सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Types of Images or Subsets of Computer Graphics in hindi

computer glossary - कम्प्यूटर शब्दावली "C"

 आज हम computer in hindi मे आज हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "C" :-

• Character Pitch:-

एक लाइन के टेक्स्ट में एक इंच में लिखे अक्षर Character Pitch कहलाते हैं । 

• Character Printer :-

अक्षर की छपाई करके प्रिंटर द्वारा कम्प्यूटर से दूसरे अक्षर की छपाई के लिए आदेश लेने जाने की प्रक्रिया कैरेक्टर प्रिंटर है ।

• Character Reader :-

अक्षरों को पढ़कर उन्हें कम्प्यूटर में इनपुट करने वाली एक इनपुट डिवाइस 

• Character Set:-

 Character Set अक्षरों का संपूर्ण समूह होता है ।

• Character Template:-

 कैरेक्टर टेम्पलेट में जब मॉनीटर पर Electron Beam द्वारा किसी भी अक्षर की इमेज बनती है । 

• Charactron :-

यह एक विशेष प्रकार की Cathode Ray Tube होती है ।

• Character Per Second:-

 कैरेक्टर पर सेकण्ड में अक्षरों का प्रति सेकण्ड एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित होने की क्रिया होती है ।

• Charge:-

 तत्त्व में किसी भी मात्रा में स्टोर विद्युत प्रवाह Charge कहलाता है ।

• Charge Coupled Device ( CCD ) :-

working terminal के internal storage के लिए memory device । 

• Charles Babbage ( 1792-1871 ) :-

कम्प्यूटर विज्ञान के पिता के नाम से जाने जाते हैं । 

• Chart:-

 visual appearance में डेटा को प्रस्तुत करने का तरीका। 

• Chasis :-

यह कम्प्यूटर की कैबिनेट होती है । 

• Check :-

डाटा की ensure accuracy करना , जैसे - समानता की जांच , अत्याधिक प्रवाह की जांच  

• Check Bit :-

बाइनरी बिट को ही Check कहते हैं । 

• Check Box :-

यह फार्म फील्ड वेब पेज में प्रयोग होता है । इस पर क्लिक करके सक्रिय या निष्क्रिय किया जाता है ।

• Check Character :-

किसी कैरेक्टर को डाटा की इकाई में मिलाना अथवा जोड़ना जैसे - एक समूह जो कि जांच में प्रयुक्त होता है ।
 -:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Check Indication :-

रजिस्टर में किसी बिट को व्यवस्थित करना जो 0 तथा 1 के अंक में यह है कि कोई गलती हुई है अथवा नहीं । 

• Check Out :-

किसी कम्प्यूटर प्रोग्राम में हुई गलतियों को ढूंढ़ना एवं उनको दूर करना । 

• Check Problem:-

 कम्प्यूटर अथवा कम्प्यूटर प्रोग्राम की कार्य प्रणाली को ठीक सुनिश्चित करने के लिए बनायी गयी एक जांच 

• Check Point :-

वह जगह जहां से किसी कमी या खराबी के कारण प्रोग्राम अपना काम करना बंद कर देता है । 

• Check Sum:-

 Check Sum प्रक्रिया में डिजिट या बिट को एक नियम के अंतर्गत जांच के लिए प्रयोग करते हैं ।

• Chip:-

इंटीग्रेटिड सर्किट को Chip कहते हैं ।

• Child:-

 सूचनाओं का वह लेखा प्रमाण जिसे पहले से existing documents की सूची के आधार पर बनाया जा सकता है । 

• Child Program:-

 वह प्रोग्राम जो दूसरे के समाप्त होने पर edited होता है तथा वापस मूल प्रोग्राम पर आ जाता है । 

• Chill :-

वह प्रोग्रामिंग भाषा जो टेलीफोन से सम्बन्धी उपकरणों को प्रोग्राम करती है ।

• Chip Carrier :-

एक ऐसा physical medium जिसमें डाई को ( सांचे को ) चढ़ाया जाता है । 

• Chip Family:-

 सम्बन्धित चिप का समूह आमतौर पर इन्टेल परिवार के चिप हैं 8080 , 8085 , 8086 , 8088 , 80286 , 80386 , 80486 एवं पेंटियम- I , II , III & IV आदि ।

• Chip Select :-

चिप के ढांचे में से पिन निकालना जिससे न तो उससे कोई डाटा प्राप्त किया जा सकता है और न ही कोई डाटा डाला जा सकता है ।

