आज हम computers in hindi मे limitations of dbms - DBMS in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
limitations of dbms (DBMS की सीमाएँ ) :-
DBMS(डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम) उपयोग करने के फायदों के बावजूद ऐसी स्थितियाँ भी हैं , जिसमें ऐसे सिस्टम में अनावश्यक लागत आती है और यह लागत traditional फाईल प्रोसेसिंग में वहन नहीं करना पड़ती है और DBMS( डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम)उपयोग करने के अतिरिक्त लागत इन कारणों से आती हैं।
2.Data refining और प्रोसेसिंग के लिये DBMS (डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम) द्वारा उपलब्ध कराई गई साधारणता के कारण ।
3. सिक्योरिटी व कांकरेंसी कंट्रोल व रिकवरी और इंटिग्रिटी फंक्शन उपलब्ध कराने का ओवरहेड अथवा अतिरिक्त खर्च ।
डाटाबेस डेवलपमेंट प्रोसेस ( Database Development process in hindi ) :-
डाटाबेस डेवलपमेंट के classic style में एक ऐसी Systematic process के रूप में लिया जाता है और हम निम्न चरणों में विभाजित करते हैं । इसमे किसी संस्थान की आवश्यकताओं की व्याख्या करना होता है । इसमे बिजनेस रूल्स की पहचान और बिजनेस परिस्थितियों एवं डाटा का विश्लेषण और इस डाटाबेस को डिजाईन करना और फंक्शनल डिपेंडेंसी को डिफाईन करना ।
डाटाबेस और इंफॉर्मेशन सिस्टम डेवलपमेंट ( Database and Information System Development ):-
डाटाबेस इंफॉर्मेशन सिस्टम का हिस्सा होता है और कोई Specific database एक या अधिक इंफॉर्मेशन सिस्टम के लिए डाटा उपलब्ध कराता है । आमतौर पर डाटाबेस डेवलपमेंट की शुरूआत एंटरप्राईज डाटा मॉडलिंग से होती है और इसमें ऑर्गेनाईजेशनल डाटाबेस का स्कोप और General content specification किए जाते हैं । एक इंटरप्राईज डाटा मॉडल में कई डाटाबेस हो सकते हैं और यह संस्थान द्वारा Mainten किए डाटाबेस के स्कोप को डिस्क्राईब करता है और इंटरप्राईज डाटा मॉडलिंग में करंट सिस्टम की समीक्षा की जाती है , सपोर्ट किए जाने वाले बिजनेस एरिया का Analysis किया जाता है । इस एब्स्ट्रेक्शन के बहुत उच्च स्तर पर आवश्यक डाटा को डिस्क्राईब किया जाता है और एक या अधिक डाटाबेस प्रोजेक्ट प्लान किए जाते हैं ।
इंफॉर्मेशन सिस्टम आर्किटेक्चर (Information System Architecture definition):-
इंफॉर्मेशन सिस्टम आर्किटेक्चर , एक योजना होती है , जो किसी संस्थान में भविष्य में Desired Information System के स्ट्रक्चर को अभिव्यक्त करता है और इंफॉर्मेशन सिस्टम प्लानिंग के दौरान सम्पूर्ण इंफॉर्मेशन सिस्टम आर्किटेक्चर विकसित करने के हिस्से के रूप में हम एक इंटरप्राईज डाटा मॉडल करेंगे ।
Example of system architecture:- जैचमैन ( 1987 ) तथा सोवा व जैचमैन ( 1992 ) के मुताबिक एक इंफॉर्मेशन सिस्टम आर्किटेक्चर कुछ प्रमुख हिस्सों से बना होता है-
1. डाटा और प्रोसेसस जो डाटा मेनिप्यूलेट करती है ।
2. नेटवर्क जो संस्थान के आसपास और संस्थान व इसके प्रमुख participants के बीच डाटा ट्रांसपोर्ट करता है और वह people , वे लोग जो प्रोसेस परफॉर्म करते हैं और जो डाटा व इंफॉर्मेशन का सोर्स व रिसीवर होते हैं ।
3. इवेंट्स व समय में वे बिंदु है , जब प्रोसेस परफॉर्म की जाती हैं और यह कारण , इवेंट्स के कारण और डाटा प्रोसेसिंग को संचालित करने वाले नियम ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें