सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

data dictionary in dbms in hindi

 आज हम computers in hindi मे  data dictionary in dbms in hindi (file organization in dbms in hindi) - dbms in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Data dictionary in hindi:-

Data dictionary in hindi मे अभी तक हमने केवल रिलेशन्स के presentation के बारे में पढा है । एक रिलेशन डाटाबेस सिस्टम को  रिलेशन्स के डाटा को Organized करने की आवश्यकता होती है । इस प्रकार की इनफोरमेशन डाटा डिक्शनरी ( Data Dictionary ) या सिस्टम कैटलॉग ( System Catalog ) कहलाती है । 
इन सभी इनफोरमेशन्स के मध्य निम्नलिखित को स्टोर किया जाता है 
( 1 ) रिलेशन्स के नाम । 
( 2 ) प्रत्येक रिलेशन्स के एट्रीब्यूट का नाम । 
( 3 ) Attribute's के डोमेन और लेंथ । 
 (4) डाटाबेस पर स्पष्ट किये जाने वाले Views का नाम और इन view definitions।
( 5 ) इंटीग्रिटी कन्सट्रेन्ट्स ( Integrity Constraints ) 
example - की कन्सट्रेन्ट्स  , कई सारे system user के सिस्टम पर निम्नलिखित डाटा को रखते हैं 
(1)Authorized Users का नाम । 
(2)users के बारे में Accounting Information । 
(3)users के लिये उपयोग किये जाने वाले पासवर्ड या इनफोरमेशन । 
डाटाबेस ,  रिलेशन्स के बारे में Statistical और Descriptive data को स्टोर कर सकता है , 
( 1 ) प्रत्येक  रिलेशन्स में टपल्स का नाम । 
( 2 ) प्रत्येक  रिलेशन्स के लिये स्टोरेज मैथड 
Example - Clustered or non-clustered data - dictionary ,  के स्टोरेज ऑर्गेनाइजेशन ( हैश , सीक्वेंशियल या हीप ) और लोकेशन को भी नोट कर सकती है।
( 1 ) यदि रिलेशन्स को ऑपरेटिंग सिस्टम फाइल्स में स्टोर किया गया है तो डिक्शनरी प्रत्येक रिलेशन्स को सम्मिलित रिने वाले फाइल नेम्स को भी नोट करेगी । 
( 2 ) यदि डाटाबेस एक सिंगल फाइल में सभी रिलेशन्स को स्टोर करता है डिक्शनरी , डाटा स्ट्रक्चर में प्रत्येक रिलेशन्स के रिकॉर्ड को सम्मिलित करने वाले ब्लॉक को नोट कर सकती है । 
यह सभी इनफोरमेशन मिनिएचर डाटाबेस ( Miniature Database ) को शामिल करती है । कुछ डाटाबेस सिस्टम्स इन इनफोरमेशन को विशेष objective वाले डाटा स्ट्रक्चर ओर कोड को उपयोग करके स्ट्रक्चर को clear कर सकते हैं । सिस्टम डाटा को स्टोर करने के लिये डाटाबेस को उपयोग करके हम सिस्टम के सम्पूर्ण स्ट्रक्चर को clear कर सकते हैं । सिस्टम डाटा को किस प्रकार से display  किया जाये इसका  सिस्टम डिजायनर्स द्वारा किया जाता है । प्राइमरी की के साथ display किया जा सकता है।
Relation - metadat ( relation - name , name - of - attributes , Storage organization , location ) 
Attribute - metadata ( attribute - name , relation - name , domain - type , Position - length ) 
User - metadata ( user - name , encrypted - password , group ) 
Index - metadata ( index - name , relation - name , index - type , Position length ) 
View - metadata ( View - name , definition ) 
इस रिप्रेजेन्टेशन में रिलेशन्स Index - Metadata के Attribute Index - Attribute के Attribute Index - Attribute के लिये यह माना गया है कि यह एक या एक से अधिक attributes की list को include करता है जो एक character string जैसे- branch name , branch - city द्वारा display किया जा सकता है । Index-Metadata  रिलेशन्स नॉर्मल फॉर्म में नहीं है , इसे नॉर्मलाइज्ड किया जा सकता है लेकिन Representation access के लिये अधिक उपयुक्त है । डाटा - डिक्शनरी को अक्सर नॉन - नॉर्मलाइज्ड फॉर्म में fast access को प्राप्त करने के लिये स्टोर किया जाता है । Relation - Metadata की Storage organization और लोकेशन स्वयं ही कहीं भी रिकॉर्ड की जा सकती है , इसलिये हमें इस information की आवश्यकता Relation Metadata  के Contents को खोजने के लिये होती है ।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट ...

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-1:- कुंभ मेला दुनियां में आस्था और आध्यात्मिकता की सबसे असाधारण अभिव्यक्तियों में से एक है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म के शाश्वत सार को दर्शाता है। यह हिंदू परंपराओं में गहराई से निहित एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जहाँ लाखों भक्त, साधु- सन्त (पवित्र पुरुष), विद्वान् और साधक ईश्वर में अपनी सामूहिक आस्था का उत्सव मनाने के लिए एकत्र होते हैं। जहां राष्ट्रीय एकात्मता और सामाजिक समरसता के सहज दर्शन होते हैं।* यह स्मारकीय आयोजन महज धार्मिक उत्सव की सीमाओं से परे जाकर भक्ति, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक जागृति के जीवंत संगम के रूप में विकसित होता है। महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-2:- चार पवित्र स्थानों- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन - पर चक्रीय रूप से आयोजित होने वाला कुंभ मेला सत्य और मोक्ष की शाश्वत खोज का प्रतीक है। इन स्थानों को मनमाने ढंग से नहीं चुना जाता है; वे प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों और आकाशीय संरेखण से आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं, जो इन पर्वों को गहन आध्यात्मिक महत्त्व देते हैं। प्रत्येक स्थल नदियों या तीर...

शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए? (What should be the behaviour of a teacher?)

 शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए:-  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-1:- एक विद्यार्थी अपने शिक्षक से ज्ञान प्राप्त कर जीवन में अग्रसर होता है, अपने जीवन का निर्माण करता है। जो विद्यार्थी अच्छे गुणों को ग्रहण कर शिष्टाचारी बनकर जीवन- पथ पर आगे बढ़ता है; जीवन में उच्च पद, सम्मान आदि प्राप्त करता है और उसको समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व का दर्जा प्राप्त होता है। दूसरी ओर वह शिष्य है, जो अशिष्ट है। वह इस दुनियां में आता है और चला जाता है। उसका जीवन कीड़े-मकोड़े की तरह होता है- अर्थात् उनका कोई अस्तित्व नहीं होता। वह निरुद्देश्य जीवन जीते मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। जहाँ एक ओर विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों, शिक्षकों के साथ सम्मानजनक उचित व्यवहार करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी अपने शिष्यों, विद्यार्थियों के सम्मान का उचित ध्यान रखना चाहिए, अर्थात् दोनों का एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार आवश्यक है।  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-2:- विद्यार्थी को अपना कार्य स्वयं करना चाहिए, न कि अपने माता-पिता अथवा अभिभावक पर निर्भर होना चाहिए। जो विद्यार्थी अपना कार्य स्वयं कर...