आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "P" :-
• full form in PABX :-
इस शब्द का अर्थ है , प्राइवेट आटोमेटिड ब्रांच एक्सचेंज
• full form in PAM :-
इसका पूरा नाम Pulse Amplitude Modulation है।
• PC :-
कोई भी मनुष्य व्यक्तिगत तौर पर इस कम्प्यूटर का प्रयोग कर सकता है ।
• full form in PC - DOS :-
IBM कम्प्यूटर पर प्रयुक्त किया जाने वाला Disk Operating System
• full form in PDM :-
इसका पूरा नाम Pulse Duration Modulation है ।
• full form in PDP :-
' डिजिटल इक्युपमेंट कारपोरेशन ' नामक एक कम्प्यूटर बनाने वाली संस्था द्वारा प्रदान की जाने वाली उपाधियां
• PILOT:-
एक भाषा , जो कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग को सिखाने के लिए प्रयोग में लायी जाती है ।
• full form in PIN :-
इसे पर्सनल आइडेन्टीफिकेशन नम्बर कहते हैं ।
• full form in PLA :-
इसका पूरा नाम है प्रोग्रामेबल लॉजिक ओर ( ROM ) रीड ओनली मेमोरी में प्रोग्रामिंग के लिए प्रयोग की जाने वाली तकनीक
• full form in PLANIT :-
इसका पूरा नाम प्रोग्रामिंग लैंग्वेज फार इंटरेक्टिव टीचिंग है।
• full form in PLATO :-
इसका पूरा नाम प्रोग्राम लॉजिक फॉर ऑटोमेटिक टीचिंग आपरेशन है ।
• PL - M :-
माइक्रो कम्प्यूटरों में प्रोग्रामिंग करने हेतु प्रयोग में लायी जाने वाली भाषा |
• PL - M Plus :-
PL - M भाषा का प्रयोग सरल बनाने हेतु invented एक easy version
• full form in POL:-
इस शब्द का अर्थ प्रॉब्लम आरियेन्टेड लँग्वेज है ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• POP:-
वह प्रोटोकोल जो क्लाइंट सर्वर ई - मेल के अंतर्गत प्रयोग किया जाता है ।
• PPM :-
डेटा स्थानान्तरित करते समय मोडेम के द्वारा पल्स की स्थिति।
• full form in PPP :-
प्वाइंट टू प्वाइंट प्रोटोकॉल
• full form in PROM :-
इसका पूरा नाम - प्रोग्रामेबल रीड ऑनली मेमोरी । इसकी मेमोरी का प्रयोग कम्प्यूटर की BIOS के रूप में किया जाता है ।
• PROM Programmer:-
ROM में प्रोग्रामिंग करने के लिए इस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ।
• Pack :-
डेटाबेस फाइल में मार्क किए हुए रिकार्डों को पूर्ण रूप से समाप्त करने का निर्देश देने हेतु इस शब्द का प्रयोग किया जाता है ।
• Package:-
किसी निश्चित कार्य को करने के लिए इन प्रोग्रामों के समूह को तैयार किया जाता है ।
• Packet :-
डेटा के आकार को मानकी स्तर उपलब्ध करने के लिए बनाई गई एक इकाई ।
• Packet Switching:-
मैसेज को दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए प्रयोग की जाने वाली एक इकाई ।
• Pad :-
डेटाबेस फाइलों के रिक्त स्थानों फील्ड में डेटा भरना ।
• Pad Character :-
खाली स्थान को भरने के लिए इस अक्षर का प्रयोग करते हैं ।
• Padding:-
खाली स्थान में अक्षर भरने का कार्य करने की तकनीक ।
• Page - out :-
पेज - इन की विपरीत स्थिति ।
• Parabola :-
किसी इमेज का कर्व ।
• Page Reader:-
इसे आप्टिकल स्कैनर भी कहते हैं । यह आकार में A - 4 साइज या इससे बड़ा होता है ।
• Paragraph :-
टैक्स्ट के समूह को Paragraph कहते हैं ।
• Paragraph Assembly :-
किसी डॉक्यूमेंट का पैराग्राफ को जोड़कर निर्माण करना ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Parallel:-
किसी शब्द के तत्वों को एक साथ नियंत्रित करना ।
• Parallel Printing :-
एक पंक्ति को एक बार में प्रिंट करना ।
• Parallel Processing:-
अलग - अलग स्थानों पर एक साथ कई प्रोसेसिंग संपन्न होना।
• Parallel Reading :-
डेटा कार्ड से पंक्ति - दर - पंक्ति डेटा को पढ़ना ।
• Parallel Run :-
पुराने प्रोसेसिंग सिस्टम को एक ऐसे रूप में परिवर्तित करना जिससे कि वह नए और पुराने दोनों प्रकार के सिस्टम में एक साथ कार्य कर सके ।
• Parallel Transmission:-
एक साथ किसी अक्षर की समस्त बिट्स का स्थानान्तरण
• Parameter :-
किसी कमांड के साथ उसके आप्शन को प्रयोग करने का स्तर
• Parametric :-
किसी सूत्र का प्रयोग करके किसी ऑब्जेक्ट का या ड्राइंग के तैयार करने की तकनीक इसका प्रयोग CAD के अंतर्गत किया जाता है ।
• Parent :-
एक ऐसी फाइल जिसके कंटेंट्स अधूरे होते हैं ।