• Chkdsk :-

Storage disk की स्थिति की जांच करने की डॉस की एक कमांड ( दिशा निर्देश ) ।
 -:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Chr:- 

d BASE एवं BASIC का एक कार्य editing जो अपनी संख्याओं के बराबर कार्य करता है । 

• Chroma:-

 किसी भी रंग के तीन गुण होते हैं - Image, Value और Brightness । 

• Chop :-

अनावश्यक टेक्स्ट या डेटा को डीलिट करने की क्रिया ।

• Cipher :-

कम्प्यूटर की सुरक्षा को Assured करने के लिए सूचनाओं को प्रकट करने की secret method । 

• Circuit :-

Argument आधारित electric current होने वाला तारों का एक जाल ।

• Circuit Board :-

सर्किट बने हुए बोर्ड

• Circuit Capacity:-

 एक साथ विद्युत प्रवाह करने की सर्किट की क्षमता को Circuit Capacity कहा जाता है । 

• Circle :-

वीडियो मॉनीटर पर गोल घेरा बनाने के लिए BASIC / Q BASIC में दिया गया एक निर्देश । 

• Cise Architecture:-

 Compled Instruction Set Computing Architecture का रूप

• Cis - COBOL :-

Compact Interactive Standard COBOL का रूप 

• Cladding:-

 फाइबर आप्टिकल की दूसरी सतह Cladding कहलाती है। 

• Class :-

NCERT ( India ) द्वारा शुरू किया गया कम्प्यूटर ज्ञान एवं स्कूल शिक्षा ( Computer Literacy And School Studies ) का अभियान

• Classify:-

 अलग - अलग ग्रुपों में डेटा का वर्गीकरण

• Classifications:-

 कम्प्यूटर को मुख्यतः तीन भागों में classified किया जा सकता है- Digital , Analog एवं Hybrid कम्प्यूटर ।

• Clearing:-

 कम्प्यूटर की Commemoration में information contained को नष्ट करना । 

• Clear To Sends:-

 RS - 232 - C पोर्ट द्वारा प्रयोग किया जाने वाला एक मानक। 
 -:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Color Printer:-

कम्प्यूटर की यह आउटपुट डिवाइस जो मॉनीटर पर Displayed रंगों को कागज पर प्रिंट करती है । 

• Color Monitor :-

RGB ( लाल , हरा , नौला ) अथवा mixed computer 

• Colossus - 1 :-

ब्रिटेन का पहला सफल इलैक्ट्रानिक कम्प्यूटर , जिसने दिसम्बर , 1943 में कार्य करना आरम्भ किया । 

• Colloc :-

' C ' भाषा में दिए गए कार्य Alloc एवं Malloc के समान

• Combination Logic :-

किसी सर्किट का आउटपुट और इनपुट के आधार पर sorted होना 

• Combinatorial Explosion:-

 कम्प्यूटर द्वारा ट्रबल शूटिंग के समय आने वाली यह परिस्थिति जब समस्या की जांच की अनेक सम्भावनाएं हों ।

• Combinatorics :-

अनेक ऑब्जेक्टों में एक जैसे कुछ ऑब्जेक्ट्स को अलग करने की विधि । 
• Command :-
किसी कार्य को करने के लिए कम्प्यूटर को दिया गया संकेत या आदेश कमांड कहलाता है । 

• Command Language :-

आपरेटिंग सिस्टम के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली प्रोग्रामिंग भाषा

• Command Processing :-

कम्प्यूटर निर्देशों का execute होना Command Processing कहलाता है । 

• Column :-

कर्सर द्वारा मॉनीटर पर घेरी गई जगह कालम कहलाती है । 

• Comdex:-

 Communication and Date Processing Exposition का छोटा रूप 

• Command.com :-

DOS आपरेटिंग सिस्टम के अन्तर्गत कमांड प्रोसेसर फाइल

• Command Key:-

 की - बोर्ड के ऊपर स्थित कुछ ' की ' जिनसे कुछ विशिष्ट कार्य सम्पन्न किये जाते हैं ।

• Commodore :-

Commodore Electronic Ltd. का एक ट्रेडमार्क । 

• Commodore International Inc.:-

 घरेलू प्रयोग के माइक्रो कम्प्यूटरों का उत्पाद करने में एक कम्पनी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

  आज हम  computers in hindi  मे  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है)  - ms access in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):- Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं ।  MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :- 1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं ।  2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं ।  3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है ।  4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है ।  5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं ।  6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है ।  7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं ।  8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदल