आज हम रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम ( rdbms in hindi) के अन्दर codd's rule in rdbms in hindi के ef codd 12 rules के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैंं:- codd's rule in rdbms in hindi:- 0. Relational Capability :- इस नियम के अनुसार डेटाबेस में इतनी क्षमता होनी चाहिए कि वह अपने आप को manage कर सके अर्थात् वह स्वयं की देखरेख कर सके । एक रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम ( rdbms in hindi) में अपने डेटाबेस में संग्रहित डेटा / सूचना की देखरेख व उन्हें नियंत्रित करने के लिए अपनी रिलेश्नल क्षमताओं का उपयोग करने की क्षमता होनी चाहिए । डेटाबेस में यह सुविधा होनी चाहिए कि हम उससे क्वैरी कर सकें । यदि कोई डेटाबेस इस नियम को पास कर लेता है तभी उसे आगे के 12 नियमों के लिए जांचने योग्य समझा जाता है । 1. Information Rule :- इस नियम के according एक रिलेशनल डेटाबेस में सूचना (information ) हमेशा एक ही format में की जानी चाहिए और वह format table format है । अर्थात् सूचना या डेटा का प्रवेश ( insertion ) भी table format में होना चाहिए तथा retrieve भी इसी format