सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

method for handling deadlock in hindi

आज हम computer course in hindi मे हम 
method for handling deadlock in hindi के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

method for handling deadlock in hindi:-

deadlock को बचाने या हटाने के लिये हमें protocol  का प्रयोग करना पड़ सकता है और जब हम यह fixed कर लें कि सिस्टम को deadlock की state में नहीं जायेगा । हम सिस्टम को deadlock की state में पहचान करने एवं recover करने के लिए जाने दे सकते है । हम सारी परेशनियों को एक साथ हटा सकते हैं , और सिस्टम में फिर दुबारा से deadlock मौजूद नहीं होगा । यह solution कई ऑपरेटिंग सिस्टम एवं UNIX के द्वारा use में लिया जाता है , यह fix करने के लिये कि deadlock कभी नहीं होगा , सिस्टम को या तो deadlock बचाव scheme का use करना पड़ेगा या फिर deadlock को हटाने की scheme का use करना पड़ेगा । एक methods का set है जो यह fix करता है कि स्थिति में से एक को sald नहीं किया जा सकता । यह method को रोकते हैं Constraining के द्वारा resource की जरूरत पड़ती है ।
दूसरी तरफ , deadlock को हटाने की जरूरत पड़ती है ऑपरेटिंग सिस्टम की advanced additional information देने चाहिये । जिसमे यह हो कि किस प्रोसेस को किस resource की जरूरत पड़ेगी अपना life time के समय और इस additional knowledge के साथ , हम यह पता कर सकते हैं हर जरूरत के लिये कि प्रोसेस इंतजार करेगा या नहीं यह decision करने के लिये कि मौजूदा request completed करेगा या avoid , सिस्टम को उन्हीं resource पर विचार करना चाहिये जो उस समय present हैं और resource को तुरन्त प्रोसेस से allot कर देना चाहिये और हर process future के लिये को request और release कर देना चाहिये । अगर सिस्टम न तो deadlock को रोक पाता है न deadlock को हटा पाता है , तो deadlock की state yield हो जायेगी । इसमें , सिस्टम की state को बताती है।

Types of method for handling deadlock in hindi:-

1. Prevation Deadlock in hindi
2. 

1. Prevation Deadlock in hindi:-

 इसमें Deadlock को present होने के लिये हर 4 जरूरी state को hold करना पड़ेगा और मान लो कि इन 4 में से कम से कम एक state को hold नहीं कर रहा तो हम deadlock की present को private कर सकते हैं । 

i. Mutual Exclusion :-

 mutual exclusion state को non shareable resource को hold करना पड़ेगा एक प्रिंटर कई प्रोसेस के द्वारा तुरन्त share नहीं कर सकता दूसरी तरफ , shareable resource , को Mutually - Exclusive Access की जरूरत नहीं पड़ती और वह deadlock में joint मे नहीं पाया जा सकता Read Only Files shareable resource का एक अच्छा example है । 

ii. Hold and Wait :-

यह fixi  करने के लिये hold एण्ड wait state फिर कभी system में नहीं आयेगी और हमें यह guarante देने पड़ेगी कि जब कभी भी प्रोसेस को resource की जरूरत पड़ेगी तो उसके पास उस समय कोई भी दूसरा resource नहीं होगा । एक Protocol जिसे use में लाया जा सकता हैं उसे हर एक प्रोसेस कि जरूरत पड़ेगी और जितने भी उसके resource हैं उन सबको वह कार्य करने से पहले share देगा । हम इन instructions को तब पूरा कर सकते हैं जब system call को प्रोसेस के लिये resource की जरूरत पड़े बाकि सब दूसरी system call से एक दूसरी protocall , प्रोसेस को रिसोर्स की resquest  के लिये तभी permission देगा जब प्रोसेस के पास कोई भी नहीं होगी । 

