ms powerpoint slide show tab in hindi

आज हम computers in hindi मे ms powerpoint slide show tab in hindi - ms access in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Introduction of ms powerpoint slide show tab in hindi:-

ms powerpoint slide show tab में Text के लिए पहले से बने हुए Slide के ले - आउट होते हैं । इसकी सहायता से इच्छित लेआउट का चुनाव करके slides के Text आसानी से जोड़ सकते हैं । इसके अलावा Slide के Place Holder के बाहर Text Box प्रविष्ट करके भी उसमें Text जोड़ सकते हैं । 

स्लाइड्स में Text जोड़ना ( Adding Text to Slides ) :-

जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है कि Text Slide जोड़ कर भी अपनी Presentation में Text Type कर सकते हैं तथा इसके अलावा Text Box का प्रयोग करके भी Text को Type कर सकते हैं । Text Slide का प्रयोग कर Text type करने के लिए निम्न point का पालन करना पड़ता है 
1 Insert Menu से New Slide पर click करेंगे या Keyboard से Ctrl + M दबाएँ । इसके बाद अगले पृष्ठ पर दिये गये चित्रानुसार डायलॉग बॉक्स प्रकट होगा । 
2. उस slide को शामिल करें जिसमें Text Place holder शामिल है । 
3. Place holder के अन्दर click करते हैं तथा इसमें Type करना शुरू करते हैं । 
4. Typing समाप्त करने के बाद Place holder के बाहर click करते हैं ।
Text Box का प्रयोग कर Text जोड़ना :-
1. Drawing Tool Bar से Text Box को click करते हैं । 
2 . जहाँ पर टैक्स्ट बॉक्स प्रविष्ट करना है वहाँ पर click करें तथा आवश्यकतानुसार इसे type करते है । 
3. इसमें Texttype करना शुरू करें तथा समाप्त करने के बाद Text Box के बाहर कहीं पर भी click करते हैं । 

स्लाइड्स में Text को सम्पादित करना ( Editing Text on a Slide ):-

जब भी आवश्यकता पड़े उसके अनुसार slide में Text जोड़ सकते हैं , मिटा सकते हैं या किसी प्रकार का उसमें बदलाव या परिवर्तन कर सकते हैं । इस प्रक्रिया के लिए निम्न दो पदों का पालन करते हैं 
1. उस slide का चयन करें जिसके Text को सम्पादित करना चाहते हैं ।
2. टैक्स्ट के स्थान पर click करें और आवश्यकतानुसार सम्पादन करें । 

Text की कॉपी करना ( Copying the Text ) :-

Text को कॉपी करने के लिए कई process को अपनाएँ 
1. सबसे पहले उस slide का चयन करें जिसमें से कॉपी करना है । 
2. उसके बाद Edit Menu से Copy Option को select करें , या Standard Tool Bar में copy पर क्लिक करें या फिर Keyboard पर Ctrl + C एक साथ दबाएँ । 
3 . अब उस slide का चयन करें जहाँ आप कॉपी करना चाहते हैं एवं इच्छित जगह पर क्लिक करें । 
4. उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं के बाद Edit Menu से Paste का चयन करें या Standard Tool Bar से Paste पर click करें या की - बोर्ड से Ctrl + V दबाएँ ।

Text को मूव करना ( Moving the Text ):-
1. सबसे पहले स्लाइड का चयन करें और Text को चुने जिसको मूव करना चाहते हैं । 
2. उसके बाद Edit Menu में से cut चुनें या Standard Tool Bar से cut को क्लिक करें या फिर keyboard से Ctrl + X की दबाएँ । 
3. उस slide का चयन करे जिसमें आप मूव करना चाहते हैं एवं वहाँ पर Place holder के अन्दर click करें । 
4. उसके बाद Edit Menu में Paste चुनें या Standard Tool Bar से Paste को click करें या Keyboard से Ctrl + V बटन दबाएँ । 

Text को मिटाना ( Deleting the Text ) :-

1. Slide को select करें । उसके बाद Text को select करें जिसे आप Delete करना चाहते हैं । 
2. उसके बाद Delete बटन को दबायें ।

Text का Font एवं आकार बदलना ( Changing the Font and Size of the Text ) :-

1. सबसे पहले slide तथा Text का चुनाव करें । 
2. Forme1 Menu से Font को click करें , उसके बाद अगले पृष्ठ पर दिये गये चित्रानुसार Dialog Box स्क्रीन पर प्रकट होगा । 
3. Text का font बदलने के लिए font के Text Box में Font का नाम Type करें अथवा फॉन्ट सूची से इच्छित फॉन्ट का चुनाव करें । 
4. Text का आकार बदलने के लिए size के बॉक्स में आकार type करें या फिर size के लिस्ट बॉक्स में से चयन करें ।

टिप्पणियाँ