सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Featured Post

scan line polygon fill algorithm in computer graphics

consumer oriented e commerce meaning

 आज हम  computers in hindi  मे  consumer oriented e commerce meaning - e commerce in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  consumer oriented e commerce meaning:- consumer oriented e commerce meaning से अभिप्राय ऑनलाईन व्यवसायिक लेन - देन से है । यह लेने - देन विभिन्न व्यक्तियों बैंकों उद्योगपतियों आदि के मध्य हो सकती है । ऐसी व्यवसायिक लेन - देन जो कि विक्रेता तथा क्रेता के मध्य होती है उसे consumer oriented e commerce meaning कहा जाता है । आज ऑनलाईन स्टोर और शॉपिंग मॉल्स आदि बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं , परन्तु फिर भी यहाँ उत्पाद के बार में ग्राहक के लिए सूचना प्राप्त करना कठिन होता है , अतः उपभोक्ता अनुप्रयोग के माध्यम के ग्राहक अपने कम्प्यूटर पर इन सभी उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकता है । उपभोक्ता उत्पाद के बारे में उपयुक्त जानकारी प्राप्त कर सकता है , तथा कभी कभी  ई - कॉमर्स  में नमूने भी उपलब्ध कराये जाते हैं । जिन्हें देखकर उत्पाद के बार में स्पष्ट जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।  ई - कॉमर्स  कई प्रकार की होती है । इनमें से जिस 

the anatomy of e commerce application

आज हम  computers in hindi  मे the anatomy of e commerce application - e commerce in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  the anatomy of e commerce application:- anatomy of e commerce फ्रेमवर्क के अन्तर्गत ई - कॉमर्स Application के सबसे ऊपरी भाग पर स्थित होता है । ढांचे के हर स्तर पर ये एप्लीकेशन पाई जाती है । मल्टीमीडिया अवयव , मल्टीमीडिया स्टोरेज सर्वर , इन्फॉर्मेशन डिलीवरी सिस्टम आदि e commerce Application के इन्टरफेस की भांति ही कार्य करते हैं । Types of anatomy of e commerce:- 1. सूचना वितरण ( Information Delivery ) -   e commerce Application  के द्वारा विभिन्न प्रयोगकर्ताओं को उनके द्वारा चाही गई सूचना का वितरण करना होता है । सूचना के वितरण के लिए नेटवर्क के उचित माध्यम का प्रयोग किया जाता है । सूचना प्रसारण के लिए विभिन्न  नेटवर्क  माध्यम जैसे कि वायर्ड आधारित  नेटवर्क  , वायरलैस आधारित  नेटवर्क  , टेलीकॉम आधारित  नेटवर्क  आदि माध्यम उपलब्ध होते हैं , इनमें से उचित माध्यम का प्रयोग करके उपभोक्ता या प्रयोगकर्ता को सूचना उपलब्ध कराई जाती है । 2.

e commerce in hindi

आज हम  computers in hindi  मे e commerce hindi ,meaninge business in hindi ओर types of e commerce in hindi - e commerce in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  what is e commerce in hindi (ई कॉमर्स क्या है):- ई - कॉमर्स एक ऐसा व्यापारिक लेन देन है , जिसमें क्रेता - विक्रेता आमने सामने ना होकर Electronic उपकरण अर्थात् कम्प्यूटर के द्वारा किसी वस्तु का क्रय - विक्रय करते हैं । इसके लिए यह अतिआवश्यक है कि क्रेता विक्रेता के कम्प्यूटर इन्टरनेट या एक्स्ट्रानेट जैसे बड़े नेटवर्क से जुड़े हों । अन्य शब्दों में यह भी कहा जा सकता है कि ई - कॉमर्स एक ऐसी तकनीक है जिसके अन्तर्गत कम्यूनिकेशन व सूचना के आदान - प्रदान का प्रयोग किया जाता है । वास्तव में यह एक एप्लीकेशन होती है जो ट्रेडिंग करने वाले क्रेता विक्रेता के व्यापारिक उद्देश्यों को भी पूरा करती है । इस एप्लीकेशन पर Online shopping , Online purchasing आदि की जा सकती है । इसमें क्रेता व विक्रेता इन्टरनेट के द्वारा आपस में जुड़े होते हैं । Definition of e commerce in hindi:- व्यवसाय के कम्प्यूटरीकरण को भी ई -

