आज हम internet technology in hindi मे हम internet connection in hindi के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
internet connection in hindi:-
इंटरनेट के Network में विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन प्रोग्रामों को execute करने करने वाली अनेक मशीन ( कम्प्यूटर ) Inclusived होती हैं । इन कम्प्यूटरों को हम होस्ट कह सकते हैं । ये होस्ट एक communication subnet से जुड़े रहते हैं । एक होस्ट से दूसरे होस्ट तक message लाने ले जाने का कार्य subnet का होता है , telephone system इस कार्य को करवाती है ।
अधिकतर वाइड एरिया नेटवर्कों में subnet के दो भाग होते हैं -
1. transmission lines
2. switching devices
1. Transmission lines :-
वाइड एरिया नेटवर्क के कम्प्यूटरों के मध्य डाटा की bits का convection करने वाले तार , केबल , सर्किट , या channels को transmission lines कहते हैं ।
2. Switching devices :-
दो या दो से अधिक transmission lines को जोड़ने वाले specialized computers switching devices कहलाते हैं । जब किसी इनकमिंग लाइन पर डाटा पहुँचता है तो एलीमेन्ट , outgoing लाइन का चुनाव करती है । यह स्विचिंग युक्ति I. S. P. ( इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ) का कम्प्यूटर होता है । इंटरनेट से जुड़ने के लिए सर्वप्रथम हमें I. S. P. ( इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ) से user नेम और पासवर्ड लेने होते हैं । इन दोनों से ही हम टेलीफोन लाइन से जुड़े कम्प्यूटर से जुड़े कम्प्यूटर के द्वारा इंटरनेट में लॉगइन हो सकते हैं ।
इंटरनेट से जुड़ने के लिए टेलीफोन लाइन को कम्प्यूटर में लगे मॉडेम के सॉकट से जोड़ दिया जाता है । इसके बाद Start Menu में प्रदर्शित Connect To को सलेक्ट करते हैं इसके बाद प्रदर्शित submain में My Connection अथवा user द्वारा user name वाले option पर क्लिक करते हैं , जिससे स्क्रीन पर एक dialog boxe प्रदर्शित होता है इस dialog boxe में user name और password टाइप करके कनेक्ट पर क्लिक करते हैं । ऐसा करते ही इंटरनेट से जुड़ने की प्रक्रिया आरम्भ हो जाती है । यह प्रोग्राम कम्प्यूटर को I. S. P. सर्वर से जोड़ने को प्रयास करता है । कभी - कभी कनेक्शन जुड़ने में काफी समय लग जाता है । परन्तु ऐसा तभी होता है जब लाइनें busy होती हैं ।
यदि इंटरनेट कनेक्शन सही जुड़ गया है तो MS Internet Explorer प्रोग्राम start करते हैं और जिससे इंटरनेट से जुड़ी हुई होस्ट साईट खुल जाती है । यदि डीफॉल्ट में www.indiapost.gov.in की ई - पोस्ट वेब साइट users ने पहले ही determined कर रखी है तो इसकी वेब साइट खुल जाती है । जिसमें हम अब कार्य कर सकते हैं । इंटरनेट कनेक्ट होने पर विण्डोज के टास्क बार पर एक आइकन लगातार प्रदर्शित होता रहता है । कि इंटरनेट कनेक्शन जारी है । इस आइकन पर डबल क्लिक करने पर इंटरनेट कनेक्शन की गति और कनेक्ट होने के बाद spent time की calculation होती है जैसे एस . टी . डी . बूथ पर टेलीफॉन कॉल के समय की calculation करने वाला मीटर दिखता है । जिससे हम इंटरनेट पर कार्य करने की period time का assessment कर सकते हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें