सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Depth Buffer Algorithm

types of file organization in hindi (File organization in dbms in hindi)

आज हम computers in hindi मे  types of file organization in hindi (file organization in dbms in hindi) - dbms in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

types of file organization in hindi (File organization in dbms in hindi):-

जैसा कि हम पहले ही पढ चुके हैं कि types of file organization in hindi (file organization in dbms in hindi) को किस प्रकार display करते हैं । इसके बाद next step यह है कि इन्हें फाइल में किस प्रकार से Organization किया जाये।

1. Heap file Organization in dbms: - 

किसी भी records को फाइल में कहीं भी space खाली होने पर Established किया जा सकता है । इसमें records को किसी भी क्रम में Established किया जा सकता है । इसमें प्रत्येक relation के लिये एक single file होती है । 

2. Sequential File Organization in dbms :-

 इसमें records को एक Sort ways से स्टोर किया जाता है । इन्हें प्रत्येक रिकॉर्ड को search के अनुसार स्टोर करते हैं । 

3. Hashing File Organization in dbms:- 

Hash function को प्रत्येक records के कुछ Attribute पर Calculate किया जाता है । Hash function का Result set किये गये record की फाइल का उपयोग किया जाता है । फिर भी , Clustering file में स्टोर किये जाते हैं । इसके अतिरिक्त Different Relation के Related records एक ही ब्लॉक पर स्टोर किये जाते हैं । इसलिये एक 1 / Q operation सभी relation से Related record को लाता है।

Sequential file Organization (file organization in dbms in hindi) :-

एक Sequential file को Search Key पर Records based की Excellent processing के लिये design किया जाता है । search-key , कोई भी Attribute का set हो सकती है । इसे Primary - Key या super-key की आवश्यकता नहीं होती है । किसीsearch की में records के पुनः प्राप्ति को लागू करने के लिये हमें pointers द्वाराrecords को जोडने की आवश्यकता होती है । प्रत्येक रिकॉर्ड का pointer search की order में अगले रिकॉर्ड को display करता है । इसके Additional Sequential File Processing में access किये जाने वाले ब्लॉक्स की संख्या को कम करने के लिये रिकॉर्ड्स को सर्च की order में Physically store करने की आवश्यकता होती है । 
Example:- सर्च की order में record को स्टोर किया गया है और Branch Name का उपयोग सर्च की की तरह किया गया है ।
heap file organization in dbms
Sequential file organizations , records को Sorted order में पढ़ने के लिये Permission देते हैं जो display objective के लिये usefull हो सकता है । यद्यपि Sequential order को Organized करना कठिन है क्योंकि records को  insert और delete किया जाता है । Deletion को pointer chain की सहायता से Organized किया जाता है । 
Insertion के लिये कुछ rules को Follow किया जा सकता है -
1. उस record को Locket करना जो search-key order में insert किये जाने वाले रिकॉर्ड से पहले आता है। 2. यदि यहाँ एक जैसे block में free record हैं जो वहाँ नये records को insert किया जाता है ।

Clustering File Organization(file organization in dbms in hindi) :- 

अधिकतर रिलेशनल डाटाबेस सिस्टम , प्रत्येक रिलेशन को एक विभाजित फाइल में स्टोर करते हैं । अत : ये ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा प्रदान किये जाने वाले फाइल सिस्टम का पूरा ली । उछाते हैं । सामान्यतः Relationship Taps Fixed - Length Records की तरह प्रदर्शित किये जा सकते हैं । अत : रिलेशन्स को एक सरल फाइल स्ट्रक्चर के लिये मैप किया जा सकता है । रिलेशनल डाटाबेस सिस्टम का यह सरल Implementation कम कॉस्ट वाले डाटाबेस Implementation के लिये उपयुक्त होता है । इस प्रकार के सिस्टम में डाटाबेस का आकार काफी छोटा होता है । इसके अतिरिक्त इस प्रकार की स्थिति के लिये यह आवश्यक है कि डाटाबेस सिस्टम के लिये ऑब्जेक्ट कोड का साइज छोटा हो । एक सरल File structure system को Executed करने के लिये कोड की संख्या में कमी करता हैै।
relation database implementation की यह सरल approach डाटाबेस का साइज बढ़ने की स्थिति मे होती है । स्पष्ट है कि एक Complex file structure लाभदायक हो सकता है परन्तु तभी जब प्रत्येक रिलेशन को एक विभाजित फाइल में स्टोर करने के लिये Strategy को रखा गया हो । फिर भी कई सारे Large-Scale Database System पर कार्य नहीं करते हैं । इसके स्थान पर एक लार्ज ऑपरेटिंग सिस्टम फाइल डाटाबेस सिस्टम को एलोकेट की जाती है । डाटाबेस सिस्टम  इन सभीरिलेशन को एक फाइल में स्टोर कर देता है और स्वयं ही इन फाइल्स को Organized करता है । Clustering file organization , एक फाइल में Organization records को read में सहायता करता है जो Block reading के द्वारा Join condition को पूरा करता है।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

applet in java in hindi

  आज हम  computers  in hindi   मे   applet in java in hindi  (java programming in hindi)  -   Internet tools in hindi  के बारे में  जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  Applet in java in hindi:- applet in java  के वे छोटे प्रोग्राम होते हैं जो इन्टरनेट प्रोग्रामिंग में काम में लिए जाते हैं । यह  applet  एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर भेजे जा सकते हैं , तथा फिर इन्हें किसी भी वेब ब्राउज़र या एप्लेट व्यूअर द्वारा रन कराया जा सकता है ।  एक  applet  किसी एप्लीकेशन प्रोग्राम की तरह कई कार्य कर सकता है , जैसे गणितिय गणनाएं करना , ग्राफिक्स प्रदर्शित करना , साउंड का प्रयोग करना , यूजर से इनपुट लेना आदि । life cycle applet in hindi :- 1. Born Or Initialization State  2. Running State  3. Idle State 4. Dead Or Destroyed State 1. Born Or Initialization State :- एक  applet  बोर्न स्टेट में तब आता है जब वह load होता है । किसी  applet  को लोड करने के लिए  applet  क्लास के init () मैथड का प्रयोग किया जाता है । आवश्यकता होने पर एप्लेट क्लास के init ( ) मैथड ओवरराईड किया जा सकता है -