network security in hindi

आज हम  computers in hindi  मे computer network security in hindi - e commerce in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- e commerce network security in hindi:- e commerce network security  एक ऐसी व्यवसायिक लेन - देन है जो कि इन्टरनेट की माध्यम से पूर्ण होती है । इन्टरनेट पर कई प्रकार के हैकर्स होते हैं जो कि कई प्रकार के थ्रेट्स के माध्यम से ई - कॉमर्स को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं । यदि ग्राहक व विक्रेता को इन्टरनेट पर सुरक्षा विकल्प नहीं मिलेंगे तो ई कॉमर्स के द्वारा सफल व्यवसाय में व्यवधान आ सकता है तथा इससे ई कॉमर्स के प्रयोग में असुरक्षा एवं कमी आ सकती है । ऐसी स्थिति में सुरक्षा अवधारणा एक केन्द्र बिन्दु है जिस को आवश्यक रूप से ध्यान में रखा जाना चाहिए । What is network security in hindi:- ई - कॉमर्स ( E - Commerce ) में अधिक से अधिक उपभोक्ता कई अलग अलग Network Service Provider कम्पनियों के द्वारा डेटा एक्सेस करते हैं ।  इस प्रकार इन्टरनेट सेवा का उपयोग करने वाले कुछ उपभोक्ता Authorized होते हैं व कुछ Unauthorized होते हैं । ये अनाधिकृत उपभोक्त

FTP kya hai : file transfer protocol kya hai

आज हम  computers in hindi  मे FTP kya hai (file transfer protocol kya hai)-  internet tools in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  FTP kya hai(file transfer protocol in hindi):- file transfer protocol  एक नेटवर्क प्रोटोकॉल है जिसका प्रयोग फाइल को TCP / IP आधारित  नेटवर्क  ( जैसे इंटरनेट या इंट्रानेट ) पर एक सर्वर से दूसरे स्थान पर कॉपी करने के लिए किया जाता है ।  सर्वर  से फाइल को क्लाइंट पर कॉपी करने की प्रक्रिया को डाउनलोडिंग कहा जाता है , तथा क्लाइंट से  सर्वर  पर फाइल कॉपी करने की प्रक्रिया को अपलोडिंग कहा जाता है । FTP सर्वर इसके लिए पोर्ट नंबर 21 का प्रयोग करते हैं । ftp full form in computer in hindi:- file transfer protocol  इस प्रोटोकॉल में कंट्रोल तथा डेटा के लिए अलग - अलग कनेक्शन का प्रयोग किया जाता है । इस प्रोटोकॉल के माध्यम से फाइल ट्रांसफर करते समय एक कंट्रोल कनेक्शन बनाया जाता है । इस कनेक्शन के माध्यम से कंट्रोल कमांड ट्रांसमिट- किए जाते हैं ।  डेटा  को ट्रांसफर करने के लिए एक अलग  डेटा  कनेक्शन बनाया जाता है । यह कनेक्शन पूरे  डे