iii. No Preemption :-

third critical position यह है कि resource के लिये कोई भी premption न है जो कि पहले ही allot करा दिये गये हैं और यह fix करने के लिये यह state hold नहीं हुई होगी , हमें निम्न protocol प्रयोग में नहीं लिये जाने को use करना पड़ेगा । अगर प्रोसेस कुछ resource को hold कर रहा है और कुछ दूसरे resource को request कर रहा है तो उसे वह तुरन्त allot नहीं कर पायेगा ( मतलब है कि प्रोसेस को इंतजार करना पड़ेगा ) और तब सारे resource जो अभी Hold  किये हुये हैं preempted कर दिये जायेगे । दूसरे शब्दों में यह resource का release करना पड़ेगा । इन pre-embedded resource को resource की लिस्ट को सूची में जोड़ दिया जायेगा , जिसके लिये प्रोसेस इतंजार कर रहा है । प्रोसेस तभी दुबारा से शुरू होगा जब कभी वह दुबारा से पुराने रिसोर्स को प्राप्त कर लेगा और इसके साथ नये भी जो भी उसे जरूरत है ।

iv. Circular Wait: - 

deadlock की last position, circular wait position है । एक method जिसमें fix हो जाये कि यह position भी hold नहीं करती यह है कि सारे resource को एक Order में लगाना और यह जरूरत हो कि हर प्रोसेस का resource की request है एक Inumeration के Growth के order है।

2. Avoidance Deadlock in hindi :-

Deadlock Prevention Algorithm जैसे कि बताया गया है section में deadlock को prevent करता है कि कैसे resquest बनायी जायेगी । request मतलब pre sequence की information के अनुसार हर एक प्रोसेस की , हम यह पता लगा सकते हैं कि हर request के लिये प्रोसेस wait करेगा या नहीं । 

i. Safe State :-

एक स्थिति तभी safe है जब सिस्टम हर प्रोसेस के लिये resource को allot कर सकता है ( ज्यादा से ज्यादा ) एक Order में और तब भी deadlock को avoid करें । सिस्टम तभी ज्यादा safe state में होगा , जब वहाँ पर safe order हो । 
example:- <P1,P2,P3,...Pn>

ii. Rescource :-

अगर हमारे पास Resource - Allocation System के साथ एक example है हर resource type का , एक Variant Resource - Allocation Graph है डैडलॉक को avoid करने में resquest और assignment edge के जोड़ में , हम एक नये तरह का edge प्रवेश कराते हैं।

iii. Bankers Algorithm:-

Allocation Graph Algorithm Resource Allocation System पर लागू नहीं होगा जिसके पास हर एक resource type के कई example हैं । Deadlock - Avoidance Algorithm जिसे , इस तरह के सिस्टम पर मगर Resource Allocation Graph Scheme से कम usefull होगा । यह algorithm अधिकतर bankers algorithm नाम से जानी जाती है । यह नाम इसलिये लिया गया क्योकि यह algorithm को हम बैंकिंग सिस्टम में प्रयोग कर सकते हैं यह fix करने के लिये कि बैंक कभी भी उपलब्ध कैश को allot नही करेगी।

 3. deadlock detection in hindi:-

अगर कोई system deadlock से बचने के उपाय नहीं कर सकता है तो deadlock की state हो जायेगी । इसमें सिस्टम को यह देना चाहिये । एक algorithm जो सिस्टम की state को deadlock present है और एक algorithmic deadlock से उबरने के लिये है क्योंकि ये सिस्टम से relete रखते हैं केवल एक उदाहरण के लिये हर resource type के , और इसके साथ उस सिस्टम से भी जिसके पास कई उदाहरण होते हैं हर एक resource type के इस समय , इसके detection और recovery scheme को Overhead की जरूरत पड़ती है।

4. Recovery From Deadlocle in hindi:-

हम जब कभी भी detection algorithm यह बताती है कि deadlock present है , तो कई alternatives exist होते हैं और एक संभव method यह है कि ऑपरेटर को बताना कि deadlock revealed हो गया है और ऑपरेटर को deadlock से deal के लिये छोड़ देना । एक दूसरा संभव methods यह है कि सिस्टम को अपने आप deadlock से recover के लिये छोड़ देना और वहाँ पर दो methods हैं deadlock को तोड़ने के लिये । एक normal methods यह है कि एक या एक से ज्यादा प्रोसेस को अलग कर देना circular wait को तोड़ने के लिये । एक दूसरा methods यह कि कुछ resource को prompt करना कुछ एक या एक से ज्यादा deadlock process. है।
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (