सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

pointer in c in hindi

आज हम C language tutorial in hindi मे हम pointer in c in hindi के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

pointer in c in hindi :-

डाटा का organized करने के लिए pointer एक flexible और useful resource है । pointer के theory को समझने के लिए कम्प्यूटर की  memory organization का ज्ञान आवश्यक होता है । जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है पॉइंटर डाटा और फंक्शन को point करने का साधन होता है । अब तक बिना pointer के प्रयोग के की गई प्रोग्रामिंग में वेरियेबल का role था । लेकिन यदि इस वेरियेबल की मेमोरी में event को ज्ञात करके प्रक्रिया की जाये तो अनेक लाभ होते हैं जैसे प्रोग्राम के implementation की गति तीव्र होना , मेमोरी में स्थान की बचत आदि ।

Operator : Address of Variable in Memory:-

 प्रोग्रामिंग में वेरियेबल एक महत्त्वपूर्ण role हैं , डाटा और सूचना को organized करने के लिए वेरियेबल ही प्रयोग में लाये जाते हैं । ऑपरेटर का प्रयोग किसी वेरियेबल का मेमोरी में स्थान बताने के लिए किया जाता है । वेरियेबल को प्रोग्राम में declared किया जाता है तो C भाषा कम्पाइलर इस वेरियेबल को मेमोरी में स्थान allotted करता है । मेमोरी में वेरियेबल हेतु allotted इस स्थान को वेरियेबल के नाम से define किया जाता है।

pointer in c in hindi :-

किसी वेरिटेबल में यदि मेमोरी का address store किया जाये तो यह विशेष वेरियेबल पॉइंटर निकलता है । पॉइंटर Variable ऐसा Variable है जिनमें अन्य किसी वेरियेबल का address store रहता है ।

Dynamic Allocation Operation:-

Dynamic Variable वे वेरियेबल होते है जिनको मेमोरी में स्थान का allotment प्रोग्राम में आवश्यकता होने पर immediate होता है । Dynamic variables के नाम नहीं होते हैं , वे केवल पॉइंटरों के द्वारा ही define किये जाते हैं।

important points :-

  • जब किसी वेरियेबल को प्रोग्राम में declared किया जाता है तो C भाषा का कम्पाइलर एक वेरियेबल को मेमोरी स्थान allotment करता है । 
  • कम्पाइलर द्वारा वेरियेबल के लिये मेमोरी में physical condition allotment होती है । इसे address कहते है। 
  • * ऑपरेटर , एक Value at address ऑपरेटर है । 
  • * ऑपरेटर किसी वेरियेबल के address को store करने के लिये used किया जाता है । 
  • पॉइंटर एक विशेष वेरियेबल है जिसे ऑपरेटर के साथ declared किया जाता है । 
  • यदि एक पॉइंटर किसी float टाइप वेरियेबल को pointed करता है तो इस पॉइंटर द्वारा pointed अगले address का मान 4 bytes अधिक होगा । 
  • Dynamic variable व वेरियेबल होते हैं जिनको मेमोरी में स्थान का allotment प्रोग्राम में आवश्यकता न होने पर temporary form से होता है । 
  • गतिक वेरियेबल केवल पॉइंटरों के द्वारा ही define किये जाते है । 
  • Delete ऑपरेटर एक Dynamic variable को समाप्त करता है । पॉइंटर और Adaptation में बहुत निकट सम्बन्ध है । 
  • एक फंक्शन पॉइंटर भी return कर सकता है । 
  • Alias का अर्थ है , वेरियेबल का एक अलग नाम एक Alias तैयार करने के लिये address ऑपरेटर & का उपयोग किया जाता है ।
  • एक फंक्शन reference भी return कर सकता है ।
  • अन्य पॉइंटरों के समान हम structure के पॉइंटर भी तैयार कर सकते है ।
  • फंक्शन में Argument के रूप में ऑब्जेक्ट को pass किया जा सकता है ।
  • • Introduction of C language in hindi (सी लैंग्वेज क्या है )
more then you click.....

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट ...

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-1:- कुंभ मेला दुनियां में आस्था और आध्यात्मिकता की सबसे असाधारण अभिव्यक्तियों में से एक है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म के शाश्वत सार को दर्शाता है। यह हिंदू परंपराओं में गहराई से निहित एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जहाँ लाखों भक्त, साधु- सन्त (पवित्र पुरुष), विद्वान् और साधक ईश्वर में अपनी सामूहिक आस्था का उत्सव मनाने के लिए एकत्र होते हैं। जहां राष्ट्रीय एकात्मता और सामाजिक समरसता के सहज दर्शन होते हैं।* यह स्मारकीय आयोजन महज धार्मिक उत्सव की सीमाओं से परे जाकर भक्ति, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक जागृति के जीवंत संगम के रूप में विकसित होता है। महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-2:- चार पवित्र स्थानों- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन - पर चक्रीय रूप से आयोजित होने वाला कुंभ मेला सत्य और मोक्ष की शाश्वत खोज का प्रतीक है। इन स्थानों को मनमाने ढंग से नहीं चुना जाता है; वे प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों और आकाशीय संरेखण से आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं, जो इन पर्वों को गहन आध्यात्मिक महत्त्व देते हैं। प्रत्येक स्थल नदियों या तीर...

शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए? (What should be the behaviour of a teacher?)

 शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए:-  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-1:- एक विद्यार्थी अपने शिक्षक से ज्ञान प्राप्त कर जीवन में अग्रसर होता है, अपने जीवन का निर्माण करता है। जो विद्यार्थी अच्छे गुणों को ग्रहण कर शिष्टाचारी बनकर जीवन- पथ पर आगे बढ़ता है; जीवन में उच्च पद, सम्मान आदि प्राप्त करता है और उसको समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व का दर्जा प्राप्त होता है। दूसरी ओर वह शिष्य है, जो अशिष्ट है। वह इस दुनियां में आता है और चला जाता है। उसका जीवन कीड़े-मकोड़े की तरह होता है- अर्थात् उनका कोई अस्तित्व नहीं होता। वह निरुद्देश्य जीवन जीते मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। जहाँ एक ओर विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों, शिक्षकों के साथ सम्मानजनक उचित व्यवहार करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी अपने शिष्यों, विद्यार्थियों के सम्मान का उचित ध्यान रखना चाहिए, अर्थात् दोनों का एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार आवश्यक है।  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-2:- विद्यार्थी को अपना कार्य स्वयं करना चाहिए, न कि अपने माता-पिता अथवा अभिभावक पर निर्भर होना चाहिए। जो विद्यार्थी अपना कार्य स्वयं कर...