data dictionary in dbms in hindi

 आज हम computers in hindi मे  data dictionary in dbms in hindi (file organization in dbms in hindi) - dbms in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Data dictionary in hindi:-

Data dictionary in hindi मे अभी तक हमने केवल रिलेशन्स के presentation के बारे में पढा है । एक रिलेशन डाटाबेस सिस्टम को  रिलेशन्स के डाटा को Organized करने की आवश्यकता होती है । इस प्रकार की इनफोरमेशन डाटा डिक्शनरी ( Data Dictionary ) या सिस्टम कैटलॉग ( System Catalog ) कहलाती है । 
इन सभी इनफोरमेशन्स के मध्य निम्नलिखित को स्टोर किया जाता है 
( 1 ) रिलेशन्स के नाम । 
( 2 ) प्रत्येक रिलेशन्स के एट्रीब्यूट का नाम । 
( 3 ) Attribute's के डोमेन और लेंथ । 
 (4) डाटाबेस पर स्पष्ट किये जाने वाले Views का नाम और इन view definitions।
( 5 ) इंटीग्रिटी कन्सट्रेन्ट्स ( Integrity Constraints ) 
example - की कन्सट्रेन्ट्स  , कई सारे system user के सिस्टम पर निम्नलिखित डाटा को रखते हैं 
(1)Authorized Users का नाम । 
(2)users के बारे में Accounting Information । 
(3)users के लिये उपयोग किये जाने वाले पासवर्ड या इनफोरमेशन । 
डाटाबेस ,  रिलेशन्स के बारे में Statistical और Descriptive data को स्टोर कर सकता है , 
( 1 ) प्रत्येक  रिलेशन्स में टपल्स का नाम । 
( 2 ) प्रत्येक  रिलेशन्स के लिये स्टोरेज मैथड 
Example - Clustered or non-clustered data - dictionary ,  के स्टोरेज ऑर्गेनाइजेशन ( हैश , सीक्वेंशियल या हीप ) और लोकेशन को भी नोट कर सकती है।
( 1 ) यदि रिलेशन्स को ऑपरेटिंग सिस्टम फाइल्स में स्टोर किया गया है तो डिक्शनरी प्रत्येक रिलेशन्स को सम्मिलित रिने वाले फाइल नेम्स को भी नोट करेगी । 
( 2 ) यदि डाटाबेस एक सिंगल फाइल में सभी रिलेशन्स को स्टोर करता है डिक्शनरी , डाटा स्ट्रक्चर में प्रत्येक रिलेशन्स के रिकॉर्ड को सम्मिलित करने वाले ब्लॉक को नोट कर सकती है । 
यह सभी इनफोरमेशन मिनिएचर डाटाबेस ( Miniature Database ) को शामिल करती है । कुछ डाटाबेस सिस्टम्स इन इनफोरमेशन को विशेष objective वाले डाटा स्ट्रक्चर ओर कोड को उपयोग करके स्ट्रक्चर को clear कर सकते हैं । सिस्टम डाटा को स्टोर करने के लिये डाटाबेस को उपयोग करके हम सिस्टम के सम्पूर्ण स्ट्रक्चर को clear कर सकते हैं । सिस्टम डाटा को किस प्रकार से display  किया जाये इसका  सिस्टम डिजायनर्स द्वारा किया जाता है । प्राइमरी की के साथ display किया जा सकता है।
Relation - metadat ( relation - name , name - of - attributes , Storage organization , location ) 
Attribute - metadata ( attribute - name , relation - name , domain - type , Position - length ) 
User - metadata ( user - name , encrypted - password , group ) 
Index - metadata ( index - name , relation - name , index - type , Position length ) 
View - metadata ( View - name , definition ) 
इस रिप्रेजेन्टेशन में रिलेशन्स Index - Metadata के Attribute Index - Attribute के Attribute Index - Attribute के लिये यह माना गया है कि यह एक या एक से अधिक attributes की list को include करता है जो एक character string जैसे- branch name , branch - city द्वारा display किया जा सकता है । Index-Metadata  रिलेशन्स नॉर्मल फॉर्म में नहीं है , इसे नॉर्मलाइज्ड किया जा सकता है लेकिन Representation access के लिये अधिक उपयुक्त है । डाटा - डिक्शनरी को अक्सर नॉन - नॉर्मलाइज्ड फॉर्म में fast access को प्राप्त करने के लिये स्टोर किया जाता है । Relation - Metadata की Storage organization और लोकेशन स्वयं ही कहीं भी रिकॉर्ड की जा सकती है , इसलिये हमें इस information की आवश्यकता Relation Metadata  के Contents को खोजने के लिये होती है ।






टिप्पणियाँ