आज हम computers in hindi मे data abstraction in hindi - DBMS in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
data abstraction in dbms in hindi (डेटा ऐबस्ट्रेक्शन):-
यह एक डेटाबेस सिस्टम में स्वयं डेटाबेस के अलावा डेटाबेस स्ट्रक्चर की सारी definition व Constants भी शामिल होते हैं और डेटाबेस की परिभाषा मतलब प्रत्येक फाइल का स्ट्रक्चर , प्रत्येक data items का टाईप व संग्रह format तथा साथ ही डेटा पर लगने वाले Constants जिस फाईल में संग्रह करके रखी जाती है , उसे सिस्टम केटेलॉग ' कहते हैं और इस केटेलॉग की समस्त सूचना को मेटा डेटा कहते है ।
1. data independence in hindi
2. operation independence
3. data abstraction in dbms in hindi
1. data independence in dbms in hindi:-
यह सामान्यत : किसी भी फाइल प्रोसेसिंग सिस्टम में डेटा फाइल का स्ट्रक्चर व उसको एक्सेस करने वाला प्रोग्राम एक format के रूप में होते हैं और फाइल के स्ट्रक्चर में किसी भी प्रकार का change के लिये एक्सेस प्रोग्राम में भी परिवर्तन आवश्यक होता है । डीबीएमएस में डेटा फाइल का स्ट्रक्चर केटेलॉग में storage होता है इसमें जबकि एक्सेस प्रोग्राम इस डेटा फाइल से अलग होता है । अतः डीबीएमएस के इस गुण को प्रोग्राम डेटा इन्डीपेन्डेन्सी (data independence in dbms in hindi) कहते है ।
2. program operation independence:-
यह आब्जेक्ट ओरिएन्टेड व आब्जेक्ट रिलेशनल मॉडल में डेटा पर किसी भी आपरेशन को डेटाबेस की परिभाषा के रूप में ही परिभाषित कर देते हैं और इस ऑपरेशन ( फंक्शन ) के दो भाग होते हैं :
( 1 ) ऑपरेशन का इन्टरफेस ( सिग्नेचर ) जिसमें ऑपरेशन का Implementation या Execution जो कि परिभाषित होता है लेकिन वह interface से पृथक होता है और इसमें हम कोई परिवर्तन interface को प्रभावित किये बिना कर सकते हैं । जब कभी भी हम हमारे किसी भी एप्लीकेशन प्रोग्राम के द्वारा डेटा पर कोई आपरेशन करते है तो इन आपरेशन को सिर्फ उनके नाम व आरग्यूमेंट के द्वारा ही कॉल किया जाता है और जबकि इस बात से कोई मतलब नहीं होता है कि ऑपरेशन किस तरह से होंगे । इसे operation independence कहते है ।
3. data abstraction in hindi:-
डेटा ऐबस्ट्रेक्शन ऐसा गुण होता है जो प्रोग्राम डेटा इन्डीपेन्डेन्सी व प्रोग्राम ऑपरेशन इन्डीपेन्डेन्सी को Define हैै वास्तव में डेटा मॉडल डेटा ऐबस्ट्रेक्शन का ही एक प्रकार है । यह डेटा संग्रह तथा Execution की जानकारी को hide है और and user के लिये जरूरी नहीं है तथा सिर्फ साधारण लॉजिकल विचार दिखाता है , जैसे आब्जेक्ट ( ऐन्टिटी ) ; उसके गुण ( ऐट्रिब्यूट्स ) तथा उनकी रिलेशनशिप इत्यादि जो सभी एण्ड यूजर के लिये जरूरी होते हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें