स्कैनर क्या है ? / Scanner definition :- यह एक ऐसा उपकरण है जो टैक्स्ट या पिक्चर की प्रतिलिपी बनाकर उसे कम्प्यूटर में स्टोर करता है । यह एक Input device है जो कि हार्ड कॉपी इमेजेस की सॉफ्टकॉपी बनाकर उन्हें कम्प्यूटर में स्टोर किया जाता है । इसमें अलग अलग क्वालिटी के स्केनर होते है जो कि अलग - अलग रिजोल्यूशन के होते हैं । वर्तमान काल में scanner का प्रयोग बढ़ता ही जा रहा है । इसके द्वारा स्कैन की इमेज को इमेज प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से इमेज में आवश्यक manipulations की जा सकती हैं या इमेज का आकार कम या ज्यादा किया जा सकता है । ग्राफिक scanner अर्थात् इमेज scanner इमेजेस व टैक्स्ट डॉक्यूमेन्टस को इमेज रूप में ही स्कैन करता है । यह कागज , दस्तावेज या फोटोग्राफ इत्यादि को इलेक्ट्रॉनिक रूप पर परिवर्ति कर देता है जो कि कम्प्यूटर में स्टोर किया जाता है । यह इलैक्ट्रॉनिक रूप एक इमेज की भांति होता है , जिसमें आवश्यकता के अनुसार editing , manipulation इत्यादि किए जा सकते हैं । यह कार्य इमेज प्रोसेसिंग Software के माध्यम से किया जाता है । scanner अलग - अलग आकार व अलग - अ