सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

mac address in hindi

आज हम computers in hindi मे mac address in hindi - computer network in hindiके बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

mac in hindi:-

Full form of MAC :- Medium Access control 

mac address meaning in hindi:-

Medium Access Control कई प्रकार के कार्य करता है । यह ना केवल medium access करता है बल्कि roaming , authentication और conservation को भी करता है । Medium Access Control ( MAC ) का basic काम Mandatory asynchronous dara service और optimal time bounded services है। MAC protocol Cyclic Redundancy Check ( CRO ) द्वारा Error को detect किया जा सकता है ।
mac in hindi

MCA frame control:-

Frame Control 2 bytes का होता है । इसको कई subfield में विभाजित किया गया है । 

Protocal Version:-

यह 2 bits का होता है जो Protocol version को बताता है कि MAC protocal में कौनसा version प्रयोग में आ रहा है । 

Type:-

Type field , frame के function को बनाता है । यह 2 bits का होता है । 
 Function of Frame         Bits
Management                     00
Control                               01
Data                                    10
Reserved                            11

Subtype field :-

Subtype field , type field को ओर आगे explain करते हैं । Management frame are 0000 for association request RTS is a control frame with subtype 1011 , CTS is coded as 1100 . 

To DS / From DS :-

To DS / From DS field यह define करता है कि MAC Frame Mobile Stations के बीच transmit हो रहा है या Mobile Station और Access point के बीच transmit हो रहा है । 

More Fragement :-

 यह Data का Fragementation define करता है ।

Retry :-

अगर कोई frame को retransmission करना होता है तो Retry field का प्रयोग किया जाता है तब इसकी bit value 1 हो जाती है । 

Power Management :-

 जब frame successfully transmit हो जाता है तब power management field station के mode को बताता है । यदि Power management bit 1 अर्थात् Station Power Save Mode में चला गया है तथा अगर bit ) है अर्थात् Station अभी active है । 

More Data :-

यह field receiver को यह indicate करता है कि sender अभी और Data भेजना चाहता है । 

Wired Equivalent Privacy ( WEP ) :- 

WEP field , security define करता है । WEP algorithm , higher level security provide करता है । 

Order :-

यह Frame के प्राप्त होने का order , define करता है।
  • Duration / ID : यदि Duration / ID field की value 32768 से कम होती है तो यह field समय ( time ) को define करता है कि कितने समय के लिए medium occupied हुआ है । इसमें समय ( time ) माइक्रो सैकण्ड में होता है । 32768 से ऊपर की value , identifier के लिए reserved होती है ।
  •  Address 1 to 4 : The four Address field contain standard IEEE 802 MAC address ( 48 bit each ) 
  • Sequence Control : Sequence Control , Frame भेजने का क्रम निर्धारित करता है । 
  • Data : Data field , सूचना या डेटा को बताता है जो sender से receiver तक send करना होता है । 
  • Checksum ( CRC ) : यह Field 4 bytes का होता है जो Error dedection में प्रयोग किया जाता है । यह frame को protect करता है ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है