computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "Y"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary "Y"

Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "Y" :-

• Yahoo :-

वेब डायरेक्टरी के सर्च संबंधी कार्य के लिए www प्रथम पेज याहू में 40,000 संकलित संदर्भों में से विषय के हिसाब से खोजबीन करने की सुविधा होती है । इसमें स्वयं परिभाषित की बोडों की सहायता से काम करने की सुविधा शामिल है । आप याहू को इंटरनेट पर http://www.yahoo.com से एक्सेस कर सकते हैं । 

• Yagiantenna:-

 यह एन्टीना PAL सिगनल को प्राप्त करता है । 

• Yanki Doodle :-

यह एक वायरस का नाम है ।

• Y - axis:-

 ग्राफ का एक अक्ष Ymodem मोडेम का एक स्तरीय प्रकार। 

• Y - network :-

स्टार नेटवर्क जिसकी तीन शाखाएं हैं । 

• Yoke:-

 CRT का एक भाग जो किरणों को पैदा करता है । 

• Y - Punch:-

 पंच की 12 वीं पंक्ति 

• Y - Signal :-

एक रंग का टीवी सिगनल जिसे Y - Signal कहते हैं ।

• Yoke :-

CRT का वह भाग जो किरणों को पैदा करता है ।

टिप्पणियाँ