प्रोग्राम ( PROGRAM )क्या होते है हीैंदी में :- किसी प्रश्न या समस्या को कम्प्यूटर पर हल करने के लिए पूर्व में कुछ योजना बनाने को प्रोग्राम कहते हैं । दूसरे शब्दों में कम्प्यूटर प्रोग्राम कम्प्यूटर को विशेष कार्य करने के लिए उपयुक्त क्रम में व्यवस्थित निर्देशों के समुच्चय को कहते हैं । वह व्यक्ति जो इन प्रोग्राम्स को लिखता या यह प्रोग्राम जो बनाता है प्रोग्रामर कहलाता है । प्रोग्राम लिखना एक कठिन कार्य है तथा इसके विकसित या प्रोग्राम बनाने करने की प्रक्रिया सामान्यत : 6 चरणों मे होती है जो निम्न प्रकार है:- 1 प्रोग्राम एनालिसिस ( Program Analysis ) :- इस step में प्रोग्रामर , दी गई समस्या की परीक्षण ( Analysis ) करता है तथा यह पता लगाने की कोशिश करता है कि इस समस्या का कम्प्यूटर की सहायता से समाधान करना संभव है अथवा नहीं यह पता लगाने के लिए वह देखता है कि क्या और कैसा आउटपुट चाहिये ? परिणामों की गणना के लिए क्या - क्या प्रक्रिया ( Operations ) करनी होंगी ? आवश्यक इनपुट हैं अथवा नहीं ? आदि । अगर इन सब प्रश्नों के हल ढूंढने के बाद प्रोग्रामर को लगता है कि इस समस्या का कम्