सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

deadlock in hindi

आज हम computer course in hindi मे हम 
deadlock in hindi - डेडलॉक क्या है के बारे में जानकारी देगे तो चलिए शुरु करते हैं-

deadlock in hindi (डेडलॉक क्या है):-

system model:-

deadlock इस multiprogramming के क्षेत्र में , कई प्रोसेस में आपस में competition होती है कुछ resource लेकिन  कुछ resource के लिये जो limited होते हैं और एक प्रोसेस को resource की आवश्यकता होती है , अगर resource जरूरत पड़ने के समय available नहीं होते , तो प्रोसेस को एक wait state में enter करना पड़ता है । इसमें waiting process कभी भी दुबारा state को बदलती नहीं है क्योंकि जो भी resource उनको चाहिये होते हैं वो किसी और वेटिंग प्रोसेस के पास होते हैं । इस अवस्था को हेडलॉक ( DEADLOCK ) कहते हैं । 
एक सिस्टम में कुछ ही गिने चुने resource होते हैं , जो कि competition करते हुये कई प्रोसेस में share दिये जाते हैं । resource को कई टाइप मे share दिया जाता है, मैमोरी स्पेस , C.P.U. cycle और IVO डिवाइस जैसे प्रिंटर और टेप ड्राईव resource type के उदाहरण है ।

operation of process resource :-

( i ) Request : - 

अगर Request को तुरंत accpect नहीं किया गया , तो resource दूसरे प्रोसेस के द्वारा use में ले लिया जायेगा तो request प्रोसेस को तब तक wait करेगा , जब तक वह resource को नहीं ले लेता है । 

( ii ) Use : - 

process resource के ऊपर कार्य कर सकता है अगर resource एक प्रिंटर है तो प्रोसेस प्रिंटर से प्रिंट करवा सकता है ।

( iii ) Release : - 

प्रोसेस , resource को free कर देता है । resource का request और release करना calls कहलाता है।

Dead Lock Characteriztion:-

deadlock में प्रोसेस कभी भी implementation करना खत्म नहीं करता है और system resource को start से दूसरी job को बचाने के लिये stop कर देते हैं । deadlock को Characterize करते हों । 

( i ) Mutual Exclusion : - 

Non Sharable Mode में , कम से कम एक resource को होना चाहिए केवल एक प्रोसेस ही एक समय एक resource को use कर सकता है । और अगर दूसरे प्रोसेस को भी उसी resource की need पड़ेगी , तो Wasting process को तब तक के लिये रोकना पड़ेगा जब तक कि resource release नहीं कर दिया जायेगा । 

( ii ) Hold and Wait : - 

एक प्रोसेस को hold करना पड़ेगा और wait करना पड़ेगा और resource के लिये जो कि इस समय दूसरे प्रोसेस के द्वारा hold किये हुये हैं । 

( iii ) No Pre - emption : - 

resource को pre-amid नहीं किया जा सकता है मतलब प्रोसेस उन holding किये हुये resource को ही released करेगा जो कि Voluntarily है । जब प्रोसेस उस task को पूरा कर लेगा ।

( iv ) Circular Wait : - 

circular wait, स्थिति hold और wait स्थिति को बताती है , इसलिये चारों स्थितियाँ पूरी तरह से स्वतंत्र नहीं होगी ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट ...

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-1:- कुंभ मेला दुनियां में आस्था और आध्यात्मिकता की सबसे असाधारण अभिव्यक्तियों में से एक है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म के शाश्वत सार को दर्शाता है। यह हिंदू परंपराओं में गहराई से निहित एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जहाँ लाखों भक्त, साधु- सन्त (पवित्र पुरुष), विद्वान् और साधक ईश्वर में अपनी सामूहिक आस्था का उत्सव मनाने के लिए एकत्र होते हैं। जहां राष्ट्रीय एकात्मता और सामाजिक समरसता के सहज दर्शन होते हैं।* यह स्मारकीय आयोजन महज धार्मिक उत्सव की सीमाओं से परे जाकर भक्ति, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक जागृति के जीवंत संगम के रूप में विकसित होता है। महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-2:- चार पवित्र स्थानों- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन - पर चक्रीय रूप से आयोजित होने वाला कुंभ मेला सत्य और मोक्ष की शाश्वत खोज का प्रतीक है। इन स्थानों को मनमाने ढंग से नहीं चुना जाता है; वे प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों और आकाशीय संरेखण से आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं, जो इन पर्वों को गहन आध्यात्मिक महत्त्व देते हैं। प्रत्येक स्थल नदियों या तीर...

शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए? (What should be the behaviour of a teacher?)

 शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए:-  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-1:- एक विद्यार्थी अपने शिक्षक से ज्ञान प्राप्त कर जीवन में अग्रसर होता है, अपने जीवन का निर्माण करता है। जो विद्यार्थी अच्छे गुणों को ग्रहण कर शिष्टाचारी बनकर जीवन- पथ पर आगे बढ़ता है; जीवन में उच्च पद, सम्मान आदि प्राप्त करता है और उसको समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व का दर्जा प्राप्त होता है। दूसरी ओर वह शिष्य है, जो अशिष्ट है। वह इस दुनियां में आता है और चला जाता है। उसका जीवन कीड़े-मकोड़े की तरह होता है- अर्थात् उनका कोई अस्तित्व नहीं होता। वह निरुद्देश्य जीवन जीते मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। जहाँ एक ओर विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों, शिक्षकों के साथ सम्मानजनक उचित व्यवहार करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी अपने शिष्यों, विद्यार्थियों के सम्मान का उचित ध्यान रखना चाहिए, अर्थात् दोनों का एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार आवश्यक है।  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-2:- विद्यार्थी को अपना कार्य स्वयं करना चाहिए, न कि अपने माता-पिता अथवा अभिभावक पर निर्भर होना चाहिए। जो विद्यार्थी अपना कार्य स्वयं कर...