SMTP Kya hai? - what is SMTP in hindi

आज हम  computers in hindi  मे SMTP Kya hai? ( what is SMTP in hindi) smtp ka full form kya hai - internet tools in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- SMTP Kya hai? (what is SMTP in hindi):- यह प्रोटोकॉल ई - मेल मैसेज को सीधे सर्वर पर अपलोड कर देता है । स्टैटिक IP एड्रेस वाले सर्वर इस प्रोटोकॉल के माध्यम से मैसेज भी प्राप्त कर सकते हैं । smtp ka full form kya hai:- simple mail transfer protocol  simple mail transfer protocol in hindi:- इंटरनेट प्रोटोकॉल नेटवर्क पर ई - मेल ट्रांसफर के लिए यह प्रोटोकॉल प्रयोग में लिया जाता है । ई - मेल क्लाइंट सॉफ्टवेयर ई - मेल मैसेज भेजने के लिए SMTP का प्रयोग करते हैं तथा मैसेज प्राप्त करने के लिए पोस्ट ऑफिस प्रोटोकॉल ( POP ) या इंटरनेट मैसेज एक्सेस प्रोटोकॉल ( IMAP ) का प्रयोग करते हैं । SMTP    सर्वर  इसके लिए पोर्ट नंबर 25 का प्रयोग करते हैं ।  simple mail transfer protocol   ई - मेल मैसेज को सीधे   सर्वर  पर अपलोड कर देता है । स्टैटिक IP एड्रेस वाले   सर्वर  इस प्रोटोकॉल के माध्यम से मैसेज भी प्राप् कर सकते हैं ।

land mobile communication

आज हम  computers in hindi  मे land mobile communication - mobile communication in hindi - computer network in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  mobile communication in hindi:- land mobile communication:- land mobile communication का उपयोग कम रेंज में communication के लिये किया जाता है । इसका आम तौर पर प्रचलित application dispatch communication में है । Dispatch communication की प्रकृति तथा उसका स्वरूप broadcast या point to multipoint होता है । Dispatch service  voice based होती है । Dispatcher  डेटा  या संदेश को broadcast करता है अर्थात् प्रसारित करता है तथा रिसीवर उस पर अपनी प्रतिक्रिया देता है । land mobile communication को तीन प्रकार से operate किया जा सकता है- सिम्प्लैक्स मोड , हाफ डुप्लैक्स मोड तथा फुल डुप्लैक्स मोड । सिम्लैक्स मोड ट्रांस्मिटर तथा रिसीवर दोनों के लिए एक ही चैनल होता है तथा इस मोड को 25-30 MHz बैण्ड की रेंज में संचालित किया जाता है । हाफ डुप्लैक्स मोड में दो अलग - अलग frequencies का प्रयोग किया जाता है तथा इस मोड को 450-470 MH

bluetooth in hindi - ब्लूटूथ क्या है

आज हम  computers in hindi  मे hindi mein bluetooth  जानकारी देगे  bluetooth in hindi(ब्लूटूथ क्या है?)  - computer network in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  bluetooth in hindi (ब्लूटूथ क्या है):- bluetooth ke bare mein , ब्लूटुथ एक open wireless Technique है जो कम दूरी पर उपस्थित devices में डेटा के आदान - प्रदान के लिए PAN ( personal area network ) बनाती है , तथा इसमें  डेटा  को सुरक्षा भी प्रदान करती है ।  ब्लूटुथ   डेटा  के आदान - प्रदान की एक तकनीक है जो कि wireless है । यह एक wire replacement communication technique अर्थात् ऐसी तकनीक जिसमें Conversations के लिए दो devices के बीच तार की आवश्यकता नहीं होती , इनके कार्य करने की दूरी सीमित होती है , ये अपनी गुणवत्ता व क्षमता के अनुसार कुछ ही मीटर्स की दूरी पर कार्य करते हैं । यह तकनीक अधिक महंगी नहीं होती है । इसका प्रयोग विभिन्न प्रकार के उपकरणों जैसे कि सैल्यूलर फोन , टेबलेट , कम्प्यूटर आदि में  डेटा  के आदान - प्रदान के लिए किया जाता है । ब्लूटुथ में विश्वसनीयता , गोपनीयता तथा सुरक्षा को प्रा

