सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Instruction cycle in hindi - इंस्ट्रक्शन साइकिल क्या है

data dictionary in dbms in hindi

 आज हम computers in hindi मे  data dictionary in dbms in hindi (file organization in dbms in hindi) - dbms in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Data dictionary in hindi:-

Data dictionary in hindi मे अभी तक हमने केवल रिलेशन्स के presentation के बारे में पढा है । एक रिलेशन डाटाबेस सिस्टम को  रिलेशन्स के डाटा को Organized करने की आवश्यकता होती है । इस प्रकार की इनफोरमेशन डाटा डिक्शनरी ( Data Dictionary ) या सिस्टम कैटलॉग ( System Catalog ) कहलाती है । 
इन सभी इनफोरमेशन्स के मध्य निम्नलिखित को स्टोर किया जाता है 
( 1 ) रिलेशन्स के नाम । 
( 2 ) प्रत्येक रिलेशन्स के एट्रीब्यूट का नाम । 
( 3 ) Attribute's के डोमेन और लेंथ । 
 (4) डाटाबेस पर स्पष्ट किये जाने वाले Views का नाम और इन view definitions।
( 5 ) इंटीग्रिटी कन्सट्रेन्ट्स ( Integrity Constraints ) 
example - की कन्सट्रेन्ट्स  , कई सारे system user के सिस्टम पर निम्नलिखित डाटा को रखते हैं 
(1)Authorized Users का नाम । 
(2)users के बारे में Accounting Information । 
(3)users के लिये उपयोग किये जाने वाले पासवर्ड या इनफोरमेशन । 
डाटाबेस ,  रिलेशन्स के बारे में Statistical और Descriptive data को स्टोर कर सकता है , 
( 1 ) प्रत्येक  रिलेशन्स में टपल्स का नाम । 
( 2 ) प्रत्येक  रिलेशन्स के लिये स्टोरेज मैथड 
Example - Clustered or non-clustered data - dictionary ,  के स्टोरेज ऑर्गेनाइजेशन ( हैश , सीक्वेंशियल या हीप ) और लोकेशन को भी नोट कर सकती है।
( 1 ) यदि रिलेशन्स को ऑपरेटिंग सिस्टम फाइल्स में स्टोर किया गया है तो डिक्शनरी प्रत्येक रिलेशन्स को सम्मिलित रिने वाले फाइल नेम्स को भी नोट करेगी । 
( 2 ) यदि डाटाबेस एक सिंगल फाइल में सभी रिलेशन्स को स्टोर करता है डिक्शनरी , डाटा स्ट्रक्चर में प्रत्येक रिलेशन्स के रिकॉर्ड को सम्मिलित करने वाले ब्लॉक को नोट कर सकती है । 
यह सभी इनफोरमेशन मिनिएचर डाटाबेस ( Miniature Database ) को शामिल करती है । कुछ डाटाबेस सिस्टम्स इन इनफोरमेशन को विशेष objective वाले डाटा स्ट्रक्चर ओर कोड को उपयोग करके स्ट्रक्चर को clear कर सकते हैं । सिस्टम डाटा को स्टोर करने के लिये डाटाबेस को उपयोग करके हम सिस्टम के सम्पूर्ण स्ट्रक्चर को clear कर सकते हैं । सिस्टम डाटा को किस प्रकार से display  किया जाये इसका  सिस्टम डिजायनर्स द्वारा किया जाता है । प्राइमरी की के साथ display किया जा सकता है।
Relation - metadat ( relation - name , name - of - attributes , Storage organization , location ) 
Attribute - metadata ( attribute - name , relation - name , domain - type , Position - length ) 
User - metadata ( user - name , encrypted - password , group ) 
Index - metadata ( index - name , relation - name , index - type , Position length ) 
View - metadata ( View - name , definition ) 
इस रिप्रेजेन्टेशन में रिलेशन्स Index - Metadata के Attribute Index - Attribute के Attribute Index - Attribute के लिये यह माना गया है कि यह एक या एक से अधिक attributes की list को include करता है जो एक character string जैसे- branch name , branch - city द्वारा display किया जा सकता है । Index-Metadata  रिलेशन्स नॉर्मल फॉर्म में नहीं है , इसे नॉर्मलाइज्ड किया जा सकता है लेकिन Representation access के लिये अधिक उपयुक्त है । डाटा - डिक्शनरी को अक्सर नॉन - नॉर्मलाइज्ड फॉर्म में fast access को प्राप्त करने के लिये स्टोर किया जाता है । Relation - Metadata की Storage organization और लोकेशन स्वयं ही कहीं भी रिकॉर्ड की जा सकती है , इसलिये हमें इस information की आवश्यकता Relation Metadata  के Contents को खोजने के लिये होती है ।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

  आज हम  computers in hindi  मे  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है)  - ms access in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):- Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं ।  MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :- 1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं ।  2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं ।  3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है ।  4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है ।  5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं ।  6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है ।  7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं ।  8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदल