीच रहने वो इलेक्ट्रानिक डेटा को वेबकेस कहते हैं ।
• Web Developer :-
वेब साइट को डिजाइन करने तथा विकसित करने वाली कम्पनी को वेब डेवलेपर कहते हैं ।
• Web Document :-
वर्ल्ड वाइड वेब पर ब्राउज किए जा सकने वाले HTML डॉक्यूमेंट को वेब डॉक्यूमेंट कहते हैं ।
• Web Page :-
वेब द्वारा प्राप्त किया जा सकने वाले HTML डॉक्यूमेंट को वेब पेज कहा जाता है ।
• Web Server :-
इस कम्प्यूटर पर वेब पेजों की पोस्टिंग करते हैं ।
• Web Site :-
किसी भी व्यक्ति या संस्था के परस्पर संबंधित वेब पृष्ठों के समूह को वेब साइट कहा जाता है ।
• Weed :-
अनावश्यक तत्त्वों को कम्प्यूटर की किसी फाइल से निकालना।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Weghted Code:-
वह बिट समूह जिसमें कोई - न - कोई मान होता है ।
• Wetzel:-
किसी फोटो की चमक या गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए इस तत्त्व का प्रयोग कैथोड रे ट्यूब द्वारा करते हैं ।
• Wheel Printer :-
एक ऐसा प्रिंटर जिसमें अक्षर एक गोल पहिये द्वारा छापते हैं ।
• Watch Point :-
किसी प्रोग्राम में गलतियों को दूर करने के उद्देश्य से कोई चरण डालना ।
• White Space Character :-
ऐसे अंक जो स्क्रीन पर दिखायी नहीं देते । उदाहरण - Space Tab आदि ।
• White Noise :-
कम्प्यूटर में लगे अन्य उपकरण या प्रिंटर द्वारा उत्पन्न आवाज।
• Whole Number:-
बिना दशमलव के धनात्मक संख्याएं , जैसे -97,35,9601
• Wide Area Network :-
दूर - दूर रखे कम्प्यूटरों का आपस में संबद्ध होकर कार्य करना।
• Wild Card:-
फाइल मैनेजमेंट में इस विधि का प्रयोग करते हैं ।
• Winchester Disk Drive:-
एक प्रकार की हार्ड डिस्क ।
• Window :-
मॉनीटर का वह हिस्सा जहां पर किसी Window के अंदर से सूचनाएं दिखाई देती हैं ।
• Windows Metafile :-
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज द्वारा प्रयोग किये जाने वाला ग्राफिक्स फाइल का ढांचा
• Wire Board :-
कंट्रोल चैनल ।
• Wizzybig:-
Wysiwyg का Pronunciation
• Word :-
बाइटों का एक समूह सूचना की एक तार्किक इकाई ।
• Word Processor:-
ऐसा सॉफ्टवेयर जो मुख्य रूप से शब्द adjustment का कार्य सम्पन्न करता है ।
• Working Directory :-
ऐसी डायरेक्टरी जो वर्तमान में कार्यशील है ।
• Word Length:-
एक शब्द में अक्षरों की संख्या
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Word Processing Centre :-
शब्द adjustment का कार्य होने वाला स्थान ।
• Word Processing Operator :-
शब्द adjustment करने वाला व्यक्ति ।
• Word Processing Program:-
शब्द adjustment करने वाला सॉफ्टवेयर ।
• Word Processor:-
वह प्रोग्राम जो वर्ड प्रोसेसिंग के लिए प्रयोग किया जाता है ।
• Word Wrap :-
शब्दों का स्वतः ही खिसक कर adjustment होना ।
• Wordstar:-
एक प्रसिद्ध वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम ।
• Work Year:-
किसी कार्य को पूरा करने में लगा वर्ष ।
• Workbench:-
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का मिलकर कार्य करने का बना वातावरण ।
• Working Storage :-
अस्थाई मेमोरी ।
• Work Sheet :-
लोटस के अंतर्गत बनी फाइल ।
• Work Space :-
कार्य करने के लिए शेष स्थान ।
• Work Station :-
जहां पर संपूर्ण कम्प्यूटर सिस्टम लगा हो ।
• Write Enable Ring :-
इस प्लास्टिक के टुकड़े को ऊपर या नीचे करके डिस्क को लिखने की अवस्था में लाने की क्रिया ।
• Write Head :-
प्रिंटर इस भाग द्वारा प्रिंट करता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें