सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

codd's rule in rdbms in hindi - रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम

 आज हम रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (rdbms in hindi)  के अन्दर codd's rule in rdbms in hindi के ef codd 12 rules के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैंं:-

codd's rule in rdbms in hindi:-

0. Relational Capability :-

इस नियम के अनुसार डेटाबेस में इतनी क्षमता होनी चाहिए कि वह अपने आप को manage कर सके अर्थात् वह स्वयं की देखरेख कर सके । एक रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (rdbms in hindi)  में अपने डेटाबेस में संग्रहित डेटा / सूचना की देखरेख व उन्हें नियंत्रित करने के लिए अपनी रिलेश्नल क्षमताओं का उपयोग करने की क्षमता होनी चाहिए । डेटाबेस में यह सुविधा होनी चाहिए कि हम उससे क्वैरी कर सकें । 
यदि कोई डेटाबेस इस नियम को पास कर लेता है तभी उसे आगे के 12 नियमों के लिए जांचने योग्य समझा जाता है ।

1. Information Rule :-

इस नियम के according एक रिलेशनल डेटाबेस में सूचना (information ) हमेशा एक ही format में की जानी चाहिए और वह format  table format है । अर्थात् सूचना या डेटा का प्रवेश ( insertion ) भी  table format में होना चाहिए तथा  retrieve भी इसी format में होनी चाहिए ।

2. Guaranteed Access Rule :-

इस नियम के अनुसार रिलेशनल डेटाबेस में सारे डेटा इस प्रकार संग्रहित किया जाए कि आवश्यकता पड़ने पर सम्पूर्ण डेटा को पुनः प्राप्त किया जा सके । यदि user प्राइमेरी क़ी के साथ किसी भी column की मांग करता है तो उसे ज़रूर कुछ न कुछ आउटपुट अवश्य ही मिलना चाहिए , क्योंकि प्राइमेरी - की वाले कॉलम में null नहीं हो सकते इसलिए कुछ न कुछ आउटपुट तो प्राप्त होगा ही । 

3. Systematic Treatment of Nulls :-

इस नियम के अनुसार प्रत्येक रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (rdbms in hindi)  में NULLs तो allowed होते हैं परन्तु डेटा । पुनः प्राप्ति ( retrieve ) के समय या तो अस्थायी रूप से उन्हें वहां से हटा देना चाहिए या फिर उनकी जगह कुछ ऐसी वैल्यू डाल देनी चाहिए जिससे आउटपुट पर कोई विपरीत प्रभाव ना पड़े । रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (rdbms in hindi) में null वैल्यू को प्रदर्शित करने के लिए स्थायी विधि होती है । null को यदि गणित्तिय एक्सप्रेशन में प्रयोग किया जाता है तो उसका परिणाम भी null ही होता है ।

4.Data Catalog Rule:-

 रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (rdbms in hindi)  का विवरण भी सामान्य डेटा की भांति ही प्रदर्शित किया जाता है । अत : रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (rdbms in hindi)  की सभी सुविधाओं का उपयोग डेटा व डेटा के विवरण दोनों के लिए किया जाता है । इस नियम के according कोई ऐसा तरीका होना चाहिए जिससे डेटाबेस के डेन को describe किया जा सके । और वह डेटा सभी user के लिए उपलब्ध भी हो । user क्वैरी के माध्यम से ही डेटा या उसके स्ट्रक्चर को देख सकें ऐसी सुविधा भी होनी चाहिए।

5. Comprehensive Data Sublanguage Rule:-

रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (rdbms in hindi)  के द्वारा डेटाबेस को परिभाषित करने व उसे पुनः प्राप्त ( retrieve ) करने के लिए अनेक language का प्रयोग किया जाता है । इस नियम के अनुसार रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम  के द्वारा कम से कम एक रिलेशनल लैंग्वेज को support किया जाना चाहिए । RDBMS in hindi की यह language user के समझ में आने वाली भाषा में ही होनी चाहिए ताकि user आसानी से डेटाबेस को define कर सके , आवश्यकता पड़ने पर डेटा को प्राप्त कर सके तथा डेटा में कुछ आवश्यक परिवर्तन भी कर सके । 

6. View Updation Rule :-

कोई भी view जिसे theoretically रूप से update किया जा सकता है वह सिस्टम के द्वारा भी updatable होना चाहिए।

7. High - Level DML Language:-

 इस नियम के अनुसार DML स्टेटमेन्ट इतना शक्तिशाली होना चाहिए कि वह एक ही स्टेटमेन्ट के द्वारा एक से अधिक रिकॉर्ड्स पर कार्य कर सके । एक रिलेश्नल डेटाबेस मैनेजमेन्ट सिस्टम में DML language के अन्तर्गत insert . update व delete को support किया जाना चाहिए । 

8. Physical Data Independence :-

डेटाबेस के अन्तर्गत डेटा physical level पर संग्रहित ( store ) होता है । इस लेवल पर संग्रहित डेटा पूर्ण रूप से स्वतंत्र होना चाहिए , अर्थात् यदि डेटा के संग्रहण विधि ( storage method ) में यदि कोई बदलाव किया जा रहा है तो उसके लिए application level पर स्ट्रक्चर भी कोई बदलाव किया जाए यह आवश्यक न हो , जिससे user को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े ।

9. Logical Data Independence:-

रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (rdbms in hindi)  में इस नियम के अनुसार यदि किसी टेबल या व्यू में कोई भी logral परिवर्तन करना हो तो इसके लिए प्रोग्राम्स में परिवर्तन करने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए । टेबल में किसी फील्ड को हटाना , किसी नए फील्ड को जोड़ना या किसी फील्ड का size घटाया या बढ़ाना आदि परिवर्तनों को लॉजिकल परिवर्तन कहा जाता है । ऐसे परिवर्तन करने पर उस टेबल से सम्बन्धित बने हुए प्रोग्राम्स में परिवर्तन करने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए ।

10. Integrity Rule :-

इस नियम के अनुसार प्रत्येक रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (rdbms in hindi) में integrity को जांचने की योग्यता होनी ही चाहिए । टेबल या व्यू की definition की तरह ही integrity constraints भी catalog में ही संग्रहित होने चाहिए । यदि किसी integrity में परिवर्तन करना हो तो बिना एप्लीकेशन प्रोग्राम में परिवर्तन के इनमें परिवर्तन करना सम्भव होना चाहिए । 

11. Distribution Independence :-

जब डेटा नेटवर्क पर होता है तो उस डेटाबेस में विभिन्न प्रयोगकर्ता कार्य करते हैं । समस्त प्रयोगकर्ताओं को पूर्ण डेटाबेस ना देकर उन्हें उनके कार्य के अनुसार डेटाबेस का उतना दिया जाता है । डेटाबेस का यह distribution पूर्ण रूप से स्वतंत्र तथा डेटाबेस के प्रयोगकर्ताओं से छिपा होना चाहिए ।

12. Nonsubversion Rule :-

यदि डेटाबेस से रिकॉर्ड प्राप्त ( access ) करने के लिए कोई इन्टरफेस या क्वैरी लैंग्वेज प्रदान की जा रही है तो वह डेटाबेस में लगी हुई इन्टीग्रिटी व सुरक्षा के अनुरूप ही कार्य करनी चाहिए , अर्थात् उसके द्वारा इन्टीग्रिटी के अनुरूप ही रिकॉर्ड्स उपलब्ध कराने चाहिए ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट ...

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-1:- कुंभ मेला दुनियां में आस्था और आध्यात्मिकता की सबसे असाधारण अभिव्यक्तियों में से एक है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म के शाश्वत सार को दर्शाता है। यह हिंदू परंपराओं में गहराई से निहित एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जहाँ लाखों भक्त, साधु- सन्त (पवित्र पुरुष), विद्वान् और साधक ईश्वर में अपनी सामूहिक आस्था का उत्सव मनाने के लिए एकत्र होते हैं। जहां राष्ट्रीय एकात्मता और सामाजिक समरसता के सहज दर्शन होते हैं।* यह स्मारकीय आयोजन महज धार्मिक उत्सव की सीमाओं से परे जाकर भक्ति, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक जागृति के जीवंत संगम के रूप में विकसित होता है। महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-2:- चार पवित्र स्थानों- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन - पर चक्रीय रूप से आयोजित होने वाला कुंभ मेला सत्य और मोक्ष की शाश्वत खोज का प्रतीक है। इन स्थानों को मनमाने ढंग से नहीं चुना जाता है; वे प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों और आकाशीय संरेखण से आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं, जो इन पर्वों को गहन आध्यात्मिक महत्त्व देते हैं। प्रत्येक स्थल नदियों या तीर...

शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए? (What should be the behaviour of a teacher?)

 शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए:-  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-1:- एक विद्यार्थी अपने शिक्षक से ज्ञान प्राप्त कर जीवन में अग्रसर होता है, अपने जीवन का निर्माण करता है। जो विद्यार्थी अच्छे गुणों को ग्रहण कर शिष्टाचारी बनकर जीवन- पथ पर आगे बढ़ता है; जीवन में उच्च पद, सम्मान आदि प्राप्त करता है और उसको समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व का दर्जा प्राप्त होता है। दूसरी ओर वह शिष्य है, जो अशिष्ट है। वह इस दुनियां में आता है और चला जाता है। उसका जीवन कीड़े-मकोड़े की तरह होता है- अर्थात् उनका कोई अस्तित्व नहीं होता। वह निरुद्देश्य जीवन जीते मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। जहाँ एक ओर विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों, शिक्षकों के साथ सम्मानजनक उचित व्यवहार करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी अपने शिष्यों, विद्यार्थियों के सम्मान का उचित ध्यान रखना चाहिए, अर्थात् दोनों का एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार आवश्यक है।  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-2:- विद्यार्थी को अपना कार्य स्वयं करना चाहिए, न कि अपने माता-पिता अथवा अभिभावक पर निर्भर होना चाहिए। जो विद्यार्थी अपना कार्य स्वयं कर...