• Parent Process :-
किसी प्रोग्राम की प्रक्रिया का वह प्रमुख हिस्सा जो अन्य प्रक्रियाओं को जन्म देता है ।
• Partition Table :-
हार्ड डिस्क में उपस्थित Master Boat Record सारणी , जो डिस्क के प्रत्येक हिस्से के विषय में सूचना प्रदान करती है।
• Parity Bit :-
अतिरिक्त बिट जो किसी बाइट के साथ जुड़ी रहती है ।
• Parity Checking :-
डेटा बिट के साथ जुड़ी अतिरिक्त बिट का प्रयोग करके किसी गलती को ढूंढ़नेक का आटोमेटिक तरीका ।
• Parkinson's Law:-
इस कानून के अंतर्गत कोई भी कार्य तब तक होता रहता है जब तक कि उसके होने का समय निर्धारित किया गया है ।
• Parser :-
किसी स्टेटमेंट का Analysis करने वाला प्रोग्राम |
• Parsing :-
इस प्रक्रिया द्वारा किसी कैरेक्टर स्ट्रिंग को समूह से अलग करते हैं , जिससे वह आसानी से प्रोसेस हो सके ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Parition :-
प्रोग्राम को execute करने के लिए मेमोरी द्वारा निर्धारित किया हुआ क्षेत्र ।
• Patch :-
किसी प्रोग्राम अथवा editing योग्य फाइल को refined करना ।
• Pel:-
पिक्चर एलीमेंट को Pel कहते हैं ।
• Peopleware :-
कम्प्यूटर पर कार्य करने वाला व्यक्ति ।
• Perforator :-
पंचिंग पेपर टेप में इस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ।
• Perform :-
किसी निर्देश को कम्प्यूटर में execute करना ।
• Periodic Report :-
users को कम्प्यूटर में लगातार किसी सूचना की प्राप्ति होते रहना ।
• Peripheral Equipment :-
ये उपकरण कम्प्यूटर के साथ प्रयोग किए जाते हैं ।
• Peripheral Slot :-
कम्प्यूटर के सहायक उपकरणों को जिस स्थान पर जोड़ते हैं ।
• Permanent Storage:-
यह शब्द हार्डडिस्क के लिए प्रयोग किया जाता है ।
• Personal Computing :-
किसी व्यक्तिगत कार्यको कम्प्यूटर द्वारा सम्पन्न करना कहलाता है ।
• Plainmeter :-
किसी रेखाचित्र की सतह को इस उपकरण द्वारा मापते हैं ।
• Plasma Display Panel :-
कम्प्यूटर में प्रयोग किए जाने वाले मॉनीटर , जिसमें निऑन या आर्गन गैस का प्रयोग किया जाता है ।
• Platen :-
डॉट - मैट्रिक्स प्रिंटर का रोलर यह केवल तभी व्यस्त होता है जब प्रिंटर में केवल एक कागज लगाया जाता है ।
• Platter :-
डाटा सूचनाओं को सुरक्षित भंडार करने के लिए एक मैग्नेटिक उपकरण ।
• Plasma Display :-
एक प्रकार का मॉनीटर जिसमें Organ Gas का प्रयोग होता है ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Plot:-
किसी रेखाचित्र या नक्शे को प्लॉटर की सहायता से बनाना ।
• Plotter Resolution:-
प्लाटर द्वारा प्रिंट चित्र की गुणवत्ता ।
• Plug:-
इस उपकरण द्वारा केबल को कम्प्यूटर से जोड़ते हैं ।
• Program Language :-
निर्देशों को लिखने वाली भाषा ।
• Program Maintenance :-
प्रोग्राम में हुई गलतियों को सुधारना ।
• Program Stop :-
किसी विशेष अवस्था में प्रोग्राम द्वारा कम्प्यूटर का implementation रोक देना ।
• Program Storage :-
RAM या मेमोरी का वह भाग , जिस पर केवल प्रोग्राम ही स्टोर होते हैं ।
• Program Testing :-
डेटा के साथ प्रोग्राम को प्रयोग करने से पूर्व उसकी जांच करना ।
• Programmable Communications Interface:-
कम्युनिकेशन में प्रयोग किया जाने वाला इंटरफेस ।
• Programmable Function Key:-
प्रोग्राम के कार्य करने का मोड बदलने में सक्षम की बोर्ड की एक ' की ' ।
• Programmable Memory :-
निर्देशों को स्टोर करके इस मेमोरी में प्रयोग करते हैं ।
• Programmer :-
कम्प्यूटर के निर्देशों को लिखने वाला व्यक्ति ।
• Programmer :-
वह व्यक्ति जो मुख्यतः कम्प्यूटर के प्रोग्राम को डिजाइन करने , लिखने एवं जांच करने का कार्य करता है ।
• Programming :-
प्रोग्राम की डिजाइन लिखने व जांचने की प्रक्रिया ।
• Programming Aids :-
प्रयोगकर्ता को प्रोग्रामिंग करते समय यह प्रोग्राम सहायता करते हैं , जैसे - कम्पाइलर , डिगवर इत्यादि ।
• Pseudo Language :-
कम्प्यूटर बिना किसी इंटरप्रेटर या कम्पाइलर के इस भाषा को समझता है ।
• Public Network :-
कोई भी व्यक्ति इस कम्युनिकेशन सर्विस का प्रयोग कर सकता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें