Relational data structure in dbms in hindi:-
इसमे एक Relational, डेटा को Two dimensional table के नाम से जाना जाता है प्रत्येक रिलेशन या डेटा Named Columns का group और बहुत सी Unnamed rows को रखता है और एक Attribute या quality एक relation के column का नाम है । इसमे प्रत्येक row एक रिकॉर्ड के Identical होती है , जो Single entity के लिए Data value या Attribute रखती है और टेबल में ' STUDENT रिलेशन का एक example Indicates है।
यह रिलेशन students को define करने के लिए निम्न Attribute , Stud - Id , Name , Sub Name और Class को Include करता है और table की तीन row , तीन student के Identical हैं । यह आवश्यक है कि टेबल में show किया गया डेटा , सेम्पल डेटा है जिसका objective STUDENT रिलेशन की structure को show करना है यदि हम table के डेटा की row में एक अन्य line से जोड़ते हैं , तो भी रिलेशन STUDENT वैसा ही रहेगा तथा यदि रिलेशन STUDENT से कोई line मिटाई जाती है और तब भी वह वैसा ही रहेगा।
यदि हम टेबल में show की गई सभी lines मिटा दें तो भी रिलेशन STUDENT वैसा ही बना रहेगा । इसमे विभिन्न प्रकार से Specified , टेबल और रिलेशन STUDENT का एक Instance या structure है ।
इसमे हम किसी रिलेशन की Structure को Shorthand notation द्वारा defile कर सकते हैं , इस Shorthand notation में व रिलेशन का नाम और रिलेशन में Present Attributes के नीचे Parentheses में आता है :
STUDENT ( Stud - Id , Name , Sub - Name , Class)
1.रिलेशन कीज :-
इसमे हम किसी रिलेशन में डेटा की line को store करके व किसी line की रिलेशन से Received करने में Capable होते हैं और किसी रिलेशन में lines को store करना या Received करना उस line में store डेटा वेल्यूज पर based होता है ।
2. प्रायमरी'की ' :-
इसमे इस objective को Received करने के लिए हर रिलेशन प्रायमरी ' की ' की arrangement रखता है और एक प्रायमरी ' की ' एक ऐसा Attribute या Attributes का coincidence है और जो रिलेशन में उपस्थित प्रत्येक पंक्ति की अलग पहचान करता है । हम Attribute नाम को define करके प्रायमरी ' की ' बना सकते हैं
उदाहरण:- STUDENT रिलेशन के लिए प्रायमरी ' की ' Stud - Id है । टेबल में यह Attribute अन्डरलाईन करके अलग से Indicated गया है ।
STUDENT ( Stud - Id , Name , Sub - Name , Class )
3. कम्पोजिट ' की ' :-
इसमे एक कम्पोजिट ' की ' एक प्रकार से प्रायमरी ' की ' ही है जो एक से अधिक Attributes को शामिल करती है ।
उदाहरण : रिलेशन LIBRARY के लिए प्रायमरी ' की ' , Stud - Id और Sub - Name दो Attributes का coincidence है।
इसमे यहाँ Sub - Name Attribute , STUDNET में फॉरेन ' की ' है और यह user को किसी भी स्टूडेंट को Provide किए गए क्लास के नाम के द्वारा उस स्टूडेंट से जुड़ने की Permission Provide करती है ।
जैसे : STUDENT ( Stud - Id , Name , Sub - Name , Class )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें