आज हम computer course in hindi मे हम process management in hindi के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं- process management in hindi:- Process Management Operating System Programs का एक Collection है , जिसमें System Resources , जिसके अन्तर्गत processor , memory इनपुट / आउटपुट डिवाइसेस तथा File System हैं , जिनको वह manage करता है । ये सभी System Resources valuable होते हैं , जिन्हें ऑपरेटिंग सिस्टम एक - दूसरे से co - operative ढंग से कार्य करने में सहायता करता है । ऑपरेटिंग सिस्टम प्रत्येक resource की status की जानकारी रखता है और certain policy के आधार पर different processes के लिए resource को allocate है और निर्णय भी लेता है कि कोई process कितनी देर तक resource का उपयोग करेगा और अन्त यह allocated किये गए resource को delallocate भी करता है । ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा physical processors ( CUPs ) का management अर्थात् process or tasks के लिए processor को allocate भी करना ही प्रोसेसर मैनेजमेंट कहा जाता है । ऑपरेटिंग सिस्टम की functioning को समझने के लिए process को समझना आवश्यक