bridges in hindi - ब्रिज क्या है

 आज हम  computers in hindi  मे bridges in hindi - ब्रिज क्या है -computer networks in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  what is bridges in hindi ( ब्रिज क्या है) :- ब्रिज ( Bridge ) एक Networking device  है जिसका प्रयोग दो  LANS को Connect करने के लिए किया जा सकता है , जो एक समान प्रोटोकॉल का प्रयोग करते हैं जैसे Ethernet या टोकन रिंग ( Token ring )  । ब्रिज ( Bridge ) का प्रयोग एक नेटवर्क को Isolate करने के लिए भी किया जा सकता है । हमारे द्वारा भेजे जाने वाले हर  Message को LAN पर , ब्रिज ( Bridge ) द्वारा Check किया जाता है कि Message को उसी LAN मे पास करना है या दूसरी कनेक्टेड लैन ( Other interconnected LAN ) में भेजना है । ब्रिजेस ( Bridges ) का प्रयोग ,   LAN  की लम्बाई  को बढ़ाने के लिए , अधिक संख्या में नेटवर्क से जुड़े कम्प्यूटरों के कारण उत्पन्न होने वाले ट्रैफिक की समस्याओं को दूर करने के लिए , किसी   नेटवर्क  में कम्प्यूटरों की संख्या बढ़ाने के लिए , ओवरलोडेड   नेटवर्क  को दो अलग - अलग नेटवर्क में  Divide करने के लिए , किया जाता है

CSMA/CD in hindi

 आज हम  computers in hindi  मे CSMA/CD in hindi - computer internet in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  What is CSMA/CD in hindi:- CSMA/CD मे  LAN limited geographical area पर कार्य करता है , इसका कार्य क्षेत्र अधिक नहीं होता है । इसमें sender तथा receiver नोड के मध्य propagation delay पैकेट ट्रांस्मिशन टाईम की तुलना में कम होता है । इस स्थिति में जब कोई स्टेशन डेटा पैकेट भेजता है तो उस नेटवर्क की समस्त स्टेशन्स इसके लिए पैकेट ट्रांस्मिशन होने के समय में जागरूक हो जाती हैं , अवलोकन के CSMA विधि को जन्म मिला । इस मैथड में ट्रांस्मिशन का प्रयास करने वाला स्टेशन collision को टालने के लिए सर्वप्रथम यह पता लगाना आवश्यक होता है कि कोई ट्रांस्मिशन प्रकिया में तो नहीं है । यदि कोई ट्रांस्मिशन नहीं हो रहा है तो स्टेशन के द्वारा पैकेट भेजा जाता है । इसके लिए तीन विधयों non persistent  CSMA  , I - persistent  CSMA  . P. persistent  CSMA  का प्रयोग किया जाता है। Full form of CSMA/CD :-  Carrier Sense Multiple Access In Hindi CSMA/CD protocol:- जेरोक्स कॉपोरे

multiplexing in hindi

 आज हम  computers in hindi  मे multiplexing in hindi - computer network in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  multiplexing in hindi (मल्टीप्लेक्सिंग क्या है):- Multipexing , सेटेलाइट ( Satellite ) कम्प्यूनीकेशन के लिए Data signals , TV signals तथा Telephone signals को लेते हैं तथा उनको वापस Receiver तक भेजते हैं ।  डेटा  सिग्नल , digitally transmit किये जाते हैं जबकि telephone signals , digitally भी हो सकते हैं या analog भी हो सकते हैं अर्थात् Satellite , Earth station से कई प्रकार के सिग्नल रिसीव करता है ये सिग्नल एक - दूसरे से Separated होते हैं जो इन्हें आपस में interfacing से बचाता है इस Separation को मल्टिप्लेक्सिंग ( Multiplexing ) कहते हैं ।  multiplexing techniques in hindi:- ऐसी प्रक्रिया जिसमें एक ही Channel के द्वारा बहुत से सिग्नल without interfacing या minimum interfacing भेजे जाते हैं,  Multipexing  ( मल्टीप्लैक्सिंग) कहलाती है । इसमें प्रत्येक सिग्नल के बीच seperation होता है । Multipexing  यह परिभाषित करता है कि किस प्रकार कई सारे User

digital enhanced cordless telecommunications

 आज हम  computers in hindi  मे digital enhanced cordless telecommunications - computer network in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  DECT in hindi:- DECT एक डिजिटल संचारण स्तर ( digital communication standard ) है । प्रारम्भ में एनालॉग कॉर्डलैस फोन का उपयोग किया जाता था ये कम रेंज में कार्य करते थे तथा इनमें बहुत कम सुरक्षा थी । अधिक रेंज तथा सुरक्षा हेतु यूरोप में सन् 1987 में डिजिटल कॉर्डलैस फोन बनाये गये । कॉर्डलैस फोन में डेटा व ध्वनि के लिए DECT का प्रयोग किया जाता है । प्रारम्भ में इसका विकास यूरोप में हुआ था , तथा कुछ समय पश्चात् यूरोप के समस्त राष्ट्र में सार्वजनिक रूप से किया जाने लगा । कुछ वर्षों के पश्चात् अन्य राष्ट्रों के द्वारा भी इसका प्रयोग किया जाने लगा ।  Full form of DECT:- digital enhanced cordless telecommunications यह एनालॉग फोन से बेहतर कार्य करते हैं । एनालॉग कॉर्डलैस फोन केवल सीमित सुरक्षा प्रदान करते हैं तथा इनमें एनक्रिप्शन तकनीक का प्रयोग नहीं किया जाता था , जबकि डिजिटल एनहैन्स्ड कॉर्डलैस में अधिक सुरक्षा उपलब्ध होती हैं ,

wireless technology in hindi

 आज हम  computers in hindi  मे wireless technology in hindi  - computer network in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  wireless technology in hindi:- wireless technology को बेतार तकनीक भी कहा जाता है । वास्तव में यह संचारण अर्थात् कम्यूनिकेशन की एक नवीन तकनीक है । पूर्व में कम्यूनिकेशन के लिए विभिन्न उपकरणों को तार के माध्यम से आपस में जोड़ा जाता था चाहे वह लैन हो टेलीफोन हो । तार के माध्यम से जोड़ने के पश्चात् ही वे उपकरण आपस में जुड़ जाते हैं तथा कम्यूनिकेशन सम्भव हो पाता है । wireless technology में उपकरणों को आपस में जोड़ने के लिए तार का प्रयोग नहीं किया जाता है , इसलिए इसको बेतार मतलब  wireless technology  की संज्ञा दी गई है । इसमें तार के बजाय रेडियो तरंगों का प्रयोग किया जाता है । इस तकनीक के द्वारा विभिन्न उपकरणों को आपस में जोड़ा जाता है तथा उनमें डेटा ट्रांस्मिट तथा रिसीव किया जाता है । इस प्रकार इनमें कम्यूनिकेशन सम्भव हो पाता है । इसका प्रयोग सैल्यूलर फोन , वायरलैस लैन , वायरलैस इन्टरनेट आदि में किया जाता है ।  वायरलैस तकनीक के लाभ ( Bene

cordless tele communication

 आज हम  computers in hindi मे cordless tele communication in hindi   - computer network in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  cordless tele communication system:- cordless tele communication सामान्यत : कॉर्डलैस टर्म का उपयोग अधिकतर उन उपकरणों का mention करने के लिए किया जाता है , जो इलैक्ट्रॉनिक हैं अथवा इलैक्ट्रिल हैं तथा वे बिना किसी तार के भी अपना कार्य करने में सक्षम हैं । wireless होने से उनके कार्य की गतिशीलता में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होती है ।  कॉर्डलैस सिस्टम स्तर का मूल्यांकन कॉर्डलैस टेलीफोन तकनीक से हुआ है वास्तव में कॉर्डलैस को विकसित इसलिए किया गया कि प्रयोगकर्ता को एक निश्चित वरीयता में गतिशीलता मिल सके । घरों में या छोटे कार्यालयों में टेलीफोन के बजाय एक अलग हैण्डसैट मिल सके जो कि wireless हो तथा वह एनॉलॉग हो ।  इस तकनीक के अन्तर्गत घरों के अन्दर एक ही बेस स्टेशन के द्वारा ध्वनि तथा  डेटा  प्रदान किया जाता है । इसका प्रयोग घर मेंcommunication के लिए भी किया जाता है तथा इसके अतिरिक्त यह पब्लिक नेटवर्क के साथ भी कनैक्शन प्रदान करता है

difference between unicast and multicast in hindi

 आज हम  computers in hindi  मे difference between unicast and multicast in hindi - computer network in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  difference between unicast and multicast in hindi:- Uniast in hindi:- यूनिकास्ट से मतलब उस तकनीक से है जहां कोई सूचना एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक प्रेषित की जाती है । इस व्यवस्था में सिर्फ एक भेजने वाला तथा सूचना को प्राप्त करने वाला होता है । यूनिकास्ट ट्रांस्मिशन में कोई डेटा पैकेट एक प्रेषक के द्वारा किसी निर्धारित तथा निश्चित रूप से एक ही destination के लिए भेजा जाता है । यूनिकास्ट का अर्थ एक स्थान से डेटा को उसके destination स्थान तक पहुंचाने से है सभी तरह की LANs, ईथरनेट तथा IP नेटवर्क यूनिकास्ट तकनीक का ही उपयोग करते हैं । ज्यादातर उपभोक्ता यूनिकास्ट ट्रांस्मिशन से व्यवहारिक हैं जैसे http , smtp , fip तथा telnet इत्यादि ।  यूनिकास्ट में पैकेट्स को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जाता है । इसमें नेटवर्क में जुड़े हुए अन्य नोड को  डेटा  का ट्रांस्मिशन नहीं किया जाता है ,  डेटा  केवल निर्धारित नोड को ही भेजा ज

Electronic payment system in hindi

 आज हम  computers in hindi  मे electronic payment system in hindi ( ई - पेमेन्ट सिस्टम )- e commerce in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- Electronic payment system in hindi:-   electronic  payment system , ई - पेमेन्ट अर्थात् ई - भुगतान सिस्टम को ऑनलाईन मनी ट्रांस्फर सिस्टम भी कहा जाता है । यह एक ऐसा भुगतान सिस्टम है , जिसे इन्टरनेट के माध्यम से किया जाता है । इसका प्रयोग वस्तु और सेवाओं के लिये ऑन लाईन पेमेन्ट करने के लिए किया जाता है । यदि कोई consumer किसी वस्तु को ऑनलाईन खरीद करता है तो वह उसके लिए भुगतान electronic payment system के माध्यम से करता है । आजकल व्यक्ति समय बचाने के लिए विभिन्न बिलों का भुगतान भी ई - पेमेन्ट सिस्टम के माध्यम से ही करता है । ई - पेमेन्ट अथवा ई - भुगतान सिस्टम वास्तव में एक प्रकार का वित्तिय विनिमय है जो कि आम तौर पर क्रेता व विक्रेता के मध्य किया जाता है । ई - पेमेन्ट सिस्टम को ऑनलाईन शॉपिंग , ई - बिज़नेस , ई - बैंकिंग आदि सेवाओं का  प्रयोग करते समय किया जा सकता है । इसका प्रमुख objective consumer के समय को बचाना होता

mac address in hindi

आज हम  computers in hindi  मे  mac address in hindi   - computer network in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- mac in hindi:- Full form of MAC :- Medium Access control  mac address meaning in hindi:- Medium Access Control कई प्रकार के कार्य करता है । यह ना केवल medium access करता है बल्कि roaming , authentication और conservation को भी करता है । Medium Access Control ( MAC ) का basic काम Mandatory asynchronous dara service और optimal time bounded services है। MAC protocol Cyclic Redundancy Check ( CRO ) द्वारा Error को detect किया जा सकता है । MCA frame control:- Frame Control 2 bytes का होता है । इसको कई subfield में विभाजित किया गया है ।  Protocal Version:- यह 2 bits का होता है जो Protocol version को बताता है कि MAC protocal में कौनसा version प्रयोग में आ रहा है ।  Type:- Type field , frame के function को बनाता है । यह 2 bits का होता है ।    Function of Frame         Bits Management                     00 Control                               01 Data