computer question in hindi

 आज हम computer course in hindi मे हम most important computer question in hindi, computer gk in hindi (कंप्यूटर जीके) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer question in hindi -17 (कंप्यूटर जीके):-

241. एक HDMI टाइप A कनेक्टर में कितने पिन होते है ?

( a ) 18
( b ) 19 
( c ) 25 
( d ) 20 
( b ) 

242. कम्प्यूटर बाइनरी अंकों पर प्रक्रिया करते हैं जिसमें समावेश है ? 

( a ) 1 और 2 
( b ) 2 और 4 
( c ) 0 और 1 
( d ) 1 और 3 
( c )

243. कम्प्यूटर में डाटा स्टोर करने तथा गणना नम्बर सिस्टम का प्रयोग होता है ?

( a ) दशमलव 
( b ) ऑक्टल 
( c ) बाइनरी 
( d ) हेक्सा डेसिमल 
( d ) 

244. 8 बिट से सबसे बड़ी कौन - सी संख्या बन सकती है ?

( a ) 256 
( b ) 128 
( c ) 1000 
( d ) 255 
( d ) 

245. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है? 

( a ) 2 
( b ) 4 
( c ) 8
( d ) 10 
( a ) 

246. निम्न में से कौन सा नंबर बाइनरी संख्या नहीं है ? 

( a ) 1010 
( b ) 1002 
( c ) 0000 
( d ) 1111 
( b ) 

247. दशमलव संख्या 25 का द्विआधारी ( बाइनरी ) निरूपण है ? 

( a ) 10111
( b ) 11001  
( c ) 11111 
( d ) 11100 
( b ) 

248. उस विकल्प का चयन करें जो 1001 , 10011 , 101 , 110 के सही दशमलव समकक्ष परिणाम देता है ?

( a ) 9 , 19 , 4 , 3 
( b ) 10 , 19 , 5 , 6 
( c ) 9 , 18 , 5 , 6 
( d ) 9 , 19 , 5 , 6 
( d ) 

249. बाइनरी ( द्विआधारी ) प्रणाली में 11 + 1 = _ ? 

( a ) 12 
( b ) 111 
( c ) 110 
( d ) 100 
( d )

250. 1 + 1 का द्विधारी योग ( Binary addition ) होगा? 

( a ) 0 
( b ) 0 तथा कैरी 1 
( c ) 0 तथा कोई कैरी नहीं 
( d ) 1
( b ) 

251. 99.25 का बाइनरी प्रदर्शित करता है ? 

( a ) ( 1100011.10 ) 2 
( b ) ( 1100011.01 ) 2 
( c ) ( 1101011.10 ) 2 
( d ) ( 1000011.11 ) 2
( b ) 

252. 101110 को दशमलव संकेतक में परिवर्तित करें ?

( a ) 44 
( b ) 56 
( c ) 72 
( d ) 46 
( d )

253. बाइनरी संख्या ( 101010.011 ) , का दशमलव प्रतिनिधित्व है ? 

( a ) 42.25 
( b ) 24.25 
( c ) 24.375 
( d ) 42.375 
( d ) 

254. द्विचर संख्या ( 11001100 ) , का 2's पूरक है? 

( a ) ( 00110100 ) 2 
( b ) ( 00110011 ) 2 
( c ) ( 00110000 ) 2
( d ) ( 11110100 ) 2 
( a )

255. ऑक्टल सिस्टम में .......... 

( a ) किसी नंबर को निरूपित करने के लिए बाइनरी सिस्टम से कम डिजिटों की जरूरत होती है 
( b ) किसी नंबर को निरूपित करने के लिए डेसीमल सिस्टम के समान डिजिटों की जरूरत होती है । 
( c ) किसी नंबर को निरूपित करने के लिए बाइनरी सिस्टम से ज्यादा डिजिटों की जरूरत होती है । 
( d ) किसी नंबर को निरूपित करने के लिए बाइनरी सिस्टम के समान डिजिटों की जरूरत होती है ।
( d ) 

टिप्पणियाँ