Input device of computer (कम्प्युटर के इनपुट डिवाइस) input device Input वो होते है जिससे डाटा को कम्प्युटर में भेजा जाता है जैसे Keyboard हम Keyboard पर कुछ भी टाइप करते है फिर वो डाटा कंप्यूटर में जाता है और फिर आउटपुट मॉनिटर पर दिखाई देता है । मतलब की ऐसा उपकरण जो कम्प्युटर को निर्देश देता है और कम्प्यूटर उस निर्देश के अनुसार कार्य करता है । Input device kya hai ? वो हार्डवेयर हैं , जिसका उपयोग हमारे समझने योग्य शब्दों , ध्वनि , चित्र तथा क्रियाओं को उस रूप में अनुवाद करने के लिये किया जाता है , जिसे सिस्टम यूनिट प्रोसेस कर सके । जैसे , वर्ड प्रोसेसर का उपयोग करते समय कीबोर्ड से टेक्स्ट लिखते हैं तथा माउस से निर्देश देते हैं । की - बोर्ड और माउस के अलावा भी अनेक प्रकार के इनपुट डिवाइस होते हैं , जैसे - प्वाइंटिंग , स्कैनिंग , इमेज कैप्चरिंग और ऑडियो - इनपुट डिवाइस आदि । Input Device वे Device है जो हमारे अनुसार दिये निर्देश को , सी.पी.यू. (C.P.U.) तक पहुचाते हैं। Input device definition in hindi ( इनपुट डिवाइस की परिभाषा ) वे सभी डिवाइस , जो कम्प्यूटर को डाटा एव