सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer question in hindi

 आज हम computer course in hindi मे हम most important computer question in hindi, computer gk in hindi (कंप्यूटर जीके) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं -

computer question in hindi - 1 (कंप्यूटर जीके):-

1. वह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा को स्वीकार कर सकती है , डाटा प्रोसेस करती है तथा आउटपुट उत्पन्न करती है और परिणामों को भविष्य में प्रयोग के लिए स्टोर करती है , कहलाती है ?

( b ) कम्प्यूटर
 ( b ) 

2. कम्प्यूटर के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन - सा कथन गलत है ? 

( a ) यह एक लॉजिकल मशीन है और सूचना को प्रोसेस करती है 
( b ) इसने जो भी कोई सूचना स्टोर की है , यह उस तक पहुंच सकता है 
( c ) यह अप्रतिबन्धित ढंग से अपनी सूचना तक पहुँचता है 
( d ) इसमें कोई भावावेग नहीं होता , इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती है 
(c)

3. आपके कम्प्यूटर के सभी कंपोनेन्ट या तो . ........ है ?

( a ) सॉफ्टवेयर या CPU / RAM 
( b ) ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर या सिस्टम सॉफ्टवेयर 
( d )

4. निम्नलिखित में से कौन - सा पद कम्प्यूटर से संबंधित नहीं है ? 

( a ) सी.पी.यू 
( d ) एरीथ्रोसाइट्स 
( d )

5. कम्प्यूटर में , यूजर को . .भी कहा जाता है ? 

( a ) ह्यूमनवेयर 
( b ) फर्मवेयर 
( d ) फ्रीवेयर 
( a ) 

6 . प्रोग्राम के निर्देशों को बाइनरी में दर्शाया गया है और....में संग्रहित किया गया है जिसमें से वे सीपीयू द्वारा प्राप्त , डिकोड और निष्पादित किए गए है ? 

( a ) Memory 
( b ) Memory and Chip 
( c ) Chip 
( d ) Control unit 
( a )

7. कोई व्यक्ति'कम्प्यूटर साक्षर ' कहलाता है यदि वह सक्षम हो केवलः 

( a ) आवश्यक एप्लिकेशनों को चलाने में 
( b ) एंटी - वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में 
( c ) प्रोग्राम लिखने में 
( d ) दूसरे कम्प्यूटर को हैक करने में 
( a ) 

8. इन्फार्मेशन सिस्टम में अल्फा - न्यूमेरिक डाटा सामान्यतः क्या रूप लेता है ? 

( a ) वाक्य और पैराग्राफ 
( b ) नंबर और अल्फाबेटिकल करेक्टर
( c ) ग्राफिक और फिगर 
( d ) मानव - ध्वनि और अन्य ध्वनियां 
( b )

9. प्रोसेस्ड डेटा को  .. ..के रूप में जाना जाता है ?

( a ) डेटा 
( b ) जानकारी 
( c ) ज्ञान 
( d ) विश्लेषण 
( b )

10. एक संगणक ( कम्प्यूटर ) के घटकों के बारे में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए : 

1. आगत इकाई ( Input Unit ) - एक आगत इकाई संगणक ( कम्प्यूटर ) में डेटा के रूप में आगत प्राप्त करती है।

2. निर्गत इकाई ( Output Unit ) - एक निर्गत इकाई संगणक ( कम्प्यूटर ) से परिणामों के रूप में उत्पन्न निर्गत प्राप्त करती है । 
3. स्मृति इकाई ( Memory Unit ) - इसके कार्यों में प्रसंस्करण के प्रारम्भ होने से पहले आगत इकाई के द्वारा दर्ज आगत को संग्रह करना सम्मिलित है । 
4. सेंट्रल प्रोसेसिंग इकाई ( Central Processing Unit ) - यह एक संगणक ( कम्प्यूटर ) के भीतर का हार्डवेयर होता है जो कम्प्यूटर प्रोग्राम के निर्देशों को क्रियान्वित करता है । 
( a ) 1 और 2 
( b ) केवल 4 
( c ) 1 , 2 और 4 
( d ) 1 , 2 , 3 , और 4 
( d )

11. एक ........ ..दिखाता है कि कैसे परिचालन विशेषताओं को एक साथ जोड़ा जाता है और कम्प्यूटर को साकार करने में योगदान देता है ?

( a ) Component design 
( b ) Computer architecture 
( c ) Computer working 
( d ) Computer organization 
( d )

12. .....एक कम्प्यूटर सिस्टम की वैचारिक डिजाइन और मौलिक परिचालन संरचना है ? 

( a ) Computer organisation 
( b ) Component design 
( c ) Computer working 
( d ) Computer architecture 
( d )

13. ....अपूर्ण तथ्य ( Raw facts ) को बताता है जबकि ..... डाटा अर्थपूर्ण बन जाता है ? 

( a ) सूचना , रिर्पोटिंग 
( b ) डाटा , सूचना
( c ) सूचना , बिट्स  
( d ) रिकार्ड , बाइट्स 
( b )

14. कम्प्यूटर की सभी मशीनरी तथा उपकरण को कहा जाता है ?

( b ) सॉफ्टवेयर 
( c ) चिप्स
( d ) इलेक्ट्रॉनिक उपकरण 
( a )

15. कम्प्यूटरों के संदर्भ में सॉफ्टवेयर का क्या अर्थ है ? 

( a ) फ्लॉपी डिस्क 
( c ) कम्प्यूटर सर्किट 
( d ) ह्यूमन ब्रेन 
( b )






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट ...

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-1:- कुंभ मेला दुनियां में आस्था और आध्यात्मिकता की सबसे असाधारण अभिव्यक्तियों में से एक है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म के शाश्वत सार को दर्शाता है। यह हिंदू परंपराओं में गहराई से निहित एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जहाँ लाखों भक्त, साधु- सन्त (पवित्र पुरुष), विद्वान् और साधक ईश्वर में अपनी सामूहिक आस्था का उत्सव मनाने के लिए एकत्र होते हैं। जहां राष्ट्रीय एकात्मता और सामाजिक समरसता के सहज दर्शन होते हैं।* यह स्मारकीय आयोजन महज धार्मिक उत्सव की सीमाओं से परे जाकर भक्ति, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक जागृति के जीवंत संगम के रूप में विकसित होता है। महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-2:- चार पवित्र स्थानों- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन - पर चक्रीय रूप से आयोजित होने वाला कुंभ मेला सत्य और मोक्ष की शाश्वत खोज का प्रतीक है। इन स्थानों को मनमाने ढंग से नहीं चुना जाता है; वे प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों और आकाशीय संरेखण से आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं, जो इन पर्वों को गहन आध्यात्मिक महत्त्व देते हैं। प्रत्येक स्थल नदियों या तीर...

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थ...